आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें (RBL Bank Credit Card in Hindi 2023)

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका इस पोस्ट में, जिसका नाम है – (RBL Bank Credit Card in Hindi) आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें? अगर आप अपने लिए क्रेडिट लेने का सोच रहे है और आप Best Credit Cards की तलाश में है तो आप आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन कर सकते है.

आज के इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे किआरबीएल क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे? साथ में हम इस से जुड़े अन्य सवाल भी जानेंगे जैसे कि आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार, आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेज, आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया, आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक योग्यता और दस्तावेज आदि. अगर आप इन सब के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.

Online Shayari पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे.

Contents show

आरबीएल बैंक के बारे में पूरी जानकारी

RBL बैंक का पूरा नाम (RBL Bank Full Form)  रत्नाकर बैंक लिमिटेड है. RBL बैंक की स्थापना अगस्त 1943 में की गयी थी.  RBL बैंक की स्थापना मुंबई में की गयी थी. इस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विश्ववीर आहूजा है.

RBL Bank Credit Card in Hindi

इस बैंक की पूरे भारत वर्ष में 400 से ज्यादा शाखाएं और 450 से ज्यादा एटीएम है. इस बैंक में कुल 6000 कर्मचारी कार्य करते है. इस बैंक को अपनी अच्छी सेवाए देने के कारण कई अवार्ड भी मिले हुए है.

यह बैंक बैंकिंग सेवाएँ देने के साथ साथ फाइनेंस,  लोन और क्रेडिट कार्ड  सम्बन्धी सेवाएँ देता है. यह बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड  देता है जिसके बारे में हम पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे.

आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें (RBL Bank Credit Card in Hindi)

आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने से पहले हमें यह पता होना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है? क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जो दिखने में डेबिट कार्ड यानि एटीएम की तरह होता है. परन्तु यह डेबिट कार्ड से अलग होता है. क्रेडिट कार्ड में हमें एक क्रेडिट लिमिट मिलती है और हम उस क्रेडिट लिमिट तक ही क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते है.

क्रेडिट कार्ड लिमिट ग्राहक की आय, प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री और सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है. यह क्रेडिट लिमिट अलग अलग ग्राहक के अनुसार अलग हो सकती है. एक सामान्य क्रेडिट लिमिट 25000 रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक होती है.

आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने से पहले हमें बैंक की आवश्यक पात्रता का पता होना चाहिए. हमें यह पता होना चाहिए कि आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किस दस्तावेज की जरुरत होगी? आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड की फीस और चार्ज कितने होंगे? आरबीएल बैंक क्रेडिट बनवाने से पहले हमें इन सब बातों के बारे में पता होना चाहिए. अगर हम इन सब बातों के बारे में पता नही करते है तो हमें बाद में समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

आरबीएल बैंक क्रेडिट बनवाने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए. जितना अच्छा आपका सिबिल स्कोर होगा आप उतनी अधिक क्रेडिट लिमिट का क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर पाएंगे. आइये अब हम जानते है कि आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है?

आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार

आरबीएल बैंक अपने ग्राहकों को अलग अलग उपयोग के आधार पर 45 प्रकार के क्रेडिट कार्ड की सुविधा देता है. इन सभी क्रेडिट कार्ड की अलग अलग विशेषतायें और लाभ है जिनके बारे में आपको निम्नलिखित बताया गया है-

