Upwards App से पर्सनल लोन कैसे ले | Upwards Personal Loan in Hindi

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Upwards Personal Loan in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोन एप आ रहे है जिसकी मदद से आप लोन ले सकते है| इनमे से कुछ एप फेक होते है और कुछ एप सिक्योर होते है| इन एप की मदद से आप घर बैठे आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है|

आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक लोन एप के बारे में बताने वाले है जो 100 प्रतिशत सुरक्षित है और आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा रजिस्टर्ड है और सुरक्षित है| इस एप का नाम है – Upwards एप |

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी एप के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है| आज हम जानेंगे कि Upwards एप क्या है, Upwards एप से पर्सनल लोन कैसे ले, Upwards एप से कितना लोन मिलता है, Upwards एप की ब्याज दर और Upwards एप से लोन लेने की प्रक्रिया आदि|

अगर आप इन सब के बारे में विस्तार से जानना चाहते है और इस एप से लोन लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें|

Upwards Personal Loan in Hindi

Upwards Personal Loan in Hindi

मुख्य बिंदुविवरण
एप का नामUpwards
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
एप फाउंडर का नामअभिषेक सोनी
एप से मिलने वाले लोन की राशि20 हजार से लेकर 3 लाख रूपये तक का लोन
लोन की ब्याजदर18 से 32 प्रतिशत वार्षिक ब्याजदर
प्ले स्टोर रेटिंग3.9⭐
कुल डाउनलोडस1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोडस
एप डाउनलोड लिंकक्लिक करें

Upwards एप क्या है (What is Upwards App in Hindi)

Upwards लोन एप एक ऐसा एप है जिसके माध्यम से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है| Upwards एप की मदद से एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति, नौकरीपेशा, हाउसवाइफ और एक छोटा दुकानदार आसानी से लोन प्राप्त कर सकता है|

Upwards एप को आप एंड्राइड और एप्पल दोनों डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते है| यह एप 22 मार्च 2017 को Upwards Capital Private Limited कंपनी के माध्यम से लॉन्च किया गया था| यह एप आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा रजिस्टर्ड है जिस कारण यह 100 प्रतिशत सुरक्षित एप है|

इस एप के फाउंडर अभिषेक सोनी है और इस एप का मुख्य ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में है| अगर हम इस एप की बात करें तो इस एप ने अभी तक 250 करोड़ से भी ज्यादा रुपयों का लोन प्रदान किया है|

चलिए अब हम इस एप की विशेषताओं और फायदों के बारे में जानते है जिस से हमें यह लोन लेना चाहिए|

Upwards एप पर्सनल लोन की विशेषताएं और फायदे

इस एप की मुख्य विशेषताएं और फायदे निम्नलिखित है –

Upwards App
  • अगर आप इस एप के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते है तो आपको यहाँ से आसानी से लोन मिल जाता है|
  • इस एप से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की सिक्यूरिटी या गारंटी नही देनी होती है|
  • आप इस एप के माध्यम से घर बैठे कम से कम दस्तावेज में लोन के लिए आवेदन कर सकते है और लोन प्राप्त कर सकते है|
  • इस एप से लोन लेने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है| 
  • इस एप से लोन लेने पर आपको कम ब्याज देना होता है|
  • अगर आप अपने लोन को चूका देते है तो आप अधिक राशी का लोन भी प्राप्त कर सकते है|
  • इस एप का कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है|

Upwards एप से मिलने वाले लोन की राशि (Loan Amount in Upwards App)

अगर आप किसी भी एप से लोन लेते है तो उस एप से मिलने वाले लोन की राशि आपके सिबिल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री और आय पर निर्भर करती है| Upwards एप के माध्यम से आप 20 हजार रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक का लोन आसानी से ले सकते है|

यह लोन आपको कम से कम 6 माह और अधिकतम 2 वर्ष के लिए मिलता है| लोन की समयावधि आपकी आय, सिबिल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करती है|

Upwards पर्सनल लोन की ब्याज दर और अन्य चार्ज (Upwards Personal Loan Interest Rate & Other Charges)

अगर आप Upwards एप के माध्यम से पर्सनल लोन लेते है तो आपको 18 प्रतिशत से लेकर 32 प्रतिशत वार्षिक तक का ब्याज देना होगा| लोन की ब्याज दर आपकी लोन राशी और आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करेगी| 

ब्याज दर के अलावा आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है जो लोन राशी का 2 से 4 प्रतिशत है| इसके अलावा अगर आप अपने लोन का भुगतान समय पर नही कर पाते है तो आपको लेट फीस या पेनल्टी भी देनी होगी जो आपकी लोन राशी पर निर्भर करती है| इन सब चार्ज पर आपको 18 प्रतिशत जीएसटी भी देनी होती है|

Upwards एप से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता (Eligibility for Upwards Personal Loan)

अगर आप Upwards एप के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए|
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 650 या इस से अधिक होना चाहिए|
  • आवेदक की मासिक आय 20000 रूपये या इस से अधिक होनी चाहिए|
  • पर्सनल लोन का आवेदन करने के लिए आपको नौकरीपेशा या सेल्फ एम्प्लोयड होना आवश्यक है|
  • अगर आप अधिक राशी का लोन लेना चाहते है तो आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए|
  • आपके पास एक स्मार्टफोन और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए|

Upwards एप से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for Upwards Personal Loan)

अगर आप Upwards एप के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • 6 माह की बैंक स्टेटमेंट
  • नौकरीपेशा व्यक्ति की दशा में 6 माह की सैलरी स्लिप
  • एड्रेस से सम्बंधित दस्तावेज
  • ऑनलाइन सेल्फी
  • आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए|

Upwards एप से लोन कैसे ले (Upwards App se Loan Kaise Le)

