नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी इस पोस्ट में जिसका नाम है – पेटीएम app से पर्सनल लोन कैसे ले 2022 (Paytm app Personal Loan Full Details in Hindi). paytm के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे. ये एक ऐसा app है जिसमें आपको एक ही जगह सारी सुविधाएँ मिल जाती है.
इस app के माध्यम से आप एक दुसरे को पेमेंट भेज सकते है, रिचार्ज कर सकते है, बिल का भुगतान कर सकते है, ट्रेन, एयरोप्लेन और बस की टिकट कर सकते है, insurance कर सकते है, लोन की पेमेंट कर सकते है और शॉपिंग भी कर सकते है. ये आपको एक ही app में सारी सुविधाएं प्रदान करता है.
आजकल की इस महंगाई में लोग मुश्किल से अपने एक महीने की कमाई में घर के खर्चे पुरे कर पाते है. ऐसे में अगर उन्हें कोई इमरजेंसी हो जाये तो उन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे मांगने पड़ते है. परन्तु आज के इस ज़माने में कोई किसी की मदद नही करता है. ऐसे में आप लोन की तरफ देखते है. परन्तु क्या आपको पता है कि आप paytm app से भी लोन प्राप्त कर सकते है?
जी हाँ, आपने सही सुना. आप paytm से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है. आज के इस आर्टिकल में हम यह जानने वाले है कि पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले, पेटीएम पर्सनल लोन पात्रता, पेटीएम पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर, पेटीएम पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर आदि. अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को विस्तार से पढ़ें.

पेटीएम app क्या है (Paytm app Personal Loan Full Details in Hindi)
पेटीएम एक ऐसा app है जिस से आप सभी प्रकार के ट्रांजेक्शन के साथ साथ ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है. पेटीएम ई-कॉमर्स के क्षेत्र में एक लोकप्रिय कंपनी है. paytm की स्थापना 2010 में विजय शेखर शर्मा के द्वारा की गयी थी.
paytm की मुख्य कंपनी one97 communication लिमिटेड है और इसका मुख्यालय नॉएडा (भारत) में स्थित है. paytm की full फॉर्म pay through mobile है. 2012 में paytm ने अपने app में अमेज़न और flipkart की तरह शॉपिंग सेवा देनी प्रारंभ की और 2015 में इसने टिकट बुकिंग सेवा की शुरुआत की थी.
paytm एक लोकप्रिय app है. Paytm की गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 से ज्यादा रेटिंग है और इसको 10 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया है. paytm वॉलेट के 25 करोड़ से ज्यादा यूजर है. ये एक ऐसा app है जिसमे आपको हर प्रकार की सुविधा मिल जाएगी. इस app के माध्यम से आप शॉपिंग कर सकते है, रिचार्ज कर सकते है, बिल भर सकते है, ग्रोसरी आर्डर कर सकते है. इसके अलावा आप इस app से पर्सनल लोन ले सकते है.
paytm app की विशेषतायें
- paytm एक ऐसा app है जिस के माध्यम से आप हर प्रकार की ट्रांजेक्शन कर सकते है.
- paytm app के माध्यम से आप किसी भी चीज की शॉपिंग कर सकते है.
- paytm के माध्यम से आप अपना paytm पेमेंट बैंक का खाता भी खोल सकते है.
- paytm के माध्यम से आप 2 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है.
- paytm app की ब्याज की दरें भी बहुत कम है.
- paytm में आपको लोन चुकाने के लिए अधिकतम 3 वर्ष का समय मिलता है.
- इसमें अगर आप लोन लेते है तो आपको कोई शुल्क नही देना होता है.
- paytm से आप बहुत ही कम दस्तावेज में लोन के लिए आवेदन कर सकते है और लोन प्राप्त कर सकते है.
paytm से कितना लोन मिलता है
किसी भी app से मिलने वाले लोन की राशी आपके प्रोफाइल और सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है. paytm app के माध्यम से आप 10 हजार रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है. ये लोन आपको 6 माह से लेकर 36 माह तक की समयावधि के लिए मिलता है. लोन की समयावधि आपकी लोन राशी पर निर्भर करती है.
paytm app की ब्याज दर और अन्य चार्ज
अगर आप paytm app से पर्सनल लोन लेते है तो आपको लोन राशी पर 3% से लेकर 30% तक का वार्षिक ब्याज देना होता है. इसके अलावा आपको लोन राशी पर 5% प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है. और इन चार्ज पर आपको 18% जीएसटी भी देनी पड़ती है. इसके अलावा आपको स्टाम्प ड्यूटी भी देनी होती है जो कि अधिकतम 500 रूपये है. आपको लोन लेने से पहले इन सभी चार्ज और ब्याज दर के बारे में जान लेना चाहिए.