  • आरबीएल बैंक शॉपराइट क्रेडिट कार्ड (RBL Bank ShopRite Credit Card)
  • आरबीएल बैंक प्लेटिनम मैक्सिमा प्लस कार्ड (RBL Bank Platinum Maxima Plus Card)
  • आरबीएल बैंक कुकीज़ क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Cookies Credit Card)
  • आरबीएल बैंक पॉपकॉर्न क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Popcorn Credit Card)
  • आरबीएल बैंक मंथली ट्रीटस क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Monthly Treats Credit Card)
  • आरबीएल बैंक वर्ल्ड सफारी क्रेडिट कार्ड (RBL Bank World Safari Credit Card)
  • आरबीएल बैंक एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Edition Black Credit Card)
  • आरबीएल बैंक एडिशन क्लासिक क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Edition Classic Credit Card)
  • आरबीएल बैंक प्लेटिनम मैक्सिमा कार्ड (RBL Bank Platinum Maxima Card)
  • आरबीएल बैंक आइकन कार्ड (RBL Bank Icon Card)
  • आरबीएल बैंक मूवीज और मोर कार्ड (RBL Bank Movies And More Card)
  • आरबीएल बैंक ब्लॉकबस्टर क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Blockbuster Credit Card)
  • आरबीएल बैंक इन्सिग्निया प्रेफर्ड बैंकिंग कार्ड (RBL Bank Insignia Preferred Banking Card)
  • आरबीएल बैंक प्लेटिनम डिलाइट कार्ड (RBL Bank Platinum Delight Card)
  • आरबीएल बैंक टाइटेनियम डिलाइट कार्ड (RBL Bank Titanium Delight Card)
  • आरबीएल बैंक बैंकबाजार सेवमैक्स क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Bankbazaar Savemax Credit Card)
  • आरबीएल बैंक मनीटैप ब्लैक कार्ड (RBL Bank Moneytap Black Card)
  • आरबीएल बैंक मनीटैप कार्ड (RBL Bank Moneytap Card)
  • आरबीएल बैंक इटीमनी लोनपास (RBL Bank Etmoney Loanpass)
  • आरबीएल बैंक पैसाबाजार डुएट कार्ड (RBL Bank Paisabazaar Duet Card)
  • आरबीएल बैंक वीकार्ड (RBL Bank Vcard)
  • आरबीएल बैंक फन+ क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Fun+ Credit Card)
  • आरबीएल बैंक मोकैश क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Mocash Credit Card)
  • आरबीएल बैंक क्लासिक प्लेटिनम कार्ड (RBL Bank Classic Platinum Card)
  • आरबीएल बैंक बिंग सुपरकार्ड (RBL Bank Binge Supercard)
  • आरबीएल बैंक प्लेटिनम शॉपगेन सुपरकार्ड (RBL Bank Platinum Shopgain Supercard)
  • आरबीएल बैंक फ्रीडम सुपरकार्ड (RBL Bank Freedom Supercard)
  • आरबीएल बैंक प्लेटिनम शॉपडेली सुपरकार्ड (RBL Bank Platinum Shopdaily Supercard)
  • आरबीएल बैंक प्लेटिनम लाइफईज़ी सुपरकार्ड (RBL Bank Platinum Lifeeasy Supercard)
  • आरबीएल बैंक सीए सुपरकार्ड (RBL Bank CA Supercard)
  • आरबीएल बैंक प्लेटिनम एडवांटेज सुपरकार्ड (RBL Bank Platinum Advantage Supercard)
  • आरबीएल बैंक प्लैटिनम बोनस सुपरकार्ड (RBL Bank Platinum Bonus Supercard)
  • आरबीएल बैंक प्लेटिनम शॉपस्मार्ट सुपरकार्ड (RBL Bank Platinum Shopsmart Supercard)
  • आरबीएल बैंक प्लेटिनम ट्रैवेलसी सुपरकार्ड (RBL Bank Platinum Traveleasy Supercard)
  • आरबीएल बैंक प्लेटिनम वैल्यूप्लस सुपरकार्ड (RBL Bank Platinum Valueplus Supercard)
  • आरबीएल बैंक डॉक्टर्स सुपरकार्ड (RBL Bank Doctors Supercard)
  • आरबीएल बैंक वर्ल्ड प्राइम सुपरकार्ड (RBL Bank World Prime Supercard)
  • आरबीएल बैंक वर्ल्ड प्लस सुपरकार्ड (RBL Bank World Plus Supercard)
  • आरबीएल बैंक प्लेटिनम चॉइस सुपरकार्ड (RBL Bank Platinum Choice Supercard)
  • आरबीएल बैंक प्लेटिनम प्लस सुपरकार्ड (RBL Bank Platinum Plus Supercard)
  • आरबीएल बैंक प्लेटिनम एज सुपरकार्ड (RBL Bank Platinum Edge Supercard)
  • आरबीएल बैंक प्लेटिनम प्राइम सुपरकार्ड (RBL Bank Platinum Prime Supercard)
  • आरबीएल बैंक प्लेटिनम मैक्स सुपरकार्ड (RBL Bank Platinum Max Supercard)
  • आरबीएल बैंक प्लेटिनम क्लासिक सुपरकार्ड (RBL Bank Platinum Classic Supercard)
  • आरबीएल बैंक वर्ल्ड मैक्स सुपरकार्ड (RBL Bank World Max Supercard)

1. आरबीएल बैंक शॉपराइट क्रेडिट कार्ड (RBL Bank ShopRite Credit Card)

RBL Bank ShopRite Credit Card
RBL Bank ShopRite Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस 500 रूपये है. इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आप वेलकम बोनस के रूप में 2000 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर खरीददारी करते है तो आप इन रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ईंधन के अलावा अन्य किसी प्रकार के 100 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराना दुकान पर प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है और एक माह में अधिकतम 1000 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बुक माय शो app से एक साल में 15 मूवी टिकट पर 10% छुट (100 रूपये तक) का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक 100 रूपये के ईंधन खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है और एक माह में अधिकतम 1000 रिवॉर्ड पॉइंट्स ही मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सभी फ्यूल स्टेशन पर फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.

2. आरबीएल बैंक प्लेटिनम मैक्सिमा प्लस कार्ड (RBL Bank Platinum Maxima Plus Card)

RBL Bank Platinum Maxima Plus Card
RBL Bank Platinum Maxima Plus Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • RBL Bank Platinum Maxima Plus Card में आपको वार्षिक फीस देनी होती है जो कि 2500 रूपये है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 10000 रिवार्ड्स पॉइंट्स का वेलकम बोनस मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भोजन, मनोरंजन, ईंधन, उपयोगी बिल और अंतर्राष्ट्रीय खरीददारी पर प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक वर्ष में 2 लाख रूपये या इस से अधिक की खरीददारी करने पर अतिरिक्त 10000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक वर्ष में 3.5 लाख रूपये या इस से अधिक की खरीददारी करने पर अतिरिक्त 10000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक वर्ष में 5 लाख रूपये या इस से अधिक की खरीददारी करने पर अतिरिक्त 10000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बुक माय शो app पर एक माह में 2 या इस से अधिक मूवी टिकट खरीदने पर 200 रूपये का एक कॉम्प्लीमेंट्री मूवी टिकट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पूरे देश के सभी प्रमुख एयरपोर्ट पर प्रत्येक तीन माह में 2 फ्री कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ प्राप्त कर सकते है.

3. आरबीएल बैंक कुकीज़ क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Cookies Credit Card)

RBL Bank Cookies Credit Card
RBL Bank Cookies Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको वेलकम बोनस के रूप में अपने पसंद के ब्रांड के 1000 रूपये के वाउचर मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 1000 रूपये और 5000 रूपये के वाउचर अनलोक करने के लिए स्वाइप करना पड़ता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन खरीद पर 5 गुणा रिवॉर्ड का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से बुक माय शो, grofers, myntra, uber और जोमेटो पर लेनदेन करने पर 10% छुट का लाभ प्राप्त होता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रत्येक 100 रूपये के ऑनलाइन खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स और प्रत्येक 100 रूपये के ऑफलाइन खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ प्राप्त होता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.

4. आरबीएल बैंक पॉपकॉर्न क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Popcorn Credit Card)

RBL Bank Popcorn Credit Card
RBL Bank Popcorn Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में वेलकम बेनिफिट के रूप में आपको बुक माय शो का 1000 रूपये का मनोरंजन राइड मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको हर माह 2 फ्री मूवी टिकट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हर हफ्ते 2500 रूपये या इस से अधिक के खर्च पर कैशबैक मिलता है.
  • एक बिलिंग माह में 5000 रूपये खर्च करने पर 2 मुफ्त मूवी टिकट मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में हर हफ्ते 25 रूपये का कैशबैक मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ भी मिलता है जो कि 100 रूपये प्रति माह है.
  • RBL Bank Popcorn Credit Card में आपको वार्षिक फीस भी देनी होती है जो कि 1000 रूपये प्लस जीएसटी है.

5. आरबीएल बैंक मंथली ट्रीटस क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Monthly Treats Credit Card)

RBL Bank Monthly Treats Credit Card
RBL Bank Monthly Treats Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराना सामान, बुक माय शो, स्विगी और उपयोगी बिल भुगतान पर हर महीने 10% कैशबैक प्राप्त होता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीददारी करने पर 2 गुणा रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हर महीने 3000 रूपये के खर्च पर 75 रूपये का मासिक शुल्क माफ़ होता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रत्येक 100 रूपये के ऑनलाइन खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स और प्रत्येक 100 रूपये के ऑफलाइन खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ प्राप्त होता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.

6. आरबीएल बैंक वर्ल्ड सफारी क्रेडिट कार्ड (RBL Bank World Safari Credit Card)

RBLBank World Safari Credit Card
RBLBank World Safari Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से विदेशी मुद्रा लेनदेन पर 0% मार्कअप शुल्क का लाभ प्राप्त होता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको वेलकम बोनस के रूप में 3000 रूपये का मेक माय ट्रिप वाउचर मिलता है.
  • RBL Bank World Safari Credit Card में आपको वार्षिक फीस देनी होती है जो कि 3000 रूपये है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 2 ट्रेवल पॉइंट्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ट्रेवल expenses के प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 2 ट्रेवल पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक वर्ष में 2.5 लाख रूपये खर्च करने पर 10000 बोनस ट्रेवल पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट से एक वर्ष में 5 लाख रूपये खर्च करने पर अतिरिक्त 15000 ट्रेवल पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • RBL Bank World Safari Credit Card से Amazon, Myntra, Croma और मेक माय ट्रिप आदि पर एक वर्ष में 7.5 लाख रूपये खर्च करने पर 10000 रूपये का एक गिफ्ट कार्ड मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से आप देश के प्रमुख घरेलु एयरपोर्ट पर हर तीन माह में 2 कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको ट्रेवल बीमा कवर और 24*7 कंसियज डेस्क सेवा का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से देश भर के चुनिन्दा गोल्फ कोर्स में एक्सेस का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आप फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ प्राप्त कर सकते है.

7. आरबीएल बैंक एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Edition Black Credit Card)

RBL Bank Edition Black Credit Card
RBL Bank Edition Black Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर आपको एडिशन कैश की सुविधा प्राप्त होती है. इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जोमेटो app पर प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 10 एडिशन कैश का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से किसी भी जगह प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 1 एडिशन कैश का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड  से अपने जन्मदिन पर प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 10 एडिशन कैश का लाभ मिलता है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हर साल 5 लाख रूपये खर्च करने पर 2000 बोनस एडिशन कैश का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको हर माह 1 नि:शुल्क टिकट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से अंतर्राष्ट्रीय खरीददारी करने पर आपको केवल 1.5% का विदेशी मुद्रा मार्कअप शुल्क देना होता है.
  • RBL Bank Edition Black Credit Card में आपको वार्षिक फीस भी देनी होती है जो कि 2000 प्लस जीएसटी है.

8. आरबीएल बैंक एडिशन क्लासिक क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Edition Classic Credit Card)

RBL Bank Edition Classic Credit Card
RBL Bank Edition Classic Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको वेलकम बेनिफिट के रूप में 500 एडिशन कैश का लाभ मिलता है.
  • RBL Bank Edition Classic Credit Card से जोमेटो app पर प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 5 एडिशन कैश का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से किसी भी जगह प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 1 एडिशन कैश का लाभ मिलता है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से प्रतिवर्ष 2 लाख रूपये खर्च करते है तो आपको 2000 एडिशन कैश का लाभ मिलता है.
  • RBL Bank Edition Classic Credit Card में आपको वार्षिक फीस भी देनी होती है जो कि 500 रूपये प्लस जीएसटी है.