अगर आप Upwards एप के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से Upwards एप को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा या आप नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर सकते है|
  • इसके बाद आपको एप को ओपन करके जीमेल या फेसबुक अकाउंट के माध्यम से साइन अप करना होगा|
  • उसके बाद एप आपके स्मार्टफोन की कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको allow कर देना है|
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा और Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको अपनी kyc करनी होगी जिसके लिए आपको निम्नलिखित जानकारी देनी होगी –
    • नाम
    • जन्मतिथि
    • जेंडर
    • मोबाइल नंबर
    • एड्रेस
    • मासिक कमाई
    • सैलरी मोड
    • नौकरीपेशा है तो कंपनी की डिटेल्स
    • आपका प्रोफेशन
    • कार्य का अनुभव
    • KYC करने  के लिए पैन नंबर
    • लोन लेने का कारण
    • इस पते पर आप कितने साल से रह रहे हो
    • आप किराये पर रहते हैं या खुद का घर है
  • अगर आप यह सारी इनफार्मेशन फिल कर देते है तो यह एप आपकी योग्यता और सिबिल स्कोर को चेक करके बता देता है कि आपको कितना लोन मिल सकता है|
  • अगर आपको लोन ऑफर मिल जाता है और आप उसे एक्सेप्ट कर लेते है तो उसके बाद आपको अपनी सेल्फी सबमिट कर देनी है|
  • इसके बाद आपको अपने KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट और सिग्न अपलोड करना होगा|
  • ये सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपकी KYC पूरी हो जाएगी|
  • इन सब के बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है| इसके बाद यह एप आपकी पूरी जानकारी चेक करता है और अगर आप लोन के योग्य पायें जाते है तो 24 से 48 घंटे के अन्दर लोन राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाती है|

इस तरह से आप पूरी प्रक्रिया को फॉलो करके Upwards एप के माध्यम से पर्सनल लोन ले सकते है और आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है|

Upwards एप से लोन लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें 

अगर आप Upwards एप के माध्यम से लोन ले रहे है तो आपको निम्नलिखित कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए –

  • अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो ही आप इस एप के माध्यम से लोन ले सकते है|
  • अगर आप अपने लोन का समय पर भुगतान नही कर पाते है तो आपको इसके लिए लेट फीस या पेनल्टी देनी होगी|
  • लोन का समय पर भुगतान ना कर पाने पर आपका सिबिल स्कोर कम हो जाता है जिस से आपको आगे लोन मिलने पर परेशानी आएगी|
  • लोन लेते वक़्त आप अपनी फोन की परमिशन देते है जिसका उपयोग वे लोन की रिकवरी के समय करते है|
  • अगर आप लोन का समय पर भुगतान करते है तो आपको यहाँ से अधिक राशी का लोन मिल जाता है और आपका सिबिल स्कोर भी मजबूत होता है|
  • शुरू में आपको कम राशि का ही लोन मिलता है| जैसे जैसे आप लोन चुकाते जाते है वैसे वैसे आपको अधिक अधिक लोन राशी मिलती है|
  • यह एप भारत के चुनिन्दा शहरों में ही लोन की सुविधा देता है|

Upwards एप कस्टमर केयर नंबर (Upwards App Customer Care Number)

अगर आपको Upwards एप से लोन मिलने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है या आप लोन के बारे में कुछ पूछ्तात करना चाहते है तो आप निम्न माध्यम से संपर्क कर सकते है-

रजिस्टर्ड ऑफिस एड्रेस501-A Pinnacle Corporate Park, BKC Bandra (East), Vill Kole Kalyan,Near Trade Centre Mumbai – 400051
व्हाट्सएप नंबर7039102888
ई-मेल आईडी[email protected]

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

  1. Upwards एप से कितना लोन मिलता है?

    Upwards एप के माध्यम से आप 20 हजार रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है|

  2. Upwards एप के लोन का भुगतान ना करने पर क्या होगा?

    अगर आप Upwards एप के माध्यम से लोन लेते है और उसका समय पर भुगतान नही कर पाते है तो इस से आपका सिबिल स्कोर खराब हो जायेगा और आपको आगे लोन मिलने में भी परेशानी आएगी|

  3. Upwards एप से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होता है?

    Upwards एप से पर्सनल लोन लेने पर आपको 18 प्रतिशत से लेकर 32 प्रतिशत वार्षिक तक का ब्याज देना होगा|

  4. क्या Upwards एप सुरक्षित है?

    यह एप आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा रजिस्टर्ड है जिस कारण यह 100 प्रतिशत सुरक्षित एप है|

  5. Upwards एप के फाउंडर कौन है?

    Upwards एप के फाउंडर का नाम अभिषेक सोनी है|

यह भी पढ़ें :-

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने यह जाना कि कैसे आप Upwards एप (Upwards Personal Loan in Hindi) की मदद से आसानी से लोन ले सकते है? अगर आपको इमरजेंसी में पैसे की जरुरत है और आपको कहीं से भी पैसा उधार नही मिल रहा है तो आप इस एप की मदद से आसानी से लोन ले सकते है|

अगर आपको इस एप से लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है या आप कुछ पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है| हम आपके कमेंट का जवाब देने की हरसंभव कोशिश करेंगे |

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करे और ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर बार बार विजिट करते रहें|

आप को यह पोस्ट कैसी लगी?
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नमस्कार! मेरा नाम कालूराम पिंगोरिया है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ. मेरे इस ब्लॉग का यही उद्देश्य है कि मैं आपको ऑनलाइन मनी मेकिंग, लोन और बिज़नेस आईडिया के नए नए तरीको से आपको अवगत करवाता रहूँ |

Leave a Comment

error: Content is protected !!