दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हमें हमेशा ही पैसों की आवश्यकता पड़ती रहती है। मगर कई बार हमें तत्काल तौर पर ज्यादा पैसे की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में हम समझ नहीं पाते कि किससे सहायता लें। अगर हम बैंक से लोन लेने के बारें में विचार करें, तो इसके लिए हमे एक लम्बी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। इसी के साथ ही काफी टाइम भी खराब होता है। जबकि पैसे की ज़रूरत तत्काल रूप से होती है।
ऐसे में इंस्टेंट लोन एप हमारे लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। जो कुछ ही मिनटों में हमारी परेशानी को हल कर सकता है। ऐसे गंभीर समय में आप स्टैशफिन एप की सहायता ले सकते हैं।
स्टैशफिन एप एक डिजिटल लोन प्रदान करनें वाली कम्पनी है, जो ग्राहकों को उनकी अलग-अलग इमरजेंसी कैश जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन देता है।
स्टैशफिन एप क्या है? इसके बारें में आपको पूरी जानकारी देने के साथ-साथ आपको स्टैशफिन एप से लोन कैसे लेना है एवं स्टैशफिन से लोन लेने के लिए क्या नियम व शर्ते हैं हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

Stashfin App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
एप का नाम | Stashfin – Personal Loan App |
लोन का प्रकार | इंस्टेंट पर्सनल लोन |
एप से मिलने वाली लोन राशि | 1000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन |
ब्याज दर | 9.99% से 35.99% वार्षिक ब्याज दर |
प्ले स्टोर रेटिंग | 4.2⭐ |
कुल डाउनलोड्स | 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स |
डाउनलोड लिंक | Stashfin App Download |
स्टैशफिन एप क्या है? (Stashfin App Kya Hai)
स्टैशफिन एप एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है जो कि लोन से जुड़ी सर्विस प्रदान करता है। स्टैशफिन आपको 11.99% प्रति वर्ष की इंटरेस्ट रेट पर 36 महीने तक की रीपेमेंट टर्म के साथ 1,000 रुपये से लेकर के 5 लाख रुपये तक का लोन देता है। हालाँकि लोन चुकाने की अवधि आप अपनी सुविधा के मुताबिक चुन सकते हैं। स्टैशफिन भारत की सबसे तेज़, सरल, सुरक्षित एवं स्मार्ट क्रेडिट लाइन एवं पर्सनल लोन ऐप है।
जानकारी के लिए बता दें स्टैशफिन अकारा कैपिटल एडवाइजर्स के द्वारा संचालित किया जाता है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ विधिवत पंजीकृत एक एनबीएफसी है। अपनी तेज़ और सरल आवेदन प्रक्रिया के साथ स्टैशफिन आपको कम इंटरेस्ट रेट्स पर 5,00,000 रुपये तक का लोन बड़ी सरलता से दे देता है।
स्टैशफिन (Stashfin) एप के माध्यम से आपको कई प्रकार के लोन मिल सकते हैं। जिसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया एवं डाक्यूमेंट्स अलग-अलग हो सकते हैं। इस कंपनी ने कई विशिष्ट बैंकों के साथ पार्टनरशिप भी कर रखी है जो इस तरह हैं जैसे, DCB बैंक, DMI फाइनेंस, विसु लीजिंग & फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, SBM बैंक, Kisetsu Saison Finance (India) Private Limited आदि।
आपको बता दें यह एप्लीकेशन 17 अक्टूबर 2017 को लॉन्च की गई थी। स्टैशफिन (Stashfin) एप भारत के 20 से भी अधिक शहरों में अपनी सर्विस देती है। इस ऐप के ज़रिये क्रेडिट कार्ड एवं पर्सनल लोन को काफी कम इंटरेस्ट रेट पर 5,00,000 रूपये से भी ज्यादा की धनराशि का लोन लिया जा सकता हैं। भारत में इसके 25,000 से भी अधिक संतुष्ट ग्राहक मौजूद है। यह सभी को अपनी ज़रूरतों के लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट लाइन चुनने का विकल्प देता है एवं स्मॉल लोन के तौर पर 1,000 रूपये से 10,000 रूपये तक लोन राशि का लाभ उठा सकते हैं।
स्टैशफिन एप की विशेषताएं और लाभ (Features of Stashfin App)
लोन अमाउंट – स्टैशफिन (Stashfin) एप से आप 1000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह इंस्टेंट लोन किसी व्यक्ति की ज़रूरतों पूरा कर सकता है।
मिनिमम डॉक्यूमेंट – इस पर्सनल लोन का फायदा उठाने के लिए आपको कागजी कार्यवाही काफी कम करनी होगी। आप इसे अपनी सुविधा के मुताबिक ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।