9. आरबीएल बैंक प्लेटिनम मैक्सिमा कार्ड (RBL Bank Platinum Maxima Card)

RBL Bank Platinum Maxima Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको वेलकम बोनस के रूप में 8000 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रत्येक 100 रूपये के खर्च में 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भोजन, मनोरंजन, उपयोगी बिल भुगतान और अंतर्राष्ट्रीय खरीददारी पर प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • RBL Bank Platinum Maxima Card से एक वर्ष में 2.5 लाख रूपये या इस से अधिक खर्च करने पर 10000 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक वर्ष में 4 लाख रूपये या इस से अधिक खर्च करने पर अतिरिक्त 10000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से बुक माय शो app पर 2 या 2 से अधिक टिकट खरीदने पर हर माह 200 रूपये तक का कॉम्प्लीमेंट्री मूवी टिकट मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आपको प्रत्येक तीन माह में भारत के प्रमुख एयरपोर्ट में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ मिलता है.
  • RBL Bank Platinum Maxima Card में आपको वार्षिक फीस भी देनी होती है जो कि 2000 रूपये है.

10. आरबीएल बैंक आइकन कार्ड (RBL Bank Icon Card)

RBL Bank Icon Card
RBL Bank Icon Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको वेलकम बोनस के रूप में 2000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है.
  • अगर आप RBL Bank Icon Card की मदद से बुक माय शॉप app पर एक मूवी टिकट बुक करते है तो आपको एक मूवी टिकट फ्री मिलती है जो कि अधिकतम 200 रूपये है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होटल बुकिंग करते है और होटल में रहते है तो आपको बहुत सी सुविधाएँ मिलती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से वीकेंड में खाने और अन्तराष्ट्रीय खर्च में प्रत्येक 100 रूपये के लेनदेन पर 20 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से एक वर्ष में 3 लाख रूपये खर्च करते है तो आपको 10000 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • एक वर्ष में इस क्रेडिट कार्ड से 5 लाख रूपये खर्च करने पर 15000 रिवॉर्ड पॉइंट्स और 8 लाख रूपये खर्च करने पर 20000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको पूरे भारत वर्ष में 2 कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ  भी मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको वार्षिक फीस भी देनी होती है जो कि 5000 रूपये प्लस जीएसटी है.

11. आरबीएल बैंक मूवीज और मोर कार्ड (RBL Bank Movies And More Card)

RBL Bank Movies And More Card
RBL Bank Movies And More Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको बुक माय शो app पर 250 रूपये के 4 मूवी टिकट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 500 रूपये के दो लेनदेन पर 1000 रूपये का लाभ मिलता है और प्रत्येक लेनदेन में अधिकतम 2 मूवी टिकट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 2 लाख रूपये के वर्षिक खर्च पर 5000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक वर्ष में 3.5 लाख रूपये से अधिक खर्च करते है तो आपको 10000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.
  • RBL Bank Movies and More Card में आपको वार्षिक फीस भी देनी होती है जो कि 1000 रूपये है.

12. आरबीएल बैंक ब्लॉकबस्टर क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Blockbuster Credit Card)

RBL Bank Blockbuster Credit Card
RBL Bank Blockbuster Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में बुक माय शो app पर 1000 रूपये की फिल्मों और कार्यक्रमों का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको अतिरिक्त 8000 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में ईंधन के अलावा अन्य किसी प्रकार के प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से वीकेंड में भोजन पर प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से एक वर्ष में 3.5 लाख के खर्च पर 10000 रिवॉर्ड पॉइंट्स और 5 लाख रूपये के खर्च पर 15000 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 20000 रूपये खर्च करते है तो बुक माय शो app 2 मुफ्त मूवी टिकट का लाभ मिलता है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से बुक माय शो app पर मूवी टिकट की बुकिंग करते है तो आपको 10% छुट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको प्रति वर्ष 4 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ मिलता है.
  • RBL Bank Blockbuster Credit Card में आपको प्रति माह 150 रूपये तक का फ्यूल सरचार्ज छुट मिलता है.

13. आरबीएल बैंक इन्सिग्निया प्रेफर्ड बैंकिंग कार्ड (RBL Bank Insignia Preferred Banking Card)

RBL Bank Insignia Preferred Banking Card
RBL Bank Insignia Preferred Banking Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको क्यूरेटेड पुरस्कार का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको बुक माय शो app पर मूवी टिकट ऑफर का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको वर्ल्ड क्लास कंसियज सेवाएँ और फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.

14. आरबीएल बैंक प्लेटिनम डिलाइट कार्ड (RBL Bank Platinum Delight Card)

RBL Bank Platinum Delight Card
RBL Bank Platinum Delight Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको वेलकम गिफ्ट के रूप में 4000 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक 100 रूपये खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से वीकेंड के दौरान 100 रूपये खर्च करते है तो आपको 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • अगर आप एक माह में 5 बार क्रेडिट कार्ड स्वाइप करते है और 1000 रूपये या इस से अधिक का लेनदेन करते है तो आपको हर माह 1000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.
  • RBL Bank Platinum Delight Card की वार्षिक फीस 1000 रूपये है.

