नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल में । आज के इस आर्टिकल में हम आपको Rama Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है । अगर आप भी Rama Steel Share Price Target in Hindi के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें ।
रामा स्टील का पूरा नाम रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड है और यह एक स्मालकैप कम्पनी है और इस कम्पनी का स्टॉक पैनी स्टॉक की श्रेणी में आता है । ऐसे में जो निवेशक इस कम्पनी के शेयर में निवेश करना चाहते है या निवेश करने की सोच रहे है वो जानना चाहते है कि इस कम्पनी का भविष्य कैसा होगा और इस शेयर में कितना रिस्क हो सकता है?
तो चलिए शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते है Rama Steel Share Price Target के बारे में परन्तु उस से पहले हम जानते है कि रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड कम्पनी क्या करती है –
Rama Steel Corporation Company Details in Hindi
रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड एक ऐसी कम्पनी है जो स्टील के सेक्टर में काम करती है । यह कम्पनी स्टील, ट्यूब और पाइप बनाने का काम करती है । इस कम्पनी की स्थापना 26 फरवरी, १९७४ को नई दिल्ली में की गयी थी । इस कम्पनी के फाउंडर नरेश कुमार बंसल और उन्होंने ही इस कम्पनी की स्थापना की थी ।
रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के मुख्य मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद ज़िले के साहिबाद और महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले के खोपोली में स्थित है । इस कम्पनी की कुल प्रोडक्शन कैपिसिटी 96,000 टन प्रति वर्ष है । अगर हम कम्पनी के प्रोडक्ट्स की बात करें तो यह कम्पनी गैल्वनाइज्ड ट्यूब्स, ERW ब्लैक स्टील पाइप्स और ट्यूब्स, स्कैफोल्डिंग पाइप्स और ट्यूब्स, स्ट्रक्चरल स्टील प्रोडक्ट्स और होलो सेक्शन्स जैसे प्रोडक्ट्स का निर्माण भी करती है ।
इस कम्पनी के प्रोडक्ट्स का मुख्य उपयोग ऑटोमोबाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट और फर्नीचर जैसे बिज़नेस में किया जाता है । इस कंपनी की दुबई, यूएई में RST इंटरनेशनल ट्रेडिंग FZE के नाम से एक पूर्ण स्वामित्व वाली विदेशी सहायक कंपनी भी है, जो निर्माण और निर्माण सामग्री वस्तुओं के व्यापार में लगी हुई है।
इस कम्पनी का स्टॉक BSE और NSE दोनों स्टॉक मार्केट एक्सचेंज पर लिस्टेड है । इस कम्पनी ने कई बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर का लाभ भी दिया है ।
Company Name | Rama Steel Tubes Limited |
Share Listed In | BSE & NSE (Both) |
BSE Code | 539309 |
NSE Code | RAMASTEEL |
ISIN | INE230R01035 |
Company Type | STEEL |
Market Cap | ₹1,761 Cr |
Face Value | ₹1.0 |
Headquarter | New Delhi, India |
Founder | Mr NARESH KUMAR BANSAL |
Founded | 26 February 1974 |
Rama Steel Share Price Target के बारे में जानने से पहले आपको इस कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जानना जरूरी है। यदि Rama Steel Shareholding Pattern के बारे में बताएं तो March 2024 के अनुसार Promoters के पास इस कंपनी के 56.33% शेयर है, FII’s के पास 0.05% और DII’s के पास 0.00% और पब्लिक के पास 43.61% है।
Promoters | 56.33% |
FII’s | 0.05% |
DII’s | 0.00% |
Public | 43.61% |
यदि आप Rama Steel Share Price Target के बारे में जानना चाहते है, तो आप सभी के जानकारी के लिए बता दे की हमने नीचे Rama Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में बताया है, जिसके जरिए आप अनुमान कर सकते है की भविष्य में Rama Steel कंपनी का शेयर प्राइस कितना तक जा सकता है।
Rama Steel Share Price Target In Hindi | ||
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2024 | ₹13.50 | ₹17.70 |