लोन रीपेमेंट ऑप्शंस – स्टैशफिन एप से लिए गए पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 36 महीने तक की फ्लेक्सिबल पीरियड प्रदान की जाती है।
स्टैशफिन एप पर्सनल लोन कितने प्रकार का होता है? (Types of Stashfin Loan App)
मैरिज लोन – मैरिज लोन आपको किसी भी तरह के खर्च का पेमेंट करने की अनुमति प्रदान करता है, जिसमें इनविटेशन कार्ड, डेकोरेशन, वेन्यू, मेहमानों के लिए रहने की जगह आदि शामिल हैं। इसमें आप 5 लाख रुपये तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
शॉपिंग लोन – इसमें आपको शॉपिंग के लिए पर्सनल लोन प्रदान किया जाता है। इसकी सहायता से आप अपना मनपसंद गैजेट या ड्रेस खरीद सकते हैं एवं बाद में आसान किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। इसमें भी आपको 5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।
होम रेनोवेशन लोन – यह लोन आपके घर की पुरानी दीवारों को पेंट करने, मॉड्यूलर किचन बनाने एवं काफी कुछ करने में आपकी मदद कर सकता है। इसके तहत आप पांच लाख रूपये तक लोन प्राप्त कर सकते है।
स्मार्टफोन लोन – इस स्कीम में आपको अपना मनपसंद मोबाइल फोन खरीदने के लिए लोन प्रदान किया जाता है। जिसे आप बाद में साराल किश्तों में चुका सकते हैं।
लैपटॉप या कंप्यूटर लोन – इस तरह के लोन से आप सरलता से अपना मनपसंद कंप्यूटर या फिर लैपटॉप खरीद सकते हैं एवं अपनी क्षमता के अनुसार आप इसकी पेमेंट कर सकते हैं।
ट्रेवल लोन – इस स्कीम के तहत आपको 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकें एवं बाद में सरल ईएमआई में पेमेंट कर सकें। चाहे आप अकेले यात्रा कर रहे हों या दोस्तों या फिर परिवार के साथ।
कंस्यूमर ड्यूरेबल लोन – यह लोन ग्राहकों को घरेलू सामान खरीदने जैसे कि एलईडी टीवी, एयर कंडीशनर, फर्नीचर, वाशिंग मशीन आदि के लिए दिया जाता है।
डेब्ट कंसोलिडेशन लोन – यह स्कीम आपके अलग-अलग लोन एवं क्रेडिट कार्ड बिलों को एक लोन में कन्वर्ट कर देती है एवं सिर्फ एक ईएमआई का भुगतान करती है। इससे आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि वापस करना सरल हो जाता है एवं इंटरेस्ट रेट भी घाट जाता है।
सेल्फ एम्प्लॉयमेंट हेतु पर्सनल लोन – अपने बिज़नेस को बढ़ाने या एक नया बिज़नेस शुरू करने या घर पर फाइनेंसियल इमरजेंसी होने पर स्टैशफिन पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर अपनी ज़रूरतों की पूर्ति कर सकते है।
स्टैशफिन एप लोन के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility For Stashfin Loan App)
अगर आप स्टैशफिन एप से तत्काल पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करने की आवश्यकता है जो कि इस तरह हैं।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी ज़रूरी है।
- आपको एक भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
- आपको सेल्फ एम्पलॉयड या सेलरीड व्यक्ति होना चाहिए।
- आपकी महीने की इनकम कम से कम 15,000 रुपये होनी चाहिए।
- आपका क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए।
स्टैशफिन एप से पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for Stashfin Loan App)
स्टैशफिन एप के माध्यम से लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ ज़रूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं। जो कि कुछ इस तरह हैं।
1. वेतनभोगी के लिए
- आइडेंटिटी प्रूफ के लिए : मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।
- एड्रेस अर्थात निवास का प्रूफ के लिए : रेंट एग्रीमेंट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल आदि।
- बैंक अकाउंट चेक : आपके सैलरी बैंक अकाउंट से चेक की एक फोटोकॉपी।
- बैंक स्टेटमेंट : 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
- सैलरी स्लिप : पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप।
2. सेल्फ एम्प्लॉयड के लिए
- ऑफिस एड्रेस प्रूफ।
- इनकम टैक्स रिटर्न।
- जीएसटी रिटर्न।
- बिज़नेस के स्वामित्व का प्रमाण।
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
- प्रूफ ऑफ़ बिज़नेस कॉन्टिनुइटी।
स्टैशफिन एप से पर्सनल लोन कैसे ले (Stashfin App Se Loan Kaise Le)
