बैंक मित्र क्या है और बैंक मित्र कैसे बने
बैंक मित्र क्या है?
बैंक मित्र एक बैंक का छोटा रूप होता है जहाँ पर आप बैंक सम्बन्धी मुख्य सेवायें प्रदान कर सकते है.
बैंक मित्र बनने के लिए योग्यता
बैंक मित्र के लिए आपको 10 वीं कक्षा पास होनी चाहिए, कंप्यूटर का ज्ञान और दुकान भी होनी चाहिए.
बैंक मित्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. आधार और पैन कार्ड
2. मार्कशीट
3. पुलिस वेरिफिकेशन
4. IIBF सर्टिफिकेट
5. बैंक पासबुक
बैंक मित्र आवेदन प्रक्रिया
बैंक मित्र का आवेदन करने के लिए आप बैंक से संपर्क कर सकते है या ऐसी कई कंपनी है जहां से आप आवेदन कर सकते है.
बैंक मित्र से कमाई
बैंक मित्र में आपको हर कार्य का एक कमीशन दिया जाता है. इसमें आप महीने के कम से कम 30000 रूपये कमा सकते है.
बैंक मित्र में लागत
अगर आप बैंक मित्र शुरू करते है तो आपकी ज्यादा से ज्यादा 50000 रूपये लागत आएगी.
बैंक मित्र देने वाली मुख्य कंपनियां
1. समर इन्फो टेक
2. पे पॉइंट इण्डिया
3. माई ऑक्सीजन
मुख्य बात
अगर आपके पास कॉमन सर्विस सेण्टर है तो आप आसानी से इसके माध्यम से बैंक मित्र के लिए आवेदन कर सकते है.
अगर आप कॉमन सर्विस सेण्टर के बारे में अधिक जानना चाहते है तो निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे
Learn more