फ़ोनपे app से लोन कैसे ले 2023 (Phonepe Loan full details in hindi)

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज की हमारी इस पोस्ट में जिसका नाम है – फ़ोनपे app से लोन कैसे ले 2022 (Phonepe Loan full details in hindi). दोस्तों फोनपे के बारे में तो हम सब अच्छी तरह से जानते है. हम रोजमर्रा के ऑनलाइन लेनदेन के लिए फोनपे का ही उपयोग करते है. फोनपे का उपयोग करके हम रिचार्ज कर सकते है, बिल भर सकते है, किसी को पेमेंट भेज सकते है और पेमेंट प्राप्त कर सकते है.

फोनपे आज के समय में एक पोपुलर app है. परन्तु क्या आपको पता है कि फोनपे app का उपयोग करके आप लोन भी ले सकते है? जी हाँ, आपने सही सुना. फोनपे का उपयोग करके आप लोन भी प्राप्त कर सकते है. आज की इस पोस्ट में हम इसके बारे में पुरी जानकारी देंगे.

साथ ही हम ये जानेंगे कि फोनपे से कितना लोन मिलता है, फोनपे से मिलने वाले लोन की ब्याज दर, फोनपे से लोन लेने की प्रक्रिया आदि. अगर आप ये सब जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल को विस्तार से पढ़ें.

फ़ोनपे क्या है (Phonepe Loan full details in hindi)

फोनपे एक ऐसा app है जो ऑनलाइन upi लेनदेन, रिचार्ज, बिल आदि के लिए उपयोग किया जाता है. फोनपे एक ऐसी कंपनी है जो अपने ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा प्रदान करती है. इस कंपनी की स्थापना दिसंबर 2015 में बैंगलोर (कर्नाटक) में की गयी थी. इस कंपनी की स्थापना समीर निगम, राहुल चारी, और बुजिन इंजिनियर के द्वारा की गयी थी. फोनपे ने अगस्त 2016 में upi(Unified Payment Interface) की पूर्ण सुविधा प्रदान कर दी थी.

Phonepe Loan full details in hindi

फोनपे गूगल प्ले स्टोर पर सबसे लोकप्रिय apps में से एक है. इस app को गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली हुई है और इसके 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स है. इस से आप अंदाजा लगा सकते है कि यह app कितना लोकप्रिय है? यह app एक सुरक्षित app है और यह RBI के नियमों के अनुसार कार्य करता है.

फोनपे अपने ग्राहकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखता है. इसलिए वह अपने app में नये नये फीचर्स ऐड करता रहता है. इनके नए फीचर्स में एक फीचर यह भी है कि आप इस app के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है. इसी के बारे में हम आपको आगे बताने वाले है कि आप फोनपे app के माध्यम से किस प्रकार पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है?

फोनपे app की विशेषतायें

  • फोनपे app के द्वारा आप किसी को भी पैसे भेज सकते है और पैसे प्राप्त कर सकते है.
  • फोनपे app के माध्यम से आप किसी भी प्रकार का रिचार्ज और बिल भुगतान कर सकते है.
  • इस app के माध्यम से आप अपना किराया दे सकते है, ऑनलाइन आर्डर कर सकते है, लोन की पेमेंट कर सकते है, निवेश कर सकते है और lic की किश्त जमा कर सकते है.
  • फोनपे के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते है. लोन लेने के लिए आपको बैंक या ऑफिस के चक्कर नही काटने पड़ते है.
  • इस के माध्यम से आप 45 दिन के लिए 0% ब्याज पर लोन प्राप्त कर सकते है. परन्तु अगर आप 45 दिन से ज्यादा समय का लोन लेते है तो आपको ब्याज देना पड़ता है.
  • लोन की राशी तुरंत आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
  • इस app के माध्यम से आप कम दस्तावेज में लोन प्राप्त कर सकते है.
  • फ़ोनपे एक सुरक्षित app है जिस पर आप भरोसा कर सकते है और इस से लोन प्राप्त कर सकते है.