स्टैशफिन एप से लोन आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। मगर ऑफलाइन अप्लाई करने की सर्विस भारत के केवल कुछ ही शहरों में मौजूद है। यदि आप इन शहरों में से कहीं रहते हैं तो आप ऑफलाइन इसकी ब्रांच में जाकर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। जैसे कि दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ़, हैदराबाद, बैंगलोर, इंदौर, मुंबई, पुणे, चेन्नई, भोपाल, लखनऊ, आगरा, देहरादून, कानपुर, नागपुर, मदुरै, औरंगाबाद, सेलम, राजकोट, कुर्नूल, कृष्णा-आंध्र-प्रदेश, वेल्लोर, वारंगल अनंतपुर, पटना, करीमनगर, लुधियाना आदि।

आइए जानते हैं कि आप किस तरह से स्टैशफिन एप से आप लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले लोन के लिए आवेदन करना होगा।
- स्टेप 1 – सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से स्टैशफिन एप को इंस्टॉल करना है या आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते है|
- स्टेप 2 – इसके बाद अब आपको Permissions को अलाउ कर लेना है।
- स्टेप 3 – इसके बाद आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट करना है।
- स्टेप 4 – अब अपने मोबाइल नंबर, फेसबुक आईडी या जीमेल की सहायता से रजिस्टर कर लेना है।
- स्टेप 5 – अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपको एक OTP प्राप्त होगा, आपको इसे सबमिट करना है।
- स्टेप 6 – अब अपनी बेसिक इंफॉर्मेशन को फिल करें जैसे फुल नाम, पैन कार्ड नंबर, ईमेल आईडी, डेट ऑफ़ बर्थ आदि।
- स्टेप 7 – अपने एड्रेस प्रूफ से जुड़ी जानकारी को फिल करें।
- स्टेप 8 – इसके बाद आपको अपनी एलिजिबिलिटी का पता लग जायेगा कि आप कितने अमाउंट तक लोन अप्लाई कर सकते हैं।
- स्टेप 9 – अब आप को अपनी पर्सनल एवं प्रोफेशनल इंफॉर्मेशन को फिल करना है जैसे ईमेल, कंपनी नाम, आदि।
- स्टेप 10 – इसके बाद आपको अपनी बैंकिंग डिटेल को फिल करना होता है।
- स्टेप 11 – अपने किसी रिश्तेदार की रेफेरेंस डिटेल्स को फिल करें जैसे भाई, बहन, माता-पिता।
- स्टेप 12 – अब आपको लोन अमाउंट की डिटेल को फिल करना है। ध्यान रहे कि आपको कम लोन की धनराशि भरनी है जिससे कि आपको जल्दी अप्रूवल मिल सके।
- स्टेप 13 – इसके बाद आपको KYC डॉक्युमेंट को अपलोड करना है।
- स्टेप 14 – अब इसके बाद आपको कोई M-PIN बना लेना है।
- इस बात का ध्यान रखें कि यहां पर आपको लोन अमाउंट एवं इंटरेस्ट रेट रीपेमेंट के बारे में जानकारी मिल जाती है।
- स्टेप 15 – इसके बाद लोन अमाउंट की टर्म एंड कंडीशन को अच्छे से चेक करें एवं कन्फर्म पर क्लिक करें।
- इस बात का ध्यान रखें आपके पास वेरिफिकेशन के लिए कॉल आ सकता है, जिसमें आपको अपनी सभी जानकारियों को सही से बताना है।
- स्टेप 16 – जैसे ही आपका लोन अप्रूव होता है, तो आपके लोन की धनराशि आपके बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर दी जाएगी।
स्टैशफिन एप से लोन लेने पे इंटरेस्ट कितना देना होगा (Stashfin Loan App Interest Rate)
दोस्तों स्टैशफिन (Stashfin) एप की सहायता से 20 से ज्यादा भारतीय शहरों में 1 हजार रूपये से लेकर 500,000 रुपए तक कस इंस्टेंट लोन आपको 9.99% से 35.99% वार्षिक ब्याज दर पर मिल सकता है। यह प्लेटफार्म आपको कई प्रकार के लोन उपलब्ध करवाता है जिसके लिए इंटरेस्ट रेट एवं प्रोसेसिंग फीस अलग-अलग हो सकती है। स्टैशफिन (Stashfin) एप के ज़रिये आपको क्रेडिट कार्ड की सर्विस भी प्रदान की जाती है जिसके ज़रिये आप अपनी लिमिट को अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टैशफिन एप कस्टमर केयर नंबर क्या है? (Stashfin customer Care)
अगर आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चैट कर सकते हैं जोकि 24/7 उपलब्ध है। अन्यथा आप ईमेल कर सकते हैं या फिर आप अधिक जानकारी के लिए स्टैशफिन एप के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से भी बात कर सकते हैं, जिसकी जानकारी इस तरह है।
रजिस्टर्ड ऑफिस एड्रेस | CRC-2, 1st Floor, Khasra No. 337, Mehrauli-Gurgaon Rd, Sultanpur, New Delhi, Delhi 110030 |
स्टैशफिन कस्टमर केयर नंबर | 011-47848400 9953595222 |
ई-मेल आईडी | [email protected] [email protected] |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.stashfin.com |
स्टैशफिन एप से लिया लोन जमा न करने पर क्या होगा?