2025 | ₹20.80 | ₹24.27 |
2026 | ₹28.89 | ₹32.45 |
2027 | ₹36.90 | ₹40.75 |
2030 | ₹85 | ₹105 |
कृपया यहां ध्यान दे – ऊपर Table पर हमने Rama Steel Share Price Target के बारे में जो भी Data आप सभी के साथ शेयर किया है, वह हमने हमारे रिसर्च और अनुमान के अनुसार Add किया है। Rama Steel कंपनी का शेयर इससे ज्यादा या फिर कम भी हो सकता है क्यूंकि यह कंपनी के काम और Fundamentals पर निर्भर करता है। किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले खुद से जरूर रिसर्च करें।
अगर हम Rama Steel Share Price History को देखे तो इस शेयर ने लगभग मिला जुला सा रिटर्न दिया है । 04 सितम्बर 2024 को इस शेयर में 11.57% की तेजी दर्ज की गयी है । कम्पनी के शेयर में इस तेजी की एक ख़ास वजह है ।
यह कम्पनी मुख्य रूप से स्टील सेक्टर में काम करती है और अब यह कम्पनी डिफेन्स सेक्टर में भी उतरने जा रही है । इस कम्पनी ने 31 अगस्त 2024 को अपने पूरे मालिकाना हक़ वाली कम्पनी का निर्माण किया है जिसका नाम रामा डिफेन्स प्राइवेट लिमिटेड है । रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड की इस कम्पनी को 2 सितम्बर 2024 को कॉरपोरेट मिनिस्ट्री से सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉरपोरेशन भी मिल गया है ।
रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड की ये कम्पनी डिफेंस इक्विपमेंट, आर्म्स, एम्युनिशन, एक्सप्लोसिव्स, रिलेटेड मिनिस्ट्री एंड सिक्योरिटी हाईवेयर का इंपोर्ट, एक्सपोर्ट, मैन्युफैक्चरिंग, असेंबलिंग और सप्लाई करेगी।
पिछले एक माह में इस शेयर ने 6% से अधिक का रिटर्न दिया है तो वहीं पिछले 6 माह में इस शेयर में 10% की गिरावट दर्ज की गयी है । पिछले एक साल में इस शेयर में 9% से अधिक की कमी दर्ज की गयी है । इस शेयर में अगर हम पिछले 5 साल के रिटर्न की बात करें तो पिछले 5 साल में इस शेयर ने 1,447% से अधिक का रिटर्न दिया है ।
इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Rama Steel Share Price Target 2024 की बात करें तो इस शेयर का पहला टारगेट 13.50 रूपये और दूसरा टारगेट 17.70 रूपये हो सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2024 | ₹13.50 | ₹17.70 |
हाल ही की जानकारी के अनुसार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध बल्क डील डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FII’s) ने रामा स्टील ट्यूब्स में भारी निवेश किया है। अमेरिका के मिनर्वा वेंचर्स फंड ने कंपनी के 1.5 करोड़ शेयर 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं। इस सौदे के माध्यम से फंड ने कंपनी में कुल 15 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
इसी तरह, ईबिसु ग्लोबल ऑर्प्च्यूनिटीज फंड ने भी रामा स्टील ट्यूब्स में दिलचस्पी दिखाई है। इस फंड ने कंपनी के 3 करोड़ शेयर 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं। इस तरह, ईबिसु फंड ने कंपनी में 30 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
इसके अलावा रामा स्टील ट्यूब्स ने अपने शेयरधारकों को पिछले 8 सालों में तीन बार बोनस शेयर देकर खुश किया है। यह एक बड़ी बात है क्योंकि कंपनी ने अपने निवेशकों पर इतना भरोसा जताया है।
इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Rama Steel Share Price Target 2025 के बारे में बात करें तो 2025 में यह शेयर 20.80 रूपये से 24.27 रूपये के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2025 | ₹20.80 | ₹24.27 |
अगर हम रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के प्रॉफिट और लॉस अकाउंट को देखे तो कम्पनी के सेल और नेट प्रॉफिट में उतार चढ़ाव रहा है । मार्च 2022 में इस कम्पनी की टोटल सेल 768 करोड़ रूपये थी जो मार्च 2023 में बढ़कर 1,337 करोड़ रूपये हो गयी थी । वहीं मार्च 2024 में इस कम्पनी की टोटल सेल घटकर 1,047 करोड़ रूपये रह गयी है ।