फोनपे app से कितना लोन मिलता है

अगर आप किसी भी app से लोन लेते है तो उस से मिलने वाले लोन की राशी आपके सिबिल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करती है. ऐसा ही फोनपे app में होता है. फोनपे app के माध्यम से आप 5 हजार रूपये से लेकर 70 हजार रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है. अगर आप अपनी छोटी मोटी जरूरतों के लिए लोन लेना चाहते है तो फोनपे app आपके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प है.  अगर आप फोनपे app से लोन लेते है तो इसमें आपको लोन चुकाने के लिए 2 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय मिलता है.

फोनपे app से मिलने वाले लोन पर ब्याज दर

फोनपे के माध्यम से आप 0% ब्याज दर पर भी लोन प्राप्त कर सकते है. यदि आप इस app के माध्यम से 45 दिनों के लिए लोन लेते है तो आप को कोई भी ब्याज नही देना होगा.

यदि आप लोन चुकाने के लिए 45 दिनों से अधिक समय लेते है तो आपको अपने सिबिल स्कोर और प्रोफाइल के हिसाब से लोन देना होगा. इसकी अधिकतम ब्याज दर 45% वार्षिक है.

फोनपे app से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता

अगर आप फोनपे से लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ योग्यता होनी चाहिए तभी आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है. आइये जानते है कि फोनपे app से लोन लेने के लिए क्या क्या योग्यता चाहिए-

  • आपकी उम्र 18 वर्ष से 58 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक का फोनपे पर अकाउंट होना चाहिए.
  • आपके पास कोई ना कोई इनकम सोर्स होना चाहिए जिस से आप लोन समय पर चुका सकें.
  • आपका सिबिल स्कोर 700 या इस से अधिक होना चाहिए.
  • आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए.

फोनपे app से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप फोनपे app से लोन लेना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-

  • आवेदक के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए जो कि आप फ़ोनपे अकाउंट से लिंक हो.
  • आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.
  • kyc करने के समय में आपको अपनी सेल्फी सबमिट करनी होगी.
  • मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी होना चाहिए.

फोनपे app से लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

फोनपे app से आप डायरेक्ट लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते  है. मैंने कई जगहों पर देखा है पर वो लोग जो आप्शन बताते है वो फोनपे में लोन रीपेमेंट का आप्शन है. उस से आप किसी app का लोन का भुगतान कर सकते है न कि उन से लोन ले सकते है. हम आपको यहाँ पर बिलकुल सही तरीका बतायेंगे जिस से फोनपे app से लोन के लिए आवेदन कर सकते है और अपनी योग्यता और सिबिल स्कोर के आधार पर लोन प्राप्त कर सकते है. तो आप निचे दिए गये स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर में जाना है और फोनपे app को इनस्टॉल करना है या आप इस लिंक पर क्लिक करके फोनपे app को डाऊनलोड कर सकते है.
  • उसके बाद आपका जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है उस मोबाइल नंबर से आपको अपने फोनपे app में रजिस्टर करना है.
  • उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट फोनपे app से लिंक करना है. जब आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जायेगा तो आपका फोनपे अकाउंट एक्टिव हो जायेगा.
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल में flipkart app को इनस्टॉल करना है. flipkart एक ऑनलाइन शॉपिंग app है जिसकी मदद से आप घर बैठे शॉपिंग कर सकते है.
  • इसके बाद आपको flipkart app को ओपन करना है और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है.
  • ध्यान रखे आपको उसी मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है जिस नंबर से आपने फोनपे में रजिस्टर किया था.
  • इस प्रकार से आप flipkart में रजिस्टर हो जायेंगे और आपका flipkart में अकाउंट बन जायेगा.
  • उसके बाद आपको flipkart में होम पेज के निचे की तरफ रूपये का आइकॉन बना मिलेगा आपको उस आइकॉन पर क्लिक करना है.
  • जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आप flipkart pay later आप्शन पर पहुंच जायेंगे .
  • उसके बाद आपको active now आप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको अपनी जानकारी भरनी होगी और अपने document जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड को अपलोड करना होगा.
  • उसके बाद आपको आपके प्रोफाइल और सिबिल स्कोर के आधार पर लोन का ऑफर दिखाई देगा.
  • उसके बाद आपको अपने लोन ऑफर को एक्सेप्ट कर लेना है.
  • उसके बाद आपको फोनपे app को ओपन करना है और my money वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • यहाँ पर आपको आपकी लोन राशी दिखाई देंगी.
  • इसके बाद आप उस लोन राशी को अपने फोनपे वॉलेट या बैंक अकाउंट में ले सकते है.

