नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज की हमारी इस पोस्ट में जिसका नाम है – Ring app se loan kaise le. आज के समय में हर कोई लोन लेना चाहता है क्योंकि हमारी कमाई से जरूरते पूरी करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हर व्यक्ति यह चाहता है कि काश उसे कोई ऐसा लोन मिल जाये जो उसकी जरूरत के हिसाब से हो और उसे लोन लेने के लिए ज्यादा भागदौड़ ना करनी पड़े. क्योंकि अगर हम बैंक के माध्यम से लोन का आवेदन करते है तो हमें उसके लिए कई तरह के दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है. और लेने की प्रक्रिया में हमारा एक हफ्ता लग जाता है.
ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसा app जिस से आप अपनी जरुरत के अनुसार तुरंत लोन प्राप्त कर सके और वो भी कम से कम दस्तावेज कार्यवाही में. इस आप का नाम है रिंग app. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस app के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है.
तो चलिए जानते है कि Ring app se loan kaise le.
रिंग app क्या है
रिंग app एक instant लोन देने वाला app है. इस app से आप जीरो ब्याज दर पर 30000 रूपये तक का instant लोन प्राप्त कर सकते है. रिंग app से आप लोन लेने के साथ साथ buy now pay later आप्शन का भी use कर सकते है.

यह app एक मेड इन india app है जो कि 100 प्रतिशत सुरक्षित और डिजिटल है. यह app NBFC द्वारा एप्रूव्ड है और यह RBI के नियमों के अनुसार कार्य करता है. इस app की स्थापना 13 दिसंबर 2021 को की गयी थी और यह app onemi Technology Solutions Pvt. Ltd द्वारा बनाया गया था.
इस app के माध्यम से आप ई-कॉमर्स वेबसाइट द्वारा शॉपिंग कर सकते है. इसके अलावा इस app के माध्यम से आप upi भुगतान भी कर सकते है. इसके अलावा आप किसी भी QR code को स्कैन कर सकते है और मर्चेंट को भुगतान कर सकते है. इस app के माध्यम से किसी भी upi app पर भुगतान कर सकते है.
रिंग app से कितना लोन मिलता है
रिंग app से आप अधिकतम 30000 रूपये तक का लोन मिल सकता है. रिंग app से मिलने वाले लोन की राशी आपके योग्यता और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है. अगर आप रिंग app से लोन लेते है तो आपको 0 प्रतिशत ब्याज देना होता है. जैसे ही आप अपने वर्तमान लोन का भुगतान कर देते है तो आपको इस से अधिक राशी का भी लोन मिल सकता है.
रिंग app की विशेषतायें
इस app की कई विशेषतायें है जो इसे और apps से खास बनाती है. आइये इसकी विशेषतायों के बारे में जानते है –
- इस app से आप 2 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते है और अपनी जरुरत के हिसाब से उपयोग कर सकते है.
- इस app पर आप instant क्रेडिट सुविधा का लाभ उठा सकते है जिस से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह का भुगतान कर सकते है.
- इस app की upi पेमेंट सुविधा के माध्यम से आप हर upi app का भुगतान कर सकते है.
- इस app के जरिये आप आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते है और इसके माध्यम से भुगतान कर सकते है.
- रिंग app पर आपको कई आकर्षक ऑफर्स मिलते रहते है जिसका लाभ आप आसानी से उठा सकते है.
- अगर आप इस app से लोन लेते है तो आपको जीरो हिडन फीस और चार्ज देना पड़ता है.
- लोन का आवेदन करना सरल है.
- इस के रिंग कार्ड से कोई भी ट्रांजेक्शन कर सकते है जिसका आपको कोई चार्ज नही देना होता है.
- अगर आप अपना लोन चुका देते है तो आपको ज्यादा राशि का लोन मिल जाता है.
रिंग app से लोन लेने हेतु योग्यता
अगर आप रिंग app से लोन लेना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ योग्यता होना आवश्यक है जो निम्नलिखित है –
- आप की आयु 21 वर्ष या इस से अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
- कम से कम 12000 रूपये मासिक वेतन होना चाहिए.
- आप के पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
रिंग app से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप रिंग app से लोन लेना चाहते है तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जो कि निम्नलिखित है –
- आपके पास एक आधार कार्ड होना चाहिए जो आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.
- आप के पास एक पैन कार्ड होना चाहिए.
- आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड में सभी जानकारी समान होनी चाहिए.
- आपका एक चालू बैंक खता होना चाहिए.
- kyc के समय आपको अपनी एक सेल्फी देनी होगी.
