40₹ के इस Penny Stock में लगातार तेजी, रेलवे से मिले 4 बड़े ऑर्डर, बन सकता है अगला RVNL

आज की इस वेबस्टोरी में हम एक ऐसे शेयर के बारे में बात करने वाले है जो अभी 40 रूपये के भाव पर चल रहा है और इस कम्पनी को  रेलवे सेक्टर से बड़े बड़े ऑर्डर मिल रहे है|

जिस कम्पनी के शेयर के बारे में  हम बात करने वाले है यह कम्पनी एलइडी वीडियो डिस्प्ले हाई एंड इलेक्ट्रॉनिक टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट बनाने का कार्य करती है और इनके डिजाईन और डवलप का कार्य करती है|

यह कम्पनी वर्ष 1988 से अपने बिज़नेस को चला रही है और इसका मार्केट कैप 898 करोड रुपए का है|

स्टॉक मार्केट से सम्बन्धित ऐसे ही ख़बरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें -

इस कंपनी के पास 32 करोड़ से ज्यादा के असेट्स, 18 करोड़ से ज्यादा के रिजर्व  और 21 करोड़ के आसपास की लायबिलिटी है|

कम्पनी अपने तिमाही नतीजे काफी अच्छे प्रस्तुत कर रही है और इसकी सेल्स भी काफी बढ़ रही है|

कम्पनी के ऊपर कर्ज ना के बराबर है और इसको कम्पनी लगातार कम करने का प्रयास कर रही है| इसके अलावा कम्पनी की प्रमोटर्स होल्डिंग 74% है|

इस कंपनी का नाम है - MIC Electronics Ltd. कुल मिलाकर यह कम्पनी अपने सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है|

डिस्क्लेमर: शेयर मार्केट में निवेश करना या ना करना आपके ऊपर निर्भर है| किसी भी सलाह के लिए सेबी अधिकृत सलाहकार से संपर्क करे|

स्टॉक मार्केट से जुड़ी ऐसी ख़बरें जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें - 

शेयर मार्केट से सम्बंधित ऐसी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें -