एसबीआई का ये क्रेडिट कार्ड है आपके लिए वरदान | SBI Simply Save Credit Card in Hindi 2023

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आज के समय में हर किसी को क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता होती है | आज के युवाओं में क्रेडिट कार्ड को लेकर काफी क्रेज है | एसबीआई बैंक आज के समय में एक बहुत बड़ा सरकारी बैंक है | यह बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएँ देता है जिसमे से बैंक खाता, लोन और क्रेडिट कार्ड मुख्य है |

एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को 70 प्रकार के क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करता है जिसमे से हम एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के बारे में जानेंगे |

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड उन लोगो के लिए बहुत बढ़िया विकल्प है जो हमेशा ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीददारी करते रहते है | एसबीआई के इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीददारी करने पर आप बचत तो कर ही सकते है परन्तु इसके अलावा आप ग्रोसरी, मूवी टिकट, डाइनिंग और डिपार्टमेंटल स्टोर पर खरीददारी करके रिवॉर्ड भी प्राप्त कर सकते है |

आज के इस आर्टिकल में हम एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Save Credit Card in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे | 

SBI Simply Save Credit Card in Hindi

साथ में हम इस से जुड़े अन्य सवाल भी जानेंगे जैसे कि एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के फायदे (SBI Simply Save Credit Card Benefits), एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड वार्षिक फीस (SBI Simply Save Credit Card Annual Fees), एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड ब्याज दर (SBI Simply Save Credit Card Interest Rate), एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता (Eligibility for SBI Simply Save Credit Card) और एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया (SBI Simply Save Credit Card Online Apply) आदि |

अगर आप इन के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें |

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 दिखाये

SBI Simply Save Credit Card Highlights

मुख्य बिंदुविवरण
क्रेडिट कार्ड का नामएसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड जोइनिंग फीस₹ 499
क्रेडिट कार्ड वार्षिक फीस₹499 (साल में ₹1 लाख खर्च करने पर वार्षिक फीस माफ)
क्रेडिट कार्ड वेलकम बेनिफिटक्रेडिट कार्ड जारी होने के 60 दिनों के भीतर ₹2,000 खर्च करने पर 2,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट
क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताडाइनिंग, मूवी, ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर पर किए गए खर्च पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट
आवेदन लिंकक्लिक करें

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड क्या है (SBI Simply Save Credit Card in Hindi)

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जो एसबीआई बैंक द्वारा जारी किया जाता है | एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल का क्रेडिट कार्ड है | इस क्रेडिट कार्ड को आप अपनी सभी जरूरतों के लिए उपयोग कर सकते है|

यह क्रेडिट कार्ड रोजमर्रा के खर्चों के लिए एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड है | अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रोजमर्रा के खर्च करते है तो आप आकर्षक बचत का लाभ उठा सकते है | इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीददारी कर सकते है |

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के फायदे और विशेषतायें (SBI Simply Save Credit Card Benefits)

SBI Simply Save Credit Card अपने ग्राहकों को खानपान, मूवी, ग्रोसरी और फ्यूल जैसी विभिन्न श्रेणियों में कई लाभ की सुविधा प्रदान करता है | आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रत्येक खरीद पर आकर्षक रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते है  और ये 4 रिवॉर्ड पॉइंट आप 1 रूपये में रीडिम कर सकते है | 

इस के अलावा इस क्रेडिट कार्ड की और भी कई विशेषताएं है जो निम्नलिखित है –

  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खानपान, मूवी, ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर से खरीददारी करते है तो आपको प्रत्येक 150 रूपये के खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है और इसके अलावा अन्य किसी श्रेणी में प्रत्येक 150 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है |
  • इस क्रेडिट कार्ड के आवेदन करने पर आपको वेलकम बेनिफिट भी मिलता है अर्थात अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के जारी होने के 60 दिनों के अन्दर 2000 रूपये खर्च करते है तो आपको 2000 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है |
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत के किसी भी पेट्रोल पंप पर 500 रूपये से लेकर 3000 रूपये खर्च करते है तो आपको 1% फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है| इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप हर स्टेटमेंट पीरियड पर 100 रूपये तक का अधिकतम डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है |
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक वर्ष में 1 लाख रूपये खर्च करते है तो आपको अगले वर्ष में वार्षिक फीस माफ़ का लाभ मिलता है |
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी मिलती है |
  • आप अन्य क्रेडिट कार्ड के बिल को इस क्रेडिट कार्ड में ट्रान्सफर कर सकते है |
  • SBI Simply Save Credit Card का उपयोग आप दुनिया भर के 25 लाख से अधिक स्टोर्स पर कर सकते है |
  • एसबीआई के इस क्रेडिट कार्ड में आपको फ्लेक्सीपे और ईजीमनी की सुविधा भी मिलती है |

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड ब्याज दर और अन्य चार्ज (SBI Simply Save Credit Card Interest Rate & Other Charges)

जब भी हम क्रेडिट कार्ड का आवेदन करते है तो हमें क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर व अन्य खर्चों के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए जिस से हमें बाद में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े | इस क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर व अन्य चार्ज की जानकारी निम्नलिखित है –

फीस और चार्जेज का प्रकारराशि
क्रेडिट कार्ड जॉइनिंग फीस₹ 499
क्रेडिट कार्ड वार्षिक/नवीनीकरण फीस₹499 (साल में ₹1 लाख खर्च करने पर वार्षिक फीस में छुट का लाभ)
क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर3.50% प्रति माह (42% प्रति वर्ष)
देरी से भुगतान करने पर शुल्कस्टेटमेंट बैलेंस के लिए –
₹500 तक: शून्य
₹500 से ₹1,000: ₹ 400
₹1,000 से ₹10,000: ₹ 750
₹10,000 से ₹25,000: ₹950
25,000 से ₹50,000: ₹1,100
₹50,000 से अधिक: 1,300
कैश एडवांस चार्जविथड्रा अकाउंट का 2.5% या रु. 500 (जो भी अधिक हो)
फॉरेन करेंसी मार्कअप शुल्कट्रांजेक्‍शन राशि का 3.5%
ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड शुल्कशून्य

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक योग्यता (Eligibility for SBI Simply Save Credit Card)

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 70 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या इस से अधिक होना चाहिए |
  • आवेदक पिछले लोन या क्रेडिट कार्ड का डिफ़ॉल्टर नही होना चाहिए |
  • आवेदक की मासिक आय 20,000 रूपये या उस से अधिक होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास कोई ना कोई आय का स्त्रोत होना चाहिए |
  • इस क्रेडिट कार्ड का आवेदन नौकरीपेशा और सेल्फ एम्पलॉयड दोनों कर सकते है |

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document for SBI Simply Save Credit Card)

अगर आप एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का आवेदन करना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • पहचान से सम्बंधित दस्तावेज – आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट |
  • पते से सम्बंधित दस्तावेज – आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली या पोस्टपेड बिल, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट |
  • आय से सम्बंधित दस्तावेज – नवीनतम बैंक स्टेटमेंट, नवीनतम सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 आदि|

इसके अलावा बैंक द्वारा जो भी दस्तावेज मांगे जाये वो दस्तावेज आपको उपलब्ध करवाने होंगे |

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया (SBI Simply Save Credit Card Apply Online)

आप एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको निम्नलिखित दी गयी है –

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया –

SBI Simply Save Credit Card
  • एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा या आप इस नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करके इसके लिए आवेदन कर सकते है |
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको Start Apply Journey पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी इसमें भरनी होगी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, पैन कार्ड नंबर और जन्म तिथि आदि |
  • इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको अपनी प्रोफेशनल डिटेल्स जैसे आपका पद, नौकरी, बिज़नेस आदि फिल करनी होगी |
  • इसके बाद आपको अपनी केवाईसी करके फाइनल सबमिट कर देना है |
  • इसके बाद बैंक द्वारा आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी |
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र है और आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सही है तो आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा और आपको क्रेडिट कार्ड दे दिया जायेगा |

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया –

  • सब से पहले आपको अपनी नजदीकी एसबीआई बैंक की शाखा में विजिट करना होगा |
  • उसके बाद आपको वहां के बैंक प्रतिनिधि से मिलना है और एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का आवेदन फॉर्म लेना है और उसके बारे में पूरी जानकारी लेनी है |
  • एसबीआई बैंक प्रतिनिधि आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देगा और आपको फॉर्म देगा |
  • इसके बाद आपको वो फॉर्म सही ढंग से भरना है और उसके साथ आवश्यक दस्तावेज अटैच कर देने है और वो फॉर्म बैंक में जमा करवा देना है |
  • इसके बाद बैंक द्वारा आपके फॉर्म की जांच की जाएगी |
  • अगर आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सही है और आप क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र है तो आपको एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा |

इस तरह से आप पूरी प्रक्रिया को फॉलो करके एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है | अगर आपने एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का आवेदन कर दिया है और आप अपना एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड स्टेटस (SBI Simply Save Credit Card Status) जानना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक कर के जान सकते है |

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर

अगर आपको एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है या आप एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ पूछ्तात करना चाहते है तो निम्न माध्यम से एसबीआई बैंक से संपर्क कर सकते है –

एड्रेसManager- Customer Care Services
SBI Cards & Payment Services Ltd.
DLF Infinity Towers, Tower C, 12th Floor, Block 2, Building 3, DLF Cyber City,
Gurgaon -122002(Haryana) India
कस्टमर केयर नंबर1860 180 1290 / 1860 180 7777 / 1860 500 1290

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट फ्री पीरियड कितना होता है ?

    एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट फ्री पीरियड 20 से 50 दिनों का होता है यानि कि इस अवधि तक आपको कोई ब्याज नही देना होता है |

  2. एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

    एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का आवेदन आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको इस पोस्ट में बताई गयी है |

  3. क्या हम एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एटीएम से कैश निकाल सकते है ?

    जी हाँ, आप एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एटीएम से कैश निकाल सकते है परन्तु इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कैश निकलने पर आपको निकाली गयी राशि का 2.5% या न्यूनतम 500 रूपये शुल्क देना होता है |

  4. एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर कितनी है ?

    एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर 3.50% प्रति माह (42% प्रति वर्ष) है |

यह भी पढ़ें :-

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Save Credit Card in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी ली | अगर आप अपने रोजमर्रा के खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है | इस क्रेडिट कार्ड का आवेदन कर आप आकर्षक रिवार्ड्स का लाभ उठा सकते है |

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करे | अगर आपको एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट कर सकते है | हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे |

आप को यह पोस्ट कैसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

नमस्कार! मेरा नाम कालूराम पिंगोरिया है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ. मेरे इस ब्लॉग का यही उद्देश्य है कि मैं आपको ऑनलाइन मनी मेकिंग, लोन और बिज़नेस आईडिया के नए नए तरीको से आपको अवगत करवाता रहूँ |

Leave a Comment

error: Content is protected !!