जब आप पहली बार म्यूचुअल फंड SIP का प्लान बनाते हैं, आपके मन में सैकड़ों तरह के सवाल होते हैं, यह सभी म्यूचुअल फंड निवेशक के साथ हुआ है, जब वे पहली बार निवेश करते हैं।
सच कहूं तो सभी चीजें अनुभव से आती है, आप किसी की बातों को सुनकर, आर्टिकल पढ़कर या वीडियों देखकर 100% सहीं चीजों का चुनाव नहीं कर सकते, इसके लिए आपको समय देना होगा, रिसर्च करना होगा, अनुभव लेना होगा।
यह समझना जरुरी है की किसी भी चीज की दो पहलु होते हैं, कोई अच्छा है तो वह केवल अच्छा नहीं हो सकता, उसमे भी कुछ बुराइयाँ है, म्यूचुअल फंड निवेश बेहतर है, सहीं है, अच्छा है, परन्तु ऐसा नहीं है की इसके निगेटिव पक्ष है ही नहीं।
हाँ, म्यूचुअल फंड में इसके चांस बहुत कम है और थोड़ा समझदारी के साथ निवेश से यह औरों की तुलना में तो कहिं बेहतर है जैसे – बैंक फिक्स डिपॉजिट, पोस्ट आफिस स्कीम, लघु बचत योजनाए आदि।
म्यूचुअल फंड एसआईपी बहुत आसान है, आपको बस एक बार KYC करना होता है फिर आप जिस फंड का चुनाव करते है, प्रत्येक महीने ऑटोमेटिक आपके बैंक खाते से पैसे कट जाते हैं।
म्यूचुअल फंड के बारे में फ्री में सीखने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
फंड का चुनाव भी अभी के समय में आसान है, आप किसी भी फंड का पिछला रिकार्ड, बीते सालों में रिटर्न, परफॉर्मेंस, फंड मैनेजर, फंड द्वारा निवेश की जाने वाली कम्पनियाँ आदि के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।
तिथि नहीं है, आप जिस दिन चाहे निवेश शुरू कर सकतें हैं, उचित यही होगा की जिस आपके खाते में पैसे हों उस दिन म्यूचुअल फंड SIP शुरू करें।
म्यूचुअल फंड निवेश जितना जल्दी शुरू किया जाये उतना बेहतर है, और बिना किसी रूकावट के प्रत्येक महीना निवेश करना, यह आवश्यक है।
अधिक जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें -