Prefer एप क्या है | Prefr App se Loan Kaise Le

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आज के समय में सभी को लोन की जरुरत होती है| परन्तु बहुत से लोन एप सिर्फ नौकरीपेशा व्यक्ति को उनकी सैलरी के आधार पर ही लोन देते है| ऐसे में जो व्यक्ति नौकरी नहीं कर रहे है उनको लोन मिलने में परेशानी आती है| 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे एप के बारे में बताने वाले है जिस से एक नौकरीपेशा और सेल्फ एम्प्लोयड दोनों ही लोन ले सकते है| इस एप का नाम है – Prefr App| इस एप की मदद से आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है| 

आज के इस आर्टिकल में हम यही जानने वाले है कि Prefr App se Loan Kaise Le? साथ में हम इस से जुड़े अन्य बिन्दुओं के बारे में भी जानेंगे जैसे कि Prefr App क्या है, Prefr App से लोन कैसे ले, Prefr App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता, Prefr App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, Prefr App से लोन लेने पर ब्याज दर और Prefr App लोन की प्रोसेसिंग फीस आदि| अगर आप इन सबके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें|

Prefr App Review in Hindi 

मुख्य बिंदुविवरण
एप का नामPrefr App
एप फाउंडर नामअभिषेक अग्रवाल 
एप लॉन्च दिनांक18 फरवरी 2020
लोन का प्रकारइंस्टेंट पर्सनल लोन
एप से मिलने वाली लोन राशि25 हजार रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन
लोन की ब्याज दर18% से लेकर 36% तक की वार्षिक ब्याज दर
प्ले स्टोर रेटिंग3.8⭐
कुल डाउनलोड्स5 लाख से अधिक डाउनलोड्स
आवेदन लिंकलिंक1
लिंक2

Prefr App क्या है (What is Prefr Loan App In Hindi)

Prefr App एक ऐसी एप है जिसकी मदद से आप घर बैठे पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है| यह एप अपने यूजर को 5 मिनट में लोन अप्रूवल की सुविधा देती है| 

Prefr App se Loan Kaise Le

इस एप के को-फाउंडर अभिषेक अग्रवाल और राजीव राज है| इस एप को Infocredit Services Pvt. Ltd द्वारा 18 फरवरी 2020 को प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था| यह एप आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा रजिस्टर्ड है जिस कारण यह 100 प्रतिशत सुरक्षित एप है|

इस एप के वर्तमान समय में 5 लाख से अधिक संतुष्ट यूजर है जो एप के माध्यम से पर्सनल लोन सर्विस का लाभ उठा रहे है|

Prefr एप की विशेषताएं और फायदे (Features of Prefr App)

Prefr App की निम्नलिखित विशेषताएं है –

  • इस एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस एप में आपका लोन अप्रूवल 5 मिनट में हो जाता है|
  • इस एप के माध्यम से आप 25 हजार रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते है|
  • कम से कम कागजी कार्यवाही में लोन के लिए आवेदन कर सकते है|
  • जैसे जैसे आप लोन का समय पर भुगतान करते जाते है वैसे वैसे आपको अधिक राशी का लोन मिल जाता है|
  • इस एप के माध्यम से फ्री में सिबिल स्कोर चेक कर सकते है|
  • लोन लेने से पहले आपको किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना होता है|
  • लोन अप्रूवल के बाद कुछ ही मिनटों में लोन राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाती है|
  • इस एप के माध्यम से सभी व्यक्ति लोन प्राप्त कर सकते है|
  • लोन की समयावधि आप अपने अनुसार चुन सकते है|
  • इस एप से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की सिक्यूरिटी या गारंटी नही देनी होती है|

Prefr App से कितना लोन मिलता है (Loan Amount in Prefr App)

किसी भी एप, बैंक या वितीय संस्था से मिलने वाले लोन की राशी आपके सिबिल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री और आय पर निर्भर करती है| इस एप के माध्यम से आप 25 हजार रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है |

यह लोन आपको 3 माह से लेकर 42 माह तक की समयावधि के लिए मिलता है| लोन समयावधि आपकी लोन राशी पर निर्भर करती है|

Prefr App से लोन लेने पर ब्याज दर और अन्य चार्ज (Prefr App Interest Rate & Other Charge)

अगर आप इस एप के माध्यम से पर्सनल लोन लेते है तो आपको 18 प्रतिशत से लेकर 36 प्रतिशत तक का वार्षिक ब्याज देना होगा| यह ब्याज दर आपकी लोन राशि, क्रेडिट हिस्ट्री और सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है|

इसके अलावा आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी जो लोन राशी का 3 से 5 प्रतिशत होती है| अगर आप अपने लोन का समय पर भुगतान नहीं कर पाते है तो आपको अपनी लोन राशि के अनुसार लेट फीस या पेनल्टी भी देनी होगी| इन सब चार्ज पर आपको 18 प्रतिशत जीएसटी भी देनी होती है|