वहीं अगर हम कम्पनी के नेट प्रॉफिट की बात करें तो मार्च 2022 में इस कम्पनी का टोटल नेट प्रॉफिट 27 करोड़ रूपये था और मार्च 2023 में भी इस कम्पनी का नेट प्रॉफिट 27 करोड़ रूपये था । मार्च 2024 में इस कम्पनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 30 करोड़ रूपये हो गया था ।
अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी इमेज को देख सकते है –
कम्पनी मैनेजमेंट का पूरा पूरा फोकस अपनी सेल और नेट प्रॉफिट को बढाने पर है । इसके लिए यह कम्पनी अपने बिज़नेस में नयी नयी तकनीक और रणनीति का उपयोग कर रही है । इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Rama Steel Share Price Target 2026 की बात करें तो यह शेयर 28.89 रूपये से 32.45 रूपये के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2026 | ₹28.89 | ₹32.45 |
हाल ही में रामा स्टील ट्यूब्स ने सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए स्टील स्ट्रक्चर्स और सिंगल-एक्सिस ट्रैकर्स की सप्लाई के लिए ओनिक्स रिन्यूएबल लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है और भविष्य में डुअल-एक्सिस ट्रैकर्स तक विस्तार करने की योजना बनाई है।
इसके अलावा यह कम्पनी अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए कई कम्पनियों के साथ पार्टनरशिप और अधिग्रहण करने की योजना बना रही है । इसके अलावा कम्पनी का प्लान अपने बिज़नेस को और अधिक ग्लोबल लेवल पर ले जाने का है ।
इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Rama Steel Share Price Target 2027 की बात करें तो 2027 में यह शेयर 36.90 रूपये से 40.75 रूपये के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2027 | ₹36.90 | ₹40.75 |
रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड ने पिछले कुछ वर्षों में अपने सेक्टर में अच्छा विकास किया है । इस कम्पनी ने अपने कर्ज को काफी हद तक कम किया है जिस से यह कम्पनी लगभग डेब्ट फ्री होने वाली है । इस के अलावा कम्पनी ने पिछले 5 वर्षों में 28.3% की सीएजीआर से प्रॉफिट में अच्छी ग्रोथ की है ।
इसके अलावा अगर हम कम्पनी की प्रमोटर्स होल्डिंग देखे तो यह 56.33% है । इस कम्पनी के मुख्य प्रमोटर्स नरेश कुमार बंसल है जिनके पास इस कंपनी के 45,97,40,475 शेयर या 29.58 फ़ीसदी शेयरहोल्डिंग है । कम्पनी की दूसरी मुख्य प्रमोटर्स रिची बंसल है जिसके पास इस कम्पनी के 11,76,96,525 शेयर या 7.57 फ़ीसदी शेयरहोल्डिंग है । कम्पनी के तीसरे मुख्य प्रमोटर निखिल नरेश बंसल है जिनके पास इस कम्पनी की 6.54% शेयरहोल्डिंग है ।
इस कम्पनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 1447% से अधिक का रिटर्न दिया है । ऐसे में एक्सपर्ट्स की मानें तो यह शेयर 2030 तक अच्छा और बेहतर रिटर्न दे सकता है ।
इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Rama Steel Share Price Target 2030 की बात करें तो 2030 में यह शेयर 85 रूपये से 105 रूपये के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2030 | ₹85 | ₹105 |
यह कम्पनी अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नए सेक्टर में भी उतर रही है । इसके अलावा इस कम्पनी की विदेश में भी सहायक कम्पनियां है और यह अपने बिज़नेस को और अधिक ग्लोबल लेवल पर विस्तार करने की कोशिश कर रही है ।
इसके अलावा कम्पनी का मैनेजमेंट कम्पनी के प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए नयी नयी तकनीक का प्रयोग कर रहा है और अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर बना रहा है । कम्पनी रिन्यूएबल सेक्टर में भी अपने बिज़नेस का विस्तार कर रही है । कम्पनी ने लॉन्ग टर्म में काफी अच्छा रिटर्न भी दिया है ।
इन सब कारणों को देखकर हम यह मान सकते है कि इस कम्पनी का आने वाला भविष्य काफी बेहतर होने वाला है और यह शेयर लॉन्ग टर्म में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है ।