इस तरह से आप फोनपे app से लोन ले सकते है. इसके अलावा फोनपे app से लोन लेने का कोई तरीका नही है. इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

फोनपे app से लोन लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  • फोनपे app से लोन लेते समय इसके नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़े.
  • इस app से आप सिर्फ 70000 रूपये तक का ही लोन प्राप्त कर सकते है.
  • इस app की अधिकतम ब्याज दर 45% है जो कि बहुत ज्यादा है.
  • अगर आप लोन का समय पर भुगतान नही कर पाते है तो आपको overdue चार्ज भी देना होगा.
  • अगर आप समय पर लोन नही चुका पाते है तो इस से आपके सिबिल स्कोर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा.
  • कुछ ऐसे apps भी है जो फोनपे app से लोन दिलाने का वादा करते है. उस में से बहुत से app फेक होते है. इन से सावधान रहे वरना आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है.
  • लोन के नाम पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के साथ लेनदेन ना करे.
  • अपना upi पिन और अकाउंट की डिटेल्स किसी के साथ share न करे वरना आप बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.

फोनपे app के लोन से जुड़े कुछ प्रश्न (FAQ)

  1. फोनपे app से कितना लोन ले सकते है?

    फोनपे app से आप अपनी योग्यता के अनुसार से 5 हजार से लेकर 70 हजार तक का लोन प्राप्त कर सकते है.

  2. फ़ोनपे app से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?

    अगर आप 45 दिन के लिए लोन लेते है तो आपको 0% ब्याज देना पड़ता है. और अगर आप इस से ज्यादा समय के लिए लोन लेते है तो आपको अधिकतम 45% तक का ब्याज देना पड़ता है.

  3. फोनपे app का कस्टमर केयर नंबर और ई-मेल आईडी क्या है?

    कस्टमर केयर नंबर – 080-68727374 / 022-68727374.
    ई-मेल आईडी – [email protected]

यह भी देखे –

Money Tap app से पर्सनल लोन कैसे ले

मनी व्यू app से पर्सनल लोन कैसे ले

Navi app से पर्सनल लोन कैसे ले

dhani app से लोन कैसे ले

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में हमने यह जाना कि फ़ोनपे app से लोन कैसे ले 2022 (Phonepe Loan full details in hindi). आप अपनी छोटी मोटी जरूरतों के लिए फ़ोनपे app के माध्यम से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है. यह app एक सुरक्षित app है और इस app पर आप भरोसा कर सकते है.

इस आर्टिकल में हम ने आपको जो भी जानकारी दी है वो जानकारी हमने अपने अनुभव और रिसर्च के आधार पर दी है. अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या शिकायत है तो हमें कमेंट जरुर करें. आपका कमेंट हमें इसी तरह की और पोस्ट लाने के लिए प्रोत्साहित करता है. और ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर बार बार विजिट करते रहें.

आप को यह पोस्ट कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नमस्कार! मेरा नाम कालूराम पिंगोरिया है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ. मेरे इस ब्लॉग का यही उद्देश्य है कि मैं आपको ऑनलाइन मनी मेकिंग, लोन और बिज़नेस आईडिया के नए नए तरीको से आपको अवगत करवाता रहूँ |

Leave a Comment

error: Content is protected !!