Prefr App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता (Eligibility for Prefr Personal Loan)

Prefr App से लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए|
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 675 या इस से अधिक होना चाहिए|
  • नौकरीपेशा या सेल्फ एम्प्लोयड दोनों ही इस पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है|
  • आवेदक की मासिक आय निम्नलिखित प्रकार से होनी चाहिए –
    • अगर आवेदक नौकरीपेशा है और वह मेट्रो सिटी में रहता है तो उसकी मासिक आय 18,000 रूपये होनी चाहिए|
    • अगर आवेदक नौकरीपेशा है और वह टियर 2 सिटी में रहता है तो उसकी मासिक आय 15,000 रूपये होनी चाहिए|
    • अगर आवेदक सेल्फ एम्पलॉयड है तो उसकी मासिक आय 20,000 रूपये होनी चाहिए|
  • आवेदक का आधार कार्ड उसके मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना चाहिए|

Prefr App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for Prefr Personal Loan)

अगर आप Prefr App से लोन लेना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • 3 से 6 माह की बैंक स्टेटमेंट
  • नौकरीपेशा की दशा में 6 माह की सैलरी स्लिप
  • लोन आवेदन के समय आपको अपनी सेल्फी सबमिट करनी होगी|

Prefr App से लोन कैसे ले (Prefr App se Loan Kaise Le)

Prefr App

अगर आप Prefr एप के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है –

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर के माध्यम से इस एप को डाउनलोड करना है या आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है|
लिंक 1लिंक 2
  • इसके बाद आपको अपनी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर फिल करना है और Agree & Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा जिसे आपको फिल करना है|
  • फिल करके सबमिट करने के बाद यह एप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको Allow कर देना है|
  • इसके बाद इस एप के होम पेज पर आपको लोन का ऑप्शन दिखाई देगा|
  • इसके बाद आपको अपनी योग्यता जाननी होगी जिसके लिए आपको अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, जेंडर, जन्मतिथि, एड्रेस और मासिक आय फिल करनी होगी|
  • इसके बाद आपको Check My Eligibility के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपको अपनी मासिक आय, एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स से सम्बंधित जानकारी फिल करनी होगी|
  • ये सभी जानकारी फिल करने के बाद आपको KYC करनी होगी जिसके लिए आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे और बैंक अकाउंट से सम्बंधित जानकारी फिल करनी होगी|
  • ये सभी जानकारी फिल करने के बाद आप का लोन के लिए सफलतापूर्वक आवेदन हो जाता है|
  • अगर आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सही है और आप लोन के लिए पात्र है तो आपका कुछ ही मिनटों में लोन अप्रूवल हो जाता है और लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाती है|

इस तरह से आप इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है और कुछ ही मिनटों में लोन राशी अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते है|

Prefr App कस्टमर केयर (Prefr App Customer Care)

अगर आपको Prefr एप से लोन मिलने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है या आप इसके बारे में कुछ पूछना चाहते है तो आप निम्न माध्यम से संपर्क कर सकते है –

ऑफिसियल एड्रेस2nd Floor, Block 2, My Home Hub, Hitech City, Hyderabad, Telangana 500081
ई-मेल आईडी[email protected]
[email protected]

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. Prefr App से कितना लोन मिलता है?

    Prefr एप से आप 25 हजार रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन मिलता है|

  2. Prefr App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होता है?

    अगर आप इस एप के माध्यम से लोन लेते है तो आपको 18% से लेकर 36% तक का वार्षिक ब्याज देना होता है|

  3. Prefr App के फाउंडर कौन है?

    Prefr App के फाउंडर अभिषेक अग्रवाल है जो इस के सीईओ भी है|

  4. Prefr App से लोन लेने पर कितने समय में अप्रूवल मिलता है?

    अगर आपका लोन आवेदन सही से हो जाता है तो आपको ये एप 1 मिनट में लोन अप्रूवल देता है|



निष्कर्ष 

अगर किसी व्यक्ति को तत्काल पैसों की जरुरत है तो उसे इस एप से एक बार लोन लेने के लिए ट्राई करना चाहिए| यह एप बहुत ही कम समय में लोन अप्रूवल की सुविधा देता है| 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख Prefr App se Loan Kaise Le जरुर पसंद आया होगा| अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें| 

अगर आपको इस एप से सम्बंधित कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेंट कर सकते है| हम आपके कमेंट का जवाब देने की हरसंभव कोशिश करेंगे|

आप को यह पोस्ट कैसी लगी?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नमस्कार! मेरा नाम कालूराम पिंगोरिया है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ. मेरे इस ब्लॉग का यही उद्देश्य है कि मैं आपको ऑनलाइन मनी मेकिंग, लोन और बिज़नेस आईडिया के नए नए तरीको से आपको अवगत करवाता रहूँ |

Leave a Comment

error: Content is protected !!