वैसे तो रामा स्टील का शेयर बिज़नेस और फाइनेंसियल फंडामेंटल की दृष्टि से काफी अच्छा शेयर है परन्तु इस शेयर में कुछ ऐसे रिस्क भी है जिसके बारे में आपको अवश्य रूप से पता होना चाहिए ।
रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड ने पिछले कुछ वर्षों में लगातार लाभ दर्ज किया है, लेकिन फिर भी कंपनी ने अपने शेयरधारकों को कोई डिविडेंड नहीं दिया है। इसके अलावा, प्रमोटरों की हिस्सेदारी पिछले तिमाही में 0.37% कम हो गई है। प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कम होने का मतलब है कि प्रमोटर्स इस शेयर में अधिक रुचि नहीं ले रहे है ।
इसके अलावा इस शेयर ने शॉर्ट टर्म में नेगेटिव रिटर्न ही दिया है । ऐसे में अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो आप को इन रिस्क के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ।
क्या हमें रामा स्टील शेयर में निवेश करना चाहिए?
अगर आप रामा स्टील के शेयर में निवेश करना चाहते है तो लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर में निवेश कर सकते है । लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने अच्छा रिटर्न दिया है और अपने निवेशकों को 3 बार बोनस शेयर का लाभ भी दिया है ।
इसके अलावा अगर आप इस शेयर में निवेश करने का विचार बना रहे है तो एक बार अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य कर लेवे और इस शेयर के बिज़नेस और फाइनेंसियल फंडामेंटल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेवे । या निवेश की सलाह के लिए आप अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है ।
-
रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड कम्पनी क्या काम करती है?
रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो मुख्य रूप से स्टील पाइप और ट्यूब्स का निर्माण करती है। इस कंपनी के प्रोडक्ट्स का उपयोग ऑटोमोबाइल, निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है।
-
रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के मालिक कौन है?
रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के मालिक श्री नरेश कुमार बंसल है ।
-
वर्तमान में रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के सीईओ कौन है?
वर्तमान में रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड की सीईओ रिची बंसल है ।
-
Rama Steel Share Price Target in 2030 क्या हो सकता है?
2030 में रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड का पहला टारगेट 85 रूपये और दूसरा टारगेट 105 रूपये हो सकता है ।
-
2024 में रामा स्टील शेयर प्राइस टारगेट क्या होगा?
2024 में रामा स्टील का शेयर 13 से 17 रूपये के भाव को टच कर सकता है ।
- Rama Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 [सम्पूर्ण जानकारी]
- Suzlon Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 सम्पूर्ण जानकारी
- [Penny Stock] PNB Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 सम्पूर्ण जानकारी
- [Best Smallcap Stock] Paradeep Phosphates Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 सम्पूर्ण जानकारी
- शेयर मार्केट कैसे सीखे | Learn Share Market in Hindi 2024
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आप को हमारा यह आर्टिकल Rama Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi आपको अवश्य रूप से पसंद आया होगा । अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें ।
अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें अवश्य कमेंट करें । हम आपके कमेंट का हर संभव जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे । इस प्रकार के और अधिक आर्टिकल पढने के लिए हमारे ब्लॉग kalurampingoriya.in पर विजिट करते रहे ।