15. आरबीएल बैंक टाइटेनियम डिलाइट कार्ड (RBL Bank Titanium Delight Card)

RBL Bank Titanium Delight Card
RBL Bank Titanium Delight Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 2000 रिवॉर्ड पॉइंट्स का वेलकम गिफ्ट मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से 60 दिन में 10000 रूपये खर्च करने पर 1000 अतिरिक्त रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से यात्रा, किराना, भोजन और बिजली बिल पर प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से एक वर्ष में 1.5 लाख या इस से अधिक की खरीददारी करते है तो 4000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ भी मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से बुक माय शो app पर मुफ्त मूवी टिकट का लाभ मिलता है.
  • RBL Bank Titanium Delight Card में आपको वार्षिक शुल्क देना होता है जो कि 750 रूपये है.

16. आरबीएल बैंक बैंकबाजार सेवमैक्स क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Bankbazaar Savemax Credit Card)

RBL Bank Bankbazaar Savemax Credit Card
RBL Bank Bankbazaar Savemax Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड से किराना का सामान और ईंधन खरीदने पर हर माह 5 गुणा रिवॉर्ड या अधिकतम 1000 रूपये तक का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड हर बार प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • RBL Bank Bankbazaar Savemax Credit Card से जोमेटो और बुक माय शो app पर खर महीने प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 10% कैशबैक का लाभ मिलता है.

17. आरबीएल बैंक मनीटैप ब्लैक कार्ड (RBL Bank Moneytap Black Card)

RBL Bank Moneytap Black Card
RBL Bank Moneytap Black Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खर्च करने पर क्विक रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको फिल्मों और मासिक पुरस्कार का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से एक वर्ष में तय सीमा तक खर्च करने पर 16000 रिवॉर्ड पॉइंट्स तक का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से एक माह में 1000 रूपये के कम से कम 5 लेनदेन करते है तो आपको 1000 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से बुक माय शो app पर मूवी टिकट करने पर 10% छुट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ भी मिलता है.

18. आरबीएल बैंक मनीटैप कार्ड (RBL Bank Moneytap Card)

RBL Bank Moneytap Card
RBL Bank Moneytap Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप अपने रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में अपनी क्रेडिट सीमा या कम से कम 3000 रूपये तक राशी ट्रान्सफर कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 300 रूपये या इस से अधिक के खर्च को EMI में बदल सकते है.
  • इसमें आपको किसी भी प्रकार का हिडन चार्ज नही देना होता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में प्रत्येक 100 रूपये की खरीददारी पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • RBL Bank Moneytap Card में आपको कैशबैक और छुट के विभिन्न लाभ मिलते है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से बुक माय शो app पर एक मूवी टिकट बुक करते है तो आपको एक मूवी टिकट मुफ्त मिलती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से एक वर्ष में 2.5 लाख रूपये खर्च करते है तो आपको 1000 रूपये का अमेजन वाउचर मिलता है.

19. आरबीएल बैंक इटीमनी लोनपास (RBL Bank Etmoney Loanpass)

RBL Bank Etmoney Loanpass
RBL Bank Etmoney Loanpass

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • ET money app के माध्यम से आप अपने क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको emi विकल्पों की सुविधा के साथ पेबैक की सुविधा भी मिलती है.
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग नही करते है तो आपको कोई ब्याज नही देना होता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से Amazon, Blinkit, Uber और जोमेटो app पर लेनदेन करते है तो आपको 10% कैशबैक का लाभ मिलता है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से बुक माय शो app पर एक मूवी टिकट बुक करते है तो आपको एक मूवी टिकट मुफ्त मिलती है.
  • RBL Bank Etmoney Loanpass में प्रतिमाह 100 रूपये तक फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको प्रथम वर्ष कोई वार्षिक शुल्क नही देना होता है और दुसरे वर्ष के बाद आपको 499 रूपये प्लस जीएसटी देनी होती है.

20. आरबीएल बैंक पैसाबाजार डुएट कार्ड (RBL Bank Paisabazaar Duet Card)

RBL Bank Paisabazaar Duet Card
RBL Bank Paisabazaar Duet Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आप अपने बैंक अकाउंट में तत्काल money ट्रान्सफर कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आप जो भी खर्च करते है उन सभी खर्च पर आपको कैशबैक मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन और पीओएस मशीन पर लेनदेन करने पर 1% कैशबैक मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से की गयी खरीददारी को आसान emi में बदल सकते है.

21. आरबीएल बैंक वीकार्ड (RBL Bank Vcard)

RBL Bank Vcard
RBL Bank Vcard

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • vcard मोबाइल app की मदद से आप चलते फिरते मर्चेंट का भुगतान कर सकते है.
  • यह क्रेडिट कार्ड आपको रिवॉर्ड पैकड क्रेडिट कार्ड मिलता है.
  • Vcard app की मदद से आप अपने क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते है.
  • app की मदद से आप अपने खर्च को आसान emi में कन्वर्ट कर सकते है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से बुक माय शो app पर एक मूवी टिकट बुक करते है तो आपको एक मूवी टिकट मुफ्त मिलती है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से एक वर्ष में 1.2 लाख रूपये का खर्च करते है तो आपको 4000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको हर माह 100 रूपये तक का फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको प्रथम वर्ष कोई वार्षिक शुल्क नही देना होता है और दुसरे वर्ष के बाद आपको 500 रूपये प्लस जीएसटी देनी होती है.

