एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड एसबीआई बैंक के सबसे लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड में से एक है | यह क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल का क्रेडिट कार्ड है | यह क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शोपिंग करने वालों के लिए सबसे उपयुक्त क्रेडिट कार्ड है |
आज के इस आर्टिकल में हम एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card in Hindi) के बारे में चर्चा करेंगे |
और साथ में हम इस से जुड़े अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा करेंगे जैसे एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के फायदे (SBI Simply Click Credit Card Benefits), एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक योग्यता (Eligibility for SBI Simply Click Credit Card), एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for SBI Simply Click Credit Card), एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड ब्याज दर (SBI Simply Click Credit Card Interest Rate) और एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया (SBI Simply Click Credit Card Apply Online) आदि |
अगर आप इन सब के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें |

SBI Simply Click Credit Card Highlights
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
क्रेडिट कार्ड का नाम | एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड |
क्रेडिट कार्ड जोइनिंग फीस | ₹ 499 |
क्रेडिट कार्ड वार्षिक फीस | ₹ 499 (पिछले साल 1 लाख रु. या उससे अधिक का वार्षिक खर्च करने पर वार्षिक फीस में छुट) |
क्रेडिट कार्ड वेलकम बेनिफिट | ₹ 500 के अमेज़न गिफ्ट कार्ड |
क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषता | पार्टनर (Amazon, Book My Show, Lenskart, Apollo 24X7, Netmeds, Cleartrip and Easy Dinner) के साथ ऑनलाइन खर्च करने पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट |
आवेदन लिंक | क्लिक करें |
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड क्या है (SBI Simply Click Credit Card in Hindi)
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड एसबीआई बैंक का एक एंट्री लेवल क्रेडिट है | अगर आप को हर टाइम ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद है यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड है |
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पार्टनर एप से लेनदेन करते है तो आपको 10 गुणा रिवॉर्ड तक का लाभ मिल जाता है | यह क्रेडिट कार्ड एसबीआई बैंक के सबसे लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड में से एक है |
तो चलिए अब जानते है कि एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है जिस से हमें यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ?
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड की विशेषतायें और फायदे (SBI Simply Click Credit Card Benefits)
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड की विशेषतायें और फायदे निम्नलिखित है –
- एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड में आपको अमेजन से 500 रूपये तक का वेलकम गिफ्ट मिलता है |
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक वर्ष में 1 लाख रूपये और 2 लाख रूपये खर्च करते है तो आपको प्रत्येक बार 2000 रूपये तक का क्लियरट्रिप ई-वाउचर मिलता है |
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पिछले वर्ष में 1 लाख रूपये खर्च करते है तो आपको वार्षिक फीस (SBI simply click credit card annual fee) नही चुकानी होगी |
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अमेजन, बुकमायशो, क्लियरट्रिप, नेटमेड्स, लेंसकार्ट और अर्बनक्लैप पर ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपको प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है |
- इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार की ऑनलाइन शॉपिंग करने पर प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है |
- इसके अलावा अन्य सभी प्रकार की श्रेणियों के खर्च पर प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है |
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत के किसी भी पेट्रोल पंप से 500 रूपये से लेकर 3000 रूपये तक का ईंधन भरवाते है तो आपको 1% फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है | इसमें आप एक माह में अधिकतम 100 रूपये तक की छुट प्राप्त कर सकते है |
- इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 2500 रूपये या इस से अधिक की खरीददारी को फ्लेक्सीपे विकल्प के माध्यम से ईएमआई में बदल सकते है |
- इस क्रेडिट कार्ड में आपको ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी मिल जाती है |
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड क्रेडिट लिमिट (SBI Simply Click Credit Card limit)
बहुत से लोगों का यह सवाल रहता है कि एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड में हमें कितनी लिमिट मिलेगी ? हम आपको बता दें कि किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट ग्राहक के क्रेडिट स्कोर, सिबिल स्कोर, आय और व्यवसाय पर निर्भर करती है | ये सब कारक आपके जितने मजबूत होंगे आपको उतनी अधिक क्रेडिट लिमिट मिलेगी |
एक अनुमान के मुताबिक एसबीआई क्लिक क्रेडिट कार्ड की लिमिट आपकी सैलरी या आय के 15 गुणा तक होती है ? मान लीजिये कि आप मासिक आय या तनख्वाह 30,000 रूपये है और आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक है तो आप को 4.5 लाख रूपये तक की क्रेडिट लिमिट मिल सकती है |
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड ब्याज दर और अन्य चार्जेज (SBI Simply Click Credit Card Interest Rate & Other Charges)
किसी भी क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने से पहले हमें यह जानना आवश्यक है कि उस क्रेडिट कार्ड में कितनी ब्याज दर है और क्या क्या चार्ज है ? अगर हम इनसब के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते है तो हमें बाद में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है |
तो चलिए जानते है एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड ब्याज दर और अन्य चार्ज के बारे में –
फीस और चार्जेज का प्रकार | राशि |
---|---|
जॉइनिंग फीस | ₹ 499 |
वार्षिक / नवीनीकरण फीस | ₹ 499 (पिछले साल 1 लाख रु. या उससे अधिक का वार्षिक खर्च करने पर वापस) |
ब्याज दर | 3.35% प्रति माह (42% प्रति वर्ष) |
क्रेडिट लिमिट से अधिक उपयोग करने पर | 2.5% या ₹ 600 (जो भी अधिक हो) |
नकद भुगतान शुल्क | ₹ 250 |
कैश एडवांस चार्ज | निकाली गई राशि का 2.5% या ₹ 500 (जो भी अधिक हो) |
देरी से भुगतान करने पर शुल्क | ₹ 0 से ₹ 500 तक – शून्य ₹ 500 से ₹ 1,000 तक – ₹ 400 ₹ 1,000 से ₹ 10,000 तक – ₹ 750 ₹ 10,000 से ₹ 25,000 तक – ₹ 950 ₹ 25,000 से ₹ 50,000 तक – ₹ 1,100 ₹ 50,000 से अधिक – ₹ 1,300 |
स्टेटमेंट निकलवाने पर शुल्क | ₹ 100 (2 महीने से अधिक पुराना) |
क्रेडिट कार्ड बदलने का शुल्क | ₹ 100 से ₹ 250 |
क्रेडिट सीमा बढ़ाने के लिए शुल्क | ₹ 200 |