अगर आप स्टैशफिन एप से लिए हुए लोन की रीपेमेंट नहीं करते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है एवं फ्यूचर में आप किसी भी तरह की बैंक की सर्विस का फायदा नहीं उठा पाएंगे। बैंक आपके खराब क्रेडिट स्कोर के कारण से आपको फ़्रौडी करार कर सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि लोन लेने के लिए आपको इतनी ही अमाउंट भरना है जितना कि आप टाइम के मुताबिक रीपेमेंट कर सकें ताकि आपका क्रेडिट स्कोर खराब ना हो।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
स्टैशफिन एप से लोन लेने पर कब जमा करना होता है?
स्टैशफिन एप से लोन अमाउंट जमा करने की समय अवधि 3 से 36 महीनों की होती है। जिसके तहत यह निर्भर करता है कि आपने कौनसा लोन ले रखा है। लोन अप्रूव होने पर आपको इसका भुगतान मासिक किस्तों में करना होता है।
-
स्टैशफिन एप से लोन कौन-कौन ले सकता है?
स्टैशफिन एप से लोन को भारत का प्रत्येक नागरिक ले सकता है। जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है एवं उसके पास इनकम का कोई सोर्स मौजूद है। वह इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है जैसे स्टूडेंट, बिज़नेस मेन, सेल्फ एम्प्लॉयड, वर्किंग वीमेन आदि।
-
क्या स्टैशफिन एप RBI रजिस्टर्ड है?
जी हां, स्टैशफिन एप एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एवं एनबीएफसी के द्वारा अप्रूव्ड है। यह आपके डाटा को किसी के साथ शेयर नहीं करता एवं बैकएंड एपीआई मेंडेटरी सेफ्टी स्टैंडर्ड्स एवं मजबूत प्रोटोकॉल का अनुपालन करता है।
- Navi App क्या है | Navi App se Loan Kaise Le
- Privo App क्या है | Privo App se Loan Kaise Le
- Prefer एप क्या है | Prefr App se Loan Kaise Le
- CASHe App क्या है | CASHe App Se Loan Kaise Le
- मनीटेप एप क्या है | Money Tap se Personal Loan Kaise Le
- स्मार्टकॉइन एप क्या है | SmartCoin App se Personal Loan Kaise Le
- Upwards App से पर्सनल लोन कैसे ले | Upwards Personal Loan in Hindi
- Indialends Personal Loan in Hindi: इस एप से मिलेगा 50 लाख तक का तुरंत लोन, जल्दी करें आवेदन
निष्कर्ष
स्टैशफिन एप की मदद से आप तुरंत लोन प्राप्त कर के अपनी जरुरत पूरी कर सकते है| परन्तु ये लोन थोड़ा महंगा होता है इसलिए आपको जितनी जरुरत है उतना ही लोन ले और इसका समय पर भुगतान अवश्य करें|
उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट Stashfin App Se Loan Kaise Le पसंद आई होगी| अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें जिस से वो भी जरुरत पड़ने पर लोन प्राप्त कर सकें| अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमें अवश्य कमेंट करे| हम आपके कमेंट का जवाब देने की हरसंभव कोशिश करेंगे|
Kya Rs, 2000 ki loan me 1700 Rupaye processing fees Lagta hai, hame aap sujhao ya salah degiyega?
नहीं सर, प्रोसेसिंग फीस 2 से 5 प्रतिशत होती है इसमें