22. आरबीएल बैंक फन+ क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Fun+ Credit Card)

RBL Bank Fun+ Credit Card
RBL Bank Fun+ Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 1000 रूपये के मूल्य का रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 500 रूपये का कॉम्प्लीमेंट्री बुक माय शो वाउचर मिलता है.
  • अगर आप वीकेंड पर इस क्रेडिट कार्ड से खाने का खर्च करते है तो आपको 5% कैशबैक मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से बुक माय शो app पर मूवी टिकट बुक करने पर 10% छुट का लाभ मिलता है.

23. आरबीएल बैंक मोकैश क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Mocash Credit Card)

RBL Bank Mocash Credit Card
RBL Bank Mocash Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 2000 रिवॉर्ड पॉइंट्स का वेलकम गिफ्ट मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में ईंधन को छोड़कर अन्य प्रकार के प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से 100 रूपये के प्रत्येक ऑनलाइन खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से एक वर्ष में 15 बार बुक माय शो app पर मूवी टिकट बुकिंग करने पर 10% छुट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक 1 लाख रूपये के ऑनलाइन खर्च पर 1000 रूपये के शोपिंग वाउचर का लाभ मिलता है.
  • इसमें आपको हर माह 100 रूपये तक के फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.
  • RBL Bank Mocash Credit Card की वार्षिक फीस 500 रूपये है.

24. आरबीएल बैंक क्लासिक प्लेटिनम कार्ड (RBL Bank Classic Platinum Card)

RBL Bank Classic Platinum Card
RBL Bank Classic Platinum Card

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक 100 रूपये के अंतर्राष्ट्रीय खर्च पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • अगर आपका क्रेडिट कार्ड कहीं गूम हो जाता है और आप इसकी जानकारी तुरंत बैंक को देते है तो आपको शून्य धोखाधड़ी देयता कवर का लाभ मिलता है.

25. आरबीएल बैंक बिंग सुपरकार्ड (RBL Bank Binge Supercard)

RBL Bank Binge Supercard
RBL Bank Binge Supercard

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको फिल्मों पर विभिन्न ऑफर मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से आप जो भी खर्च करते है उन सभी खर्च पर आपको रिवॉर्ड मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 2 कॉम्प्लीमेंट्री  एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 12799 रूपये का वार्षिक रिवॉर्ड भी मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप एटीएम से 50 दिन के अन्दर ब्याज मुक्त निकासी कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा को आप बिना किसी प्रोसेसिंग शुल्क के पर्सनल लोन में बदल सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में 100 रूपये के प्रत्येक खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलता है.
  • इसमें आपको हर माह 100 रूपये तक के फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.
  • अगर इस क्रेडिट कार्ड से बुक माय शो app पर मूवी टिकट बुक करते है तो आपको विभिन्न लाभ मिलते है.
  • RBL Bank Binge Supercard की वार्षिक फीस 999 रूपये है.

26. आरबीएल बैंक प्लेटिनम शॉपगेन सुपरकार्ड (RBL Bank Platinum Shopgain Supercard)

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 21425 रूपये से अधिक के वार्षिक रिवार्ड्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको आकर्षक माइलस्टोन वाउचर भी मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से अपने उपयोगी बिल का भुगतान करने पर अनेक ऑफर प्राप्त होते है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से बुक माय शो app पर एक मूवी टिकट बुक करते है तो आपको एक मूवी टिकट मुफ्त मिलती है जो कि प्रति माह 200 रूपये तक है.
  • इस में आपको 4 कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ मिलता है.

27. आरबीएल बैंक फ्रीडम सुपरकार्ड (RBL Bank Freedom Supercard)

आरबीएल बैंक यह क्रेडिट कार्ड बजाज फाइनेंस के साथ  मिलकर देता है. इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप एटीएम से 50 दिन के अन्दर ब्याज मुक्त निकासी कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा को आप बिना किसी प्रोसेसिंग शुल्क के पर्सनल लोन में बदल सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस का भुगतान करने और 30 दिनों के अन्दर 2000 रूपये खर्च करने पर 2000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है.
  • इसमें आपको आपकी एफडी राशी की 100% क्रेडिट लिमिट मिलती है. यानि जितनी आपकी एफडी होगी आप उतनी राशी तक क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर पाएंगे.
  • अपने क्रेडिट कार्ड पर नकद सीमा के रूप में क्रेडिट लिमिट का 75% उपयोग कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलता है.
  • शिक्षा, बीमा, उपयोगिताओं (बिल2Pay सहित), किराए के भुगतान और वॉलेट लोड पर की गई ऑनलाइन खरीददारी को छोड़कर सभी ऑनलाइन खर्चों पर 2X रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करें।
  • इस क्रेडिट कार्ड में प्रतिमाह 100 रूपये तक फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से बुक माय शो app पर एक मूवी टिकट बुक करते है तो आपको एक मूवी टिकट मुफ्त मिलती है जो कि प्रति माह 200 रूपये तक है.
  • पूरे भारत वर्ष में प्रतिवर्ष 4 कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ मिलता है.
  • RBL Bank Freedom Supercard में आपको जोइनिंग फीस और वार्षिक फीस भी देनी होती है जो कि 999 रूपये प्लस जीएसटी है.