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक योग्यता (Eligibility for SBI Simply Click Credit Card)
अगर आप एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए |
- आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |
- आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या इस से अधिक होना चाहिए |
- आवेदक पिछले लोन या क्रेडिट कार्ड का डिफ़ॉल्टर नही होना चाहिए |
- आवेदक की मासिक आय 20,000 रूपये या इस से अधिक होनी चाहिए |
- आवेदक के पास कोई ना कोई आय का स्त्रोत होना चाहिए जिस से वह समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सके |
- एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए आपका नौकरीपेशा या सेल्फ एम्पलॉयड होना आवश्यक है |
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for SBI Simply Click Credit Card)
अगर आप एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –
- पहचान से सम्बंधित दस्तावेज – आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट |
- पते से सम्बंधित दस्तावेज – आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली या पोस्टपेड बिल, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट |
- आय से सम्बंधित दस्तावेज – नवीनतम बैंक स्टेटमेंट, नवीनतम सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 आदि |
इसके अलावा एसबीआई बैंक द्वारा जो भी दस्तावेज मांगे जाये वो दस्तावेज आपको उपलब्ध करवाने होंगे |
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का आवेदन आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको निम्नलिखित दी गयी है –
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (SBI Simply Click Credit Card Online Apply) –

- एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा या आप इस नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करके इसके लिए आवेदन कर सकते है |
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको Start Apply Journey पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी इसमें भरनी होगी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, पैन कार्ड नंबर और जन्म तिथि आदि |
- इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको अपनी प्रोफेशनल डिटेल्स जैसे आपका पद, नौकरी, बिज़नेस आदि फिल करनी होगी |
- इसके बाद आपको अपनी केवाईसी करके फाइनल सबमिट कर देना है |
- इसके बाद बैंक द्वारा आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी |
- अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र है और आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सही है तो आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा और आपको क्रेडिट कार्ड दे दिया जायेगा |
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया –
- सब से पहले आपको अपनी नजदीकी एसबीआई बैंक की शाखा में विजिट करना होगा |
- उसके बाद आपको वहां के बैंक प्रतिनिधि से मिलना है और एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का आवेदन फॉर्म लेना है और उसके बारे में पूरी जानकारी लेनी है |
- एसबीआई बैंक प्रतिनिधि आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देगा और आपको फॉर्म देगा |
- इसके बाद आपको वो फॉर्म सही ढंग से भरना है और उसके साथ आवश्यक दस्तावेज अटैच कर देने है और वो फॉर्म बैंक में जमा करवा देना है |
- इसके बाद बैंक द्वारा आपके फॉर्म की जांच की जाएगी |
- अगर आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सही है और आप क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र है तो आपको एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा |
इस तरह से आप पूरी प्रक्रिया को फॉलो करके एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है | अगर आपने एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का आवेदन कर दिया है और आप अपना एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड स्टेटस (SBI Simply Click Credit Card Status) जानना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक कर के जान सकते है |
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड संपर्क सूत्र (SBI Simply Click Credit Card Customer Care Number)
अगर आपको एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है या आप एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ पूछ्तात करना चाहते है तो निम्न माध्यम से एसबीआई बैंक से संपर्क कर सकते है –
एड्रेस | Manager- Customer Care Services SBI Cards & Payment Services Ltd. DLF Infinity Towers, Tower C, 12th Floor, Block 2, Building 3, DLF Cyber City, Gurgaon -122002(Haryana) India |
कस्टमर केयर नंबर | 1860 180 1290 / 1860 180 7777 / 1860 500 1290 |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए ?
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 या इस से अधिक होना चाहिए |
-
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर कितनी है ?
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर 3.35% प्रति माह (42% प्रति वर्ष) है |
-
क्या हम एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कैश निकाल सकते है ?
जी हाँ, आप एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कैश निकाल सकते है परन्तु इसके लिए आपको चार्ज देना होगा जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गयी है |
-
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड की ब्याज फ्री अवधि कितनी है ?
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड की ब्याज फ्री अवधि 20 से 50 दिनों की होती है |
यह भी पढ़ें :-
- चाहते है लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड तो अभी करें आवेदन
- एसबीआई का ये क्रेडिट कार्ड है आपके लिए वरदान
- बेस्ट लाइफ टाइम फ़्री क्रेडिट कार्ड
- अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें
- पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें
- यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
- कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें
- यस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें
- इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
- IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे
- ICICI क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें
- Bank of Baroda Credit Card in Hindi
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
- बजाज फाइनेंस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
- Axis Bank Credit Card in Hindi
- Credit Card in Hindi
- AU Bank Credit Card in Hindi
- HDFC Credit Card
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में हमने एसबीआई सिम्पली क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की | अगर कोई पहली बार क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है तो यह क्रेडिट कार्ड उसके लिए उपयुक्त है |
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करे | अगर आपको एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट कर सकते है | हम आपकी समस्या का समाधान करने की हरसंभव कोशिश करेंगे |