रिंग app से लोन लेने हेतु आवेदन प्रक्रिया (Ring app se loan kaise le )
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से रिंग app डाऊनलोड करना होगा या आप इस लिंक पर क्लिक करके app को डाऊनलोड कर सकते है.
- app को डाऊनलोड और इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे.
- इसके बाद आपको अपनी भाषा चुननी होगी.
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा.
- अबके आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा उस otp को फिल करके आपको सबमिट करना है.
- अब आपको अपना नाम डालना है जो आपको आधार और पैन कार्ड में है.
- इसके बाद आपसे यह app आपके फ़ोन की कुछ परमिशन मांगेगा. आपको सभी परमिशन को allow कर देना है.
- अब आपके रिंग app की आईडी बन चुकी है.
- इसके बाद आपको पैन कार्ड नंबर भरना है और अपना नाम भरना है जो आपके पैन कार्ड में है.
- उसके बाद आपको अपना पूरा एड्रेस भरना है.
- उसके बाद आपको अपनी इनकम डिटेल्स भरनी है.
- उसके बाद आपसे जो भी जानकारी मांगे उसको ध्यान से भर देना है.
- उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है.
- आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपके पास आपके आधार से जुड़े नंबर पर एक otp आएगा, आपको वो otp डालकर सबमिट करना है.
- उसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स भरनी है.
- उसके बाद आपके सिबिल स्कोर के अनुसार आपको यह लोन राशी ऑफर करेगा.
- अगर आप अपने लोन ऑफर से सहमत है तो आपको इसको सहमत है पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद आपका लोन वेरिफिकेशन होगा.
- अगर आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही है और आपका सिबिल स्कोर सही है तो आपका लोन मंजूर हो जायेगा और आपकी लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाएगी.
रिंग app से लोन लेते वक़्त ध्यान रखने योग्य बातें
- रिंग app से लोन का आवेदन करते वक़्त आपको इसकी नियम और शर्तों को ध्यान से पढना चाहिए.
- अगर आप रिंग app से लोन लेते है और इसे समय पर नही चुकाते है तो आप पर पेनल्टी लग सकती है और आपको लेट फीस देनी पड़ सकती है.
- अगर आप लोन का भुगतान नही करते है तो इस से आपके सिबिल स्कोर पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है.
- अगर आप लोन का भुगतान नही करते है तो आपका सिबिल स्कोर डाउन कर दिया जाता है जिस से आपको लोन लेने में काफी परेशानी आती है.
- जैसे ही आप रिंग app को इनस्टॉल करते है तो यह आपके फ़ोन की कुछ परमिशन मांगता है. जैसे ही आप परमिशन को allow करते है तो यह आपके मोबाइल की कुछ जानकारी को स्टोर कर लेता है.
- अगर आप लोन समय पर नही चुकाते है तो यह आपके जितने भी कांटेक्ट है उन पर कॉल करता है और आपसे लोन चुकाने के लिए कहता है.
- जितनी आपको लोन की जरुरत है आप उतना ही लोन ले ताकि आप इसे समय पर चुका सके.
- रिंग app से लोन का आवेदन करते समय सारी जानकारी सही से दे वरना आप पर धोखाधड़ी का केस भी हो सकता है.
रिंग app से जुड़े कुछ प्रश्न ( FAQ )
-
रिंग app से हम ज्यादा से ज्यादा कितने रूपये तक का लोन ले सकते है?
रिंग app से हम अधिकतम 30000 रूपये तक का लोन ले सकते है.
-
रिंग app से मिलने वाले लोन पर ब्याज दर कितनी है?
रिंग app से मिलने वाले लोन पर 0 प्रतिशत ब्याज दर लगती है.
-
रिंग app का कस्टमर केयर नंबर और ई-मेल आईडी क्या है?
कस्टमर केयर नंबर – 022-41434302/022-41434380
ई-मेल आईडी – [email protected].
यह भी देखें –
Zestmoney app se loan kaise le
Bajaj Finance se Personal Loan kaise le
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में हमने यह जाना कि Ring app se loan kaise le. इस आप से आप तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है जिस से आपको किसी भी इमरजेंसी में काफी सहायता मिल सकती है. यह app अभी नया है इसलिए यह कम लोन राशी दे रहा है. अगर आप इस से लोन लेकर समय पर भुगतान करते है तो यह आपको अधिक राशि का भी लोन ऑफर करता है. जब भी आप किसी app से लोन ले तो कृपया उसकी नियमो और शर्तों को ध्यान से पढले ताकि बाद में आपको किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.
अगर आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट जरूर करे. आपका कमेंट हमें इसी तरह की लगातार पोस्ट लाने के लिए प्रोत्साहित करता है.
Loan chahiye