28. आरबीएल बैंक प्लेटिनम शॉपडेली सुपरकार्ड (RBL Bank Platinum Shopdaily Supercard)

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड से ग्रोसरी खरीदने पर आपको 5% कैशबैक मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको वेलकम बोनस के रूप में 500 रूपये के गिफ्ट वाउचर मिलते है.
  • एक साल में एक लाख रूपये खर्च करने पर 1000 रूपये तक का कैशबैक मिलता है.
  • एक साल में 50000 रूपये खर्च करने पर द्वितीय वर्ष की फीस में छुट का लाभ मिलता है.
  • RBL Bank Platinum Shopdaily Supercard में आपको जोइनिंग फीस और वार्षिक फीस भी देनी होती है जो कि 499 रूपये प्लस जीएसटी है.

29. आरबीएल बैंक प्लेटिनम लाइफईज़ी सुपरकार्ड (RBL Bank Platinum Lifeeasy Supercard)

इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको वेलकम गिफ्ट के रूप में 2000 रूपये तक के गिफ्ट वाउचर मिलते है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से बुक माय शो app पर एक मूवी टिकट बुक करते है तो आपको एक मूवी टिकट मुफ्त मिलती है जो कि प्रति माह 200 रूपये तक है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से ओला, उबर और ईंधन खरीद पर 10% कैशबैक का लाभ मिलता है.
  • प्रत्येक 4 माह में 1 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से ग्रोसरी खरीदने पर 5% कैशबैक का लाभ मिलता है.
  • RBL Bank Platinum Lifeeasy Supercard में आपको जोइनिंग फीस और वार्षिक फीस भी देनी होती है जो कि 1999 रूपये प्लस जीएसटी है.

30. आरबीएल बैंक सीए सुपरकार्ड (RBL Bank CA Supercard)

यह क्रेडिट कार्ड खासतौर से सीए के लिये डिजाईन किया गया है. इस क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ और विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड से ईंधन को छोड़कर अन्य प्रकार के  प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • शिक्षा, बीमा, उपयोगिताओं (बिल2Pay सहित), किराए के भुगतान और वॉलेट लोड पर की गई ऑनलाइन खरीददारी को छोड़कर सभी ऑनलाइन खर्चों पर 2X रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करें।
  • इस क्रेडिट कार्ड से भोजन पर प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से एक वर्ष में 1.50 लाख रूपये खर्च करते है तो आपको ICAI मेम्बरशिप फीस में 3000 रूपये की छुट मिलती है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से बुक माय शो app पर एक मूवी टिकट बुक करते है तो आपको एक मूवी टिकट मुफ्त मिलती है जो कि प्रति माह 200 रूपये तक है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में प्रतिमाह 100 रूपये तक फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.
  • एक साल में एक लाख रूपये खर्च करने पर वार्षिक फीस में 999 रूपये की छुट मिलती है.
  • RBL Bank CA Supercard में आपको कोई जोइनिंग फीस नही देनी होती है.प्रथम वर्ष के बाद आपको वार्षिक फीस देनी होती है जो कि 999 रूपये प्लस जीएसटी है.

आरबीएल बैंक द्वारा अन्य क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किये जाते है जिनकी पूरी जानकारी आप आरबीएल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है या आप इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है.

आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेज (RBL Bank Credit Card Charges)

जब भी आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते है तो आपको क्रेडिट कार्ड चार्जेज के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड में आपको जोइनिंग फीस और वार्षिक फीस देनी होती है जिसके बारे में पूरी जानकारी हमने आपको ऊपर दे दी है. इसके अलावा आपको अन्य कई प्रकार के चार्जेज देने होते है जिनकी पूरी जानकारी आपको निम्नलिखित दी है –

चार्ज का विवरणचार्ज राशी
ऐड-ऑन कार्ड शुल्कशून्य
फाइनेंस चार्जेज (खुदरा और नकद)APR up to 3.99% p.m. (47.88% p.a.)
नकद अग्रिम लेनदेन शुल्क2.5% (min Rs.300) of the cash amount
Overdue Penalty / Late Payment Fee15% of Total amount due (Min Rs.50, Max Rs.1500)
Over Limit Penalty600 रूपये
शाखाओं में नकद भुगतान100 से 250 रूपये
फ्यूल ट्रांजैक्शन चार्ज फॉर ट्रांजैक्शनमेडैट
पेट्रोल पंप ईंधन खरीदने के लिए
ईंधन लेनदेन मूल्य पर 1% सरचार्ज या 10 रु.
विदेशी मुद्रा लेनदेन3.5% तक

आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक योग्यता (Eligibility  For RBL Bank Credit Card)

किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि क्या आप उस बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र है या नहीं? बैंक अपने ग्राहक को क्रेडिट कार्ड देने से पहले यह अवश्य जाँच करता है कि क्या वह ग्राहक क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र है या नही ? आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक योग्यता निम्नलिखित है –

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या इस से अधिक होना चाहिए.
  • आवेदक के पास कोई ना कोई कमाई का जरिया होना चाहिए जिस से वह समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सके.
  • RBL Bank Credit Card के लिए वेतनभोगी या स्वनियोजित व्यक्ति दोनों ही आवेदन कर सकते है.
  • आवेदक की न्यूनतम वार्षिक आय 1 लाख रूपये से 3 लाख रूपये होनी चाहिए.
  • एक छात्र भी आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.

आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for RBL Bank Credit Card)

आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने से पहले आपके पास सभी दस्तावेज मौजूद होने चाहिए जिस से आपको आवेदन के समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची निम्नलिखित है –

  • पहचान से सम्बंधित दस्तावेज (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि)
  • एड्रेस से सम्बंधित दस्तावेज (राशन कार्ड, बिजली बिल, पोस्टपेड बिल, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • बैंक पासबुक
  • आय से सम्बंधित दस्तावेज (फॉर्म 16, सैलरी स्लिप, इनकम टैक्स रिटर्न)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • कार्य या व्यापार से जुड़े दस्तावेज
  • इसके अलावा आरबीएल बैंक द्वारा आपसे जो भी दस्तावेज मांगे जाये वो दस्तावेज आपको उपलब्ध करवाने होंगे.

आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया

आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको निम्नलिखित दी गयी है.

आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (RBL Credit Card Apply online)

  • आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आरबीएल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा या आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है.
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको Credit Cards का आप्शन दिखाई देगा.
  • आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी.
  • आप जिस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है आपको उस क्रेडिट कार्ड पर के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे उस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी दी गयी होगी.
  • आप को उन सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है और Apply Now के आप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपसे जो भी जानकारी मांगी गयी है उन सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरने के बाद आपको फाइनल सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इस के बाद बैंक द्वारा आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी और क्रेडिट कार्ड की आगे की प्रक्रिया को बढाया जायेगा.

आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • आरबीएल  बैंक क्रेडिट कार्ड का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपनी नजदीकी आरबीएल  बैंक शाखा में विजिट करना होगा.
  • इसके बाद आपको वहां के बैंक कर्मचारी से मिलना होगा और क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी.
  • इसके बाद बैंक कर्मचारी आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देगा और आपके document वेरीफाई करेगा.
  • इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • आवेदन फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी मांगी गयी है उन सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • इसके बाद आपको वो फॉर्म दस्तावेज सहित बैंक में जमा करवा देना है.
  • इस के बाद बैंक द्वारा आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी.
  • अगर आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सही है और आप क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र है तो बैंक द्वारा आगे की प्रक्रिया जारी की जाएगी.

इस तरह से आप पूरी प्रक्रिया को फॉलो करके आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.

अगर आपने आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन कर दिया है और आप अपना RBL Bank Credit Card Status जानना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते है.

आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड संपर्क सूत्र

अगर आपको आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है या आप आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ पूछ्तात करना चाहते है तो आप आरबीएल बैंक से निम्न माध्यम से संपर्क कर सकते है –

RBL बैंक ऑफिस एड्रेसRBL Bank Ltd.
1st Lane, Shahupuri,
Kolhapur – 416001.
Maharashtra State, India.
कस्टमर केयर नंबर+91 22 6115 6300
+91 22 6232 7777
+91 22 7119 0900
ई-मेल आईडी[email protected] [email protected] [email protected] [email protected]

FAQ : RBL BANK CREDIT CARD IN HINDI

  1. RBL Bank Credit Card Payment कैसे करे?

    आरबीएल क्रेडिट कार्ड का पेमेंट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है. ऑनलाइन माध्यम जैसे युपीआई, नेट बैंकिंग, NEFT और मोबाइल app के माध्यम से कर सकते है. अगर आप ऑफलाइन पेमेंट करना चाहते है तो अपनी नजदीकी आरबीएल बैंक ब्रांच में जाकर पेमेंट कर सकते है.

  2. RBL Credit Card Statement कैसे प्राप्त करे?

    आरबीएल क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा प्राप्त कर सकते है या अपनी नजदीकी ब्रांच विजिट करके भी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.

  3. आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए?

    आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आप का सिबिल स्कोर 750 या इस से अधिक होना चाहिए.

  4. आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

    आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी आवेदन प्रक्रिया को इस पोस्ट में बताया गया है.

यह भी देखें :-

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने यह जाना कि (RBL Bank Credit Card in Hindi) आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें? आरबीएल बैंक अपने ग्राहकों को अलग अलग उपयोग के आधार पर 45 प्रकार के क्रेडिट कार्ड की सुविधा देता है. इनमे से आप अपनी सुविधा के अनुसार आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.

अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई शिकायत या सुझाव है या आप आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित मदद चाहते है तो हमें अवश्य कमेंट करें. आपका कमेंट हमें इसी तरह की और पोस्ट लाने के लिए प्रोत्साहित करता है. ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर बार बार विजिट करे और यह जानकारी अपने दोस्तों में अवश्य share करें.

आप को यह पोस्ट कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नमस्कार! मेरा नाम कालूराम पिंगोरिया है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ. मेरे इस ब्लॉग का यही उद्देश्य है कि मैं आपको ऑनलाइन मनी मेकिंग, लोन और बिज़नेस आईडिया के नए नए तरीको से आपको अवगत करवाता रहूँ |

Leave a Comment

error: Content is protected !!