ज्यादा जानकारी के लिए आप paytm पर्सनल लोन emi calculator का उपयोग कर सकते है.
paytm पर्सनल लोन के लिए आवश्यक योग्यता
- आपके paytm अकाउंट की kyc होना अनिवार्य है.
- आप की एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स आपके paytm अकाउंट में ऐड होनी चाहिए.
- आपका बैंक खाता आपके paytm app से लिंक होना चाहिए.
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 25 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक के पास कोई ना कोई कमाई का जरिया होना चाहिए जिस से वह अपना पर्सनल लोन समय पर चुका सके.
- आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या इस से अधिक होना चाहिए.
paytm पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.
- आवेदक का आधार कार्ड उसके मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना चाहिए.
- आवेदक के पास एक चालू बैंक खाता होना चाहिए.
- आवेदक का बैंक खाता उसके paytm अकाउंट से लिंक होना चाहिए.
- आवेदक को kyc के समय अपनी सेल्फी सबमिट करनी होगी.
paytm app से पर्सनल लोन लेने की आवेदन प्रक्रिया
paytm app से लोन का आवेदन करने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की आपके paytm अकाउंट की kyc पूर्ण हो. बिना kyc के आप लोन के लिए आवेदन नही कर पाएंगे.
अपने नजदीकी paytm kyc सेण्टर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
paytm से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है. अगर आपको लोन के लिए आवेदन नही करना आता है तो आप नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाना है paytm app को डाऊनलोड करके इनस्टॉल करना है या आप इस लिंक के माध्यम से paytm app को डाऊनलोड कर सकते है.
- उसके बाद आपको paytm app पर अपना अकाउंट बनाना है.
- अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने नजदीकी साइबर कैफ़े पर जाना है और paytm की kyc करवानी है.
- kyc करवाने के बाद आपको अपना paytm app ओपन करना है.
- उसके बाद आपको आपका paytm डैशबोर्ड दिखेगा जिसमे आपको पर्सनल लोन का आप्शन मिल जायेगा.
- आपको पर्सनल लोन के आप्शन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपके सामने एक नयी विंडो खुलेगी जिसमे एक फॉर्म होगा.
- उस फॉर्म में आप से जो भी जानकारी मांगी जाये आपको उस जानकारी को फिल करना होगा.
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको अपने document अपलोड करना है और कन्फर्म कर देना है.
- उसके बाद आपकी लोन की पात्रता को चेक किया जाता है. अगर आप लोन लेने के लिए पात्र नही है तो आपके फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जायेगा.
- और अगर आप लोन लेने के लिए पात्र है तो आपको आपकी योग्यता के अनुसार लोन ऑफर दिखाई देगा.
- आपको उस लोन ऑफर को एक्सेप्ट करना है.
- लोन ऑफर एक्सेप्ट होने के बाद आपका आवेदन कम्पलीट हो जायेगा.
- इसके बाद आपको एक मेसेज या कॉल मिलेगा कि आपका लोन स्वीकार कर लिया गया है और 24 घंटे के अन्दर अन्दर आपकी लोन राशी को आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा.
ये सारी प्रक्रिया करने के बाद आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है.
paytm app से लोन लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें
- अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो ही आप paytm के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है.
- अगर आप बेरोजगार है या आपके पास कोई इनकम सोर्स नही है तो आप paytm के माध्यम से पर्सनल लोन नही प्राप्त कर सकते है.
- paytm में लोन की ब्याज दर ज्यादा है.
- अगर आप अपने लोन का समय पर भुगतान नही कर पाते है तो आपको लेट पेनल्टी फीस देनी होगी.
- समय पर लोन न चुकाने पर आपका सिबिल स्कोर डाउन हो जायेगा और आप डिफाल्टर घोषित कर दिए जायेंगे.
- paytm में लोन लेते समय आपको प्रोसेसिंग फीस और स्टाम्प ड्यूटी तो देनी ही होती है उसके ऊपर आपको 18% जीएसटी चार्ज भी देना होता है.
Paytm app के पर्सनल लोन से जुड़े कुछ प्रश्न (FAQ)
-
PAYTM का पूरा नाम क्या है?
paytm का पूरा नाम pay through mobile है.
-
paytm app से हम कितना लोन प्राप्त कर सकते है?
paytm app से आप अपनी योग्यता के अनुसार 10000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है.
-
paytm का कस्टमर केयर नंबर और ई-मेल आईडी क्या है?
कस्टमर केयर नंबर – 0120-4456-456/0120-4606060/0120-4880-880.
ई-मेल आईडी – https://paytm.com/care, [email protected]
यह भी देखें –
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने यह जाना कि पेटीएम app से पर्सनल लोन कैसे ले 2022 (Paytm app Personal Loan Full Details in Hindi). paytm एक पोपुलर app होने के साथ साथ एक सुरक्षित app है. इस app के माध्यम से आप हर प्रकार की ट्रांजेक्शन कर सकते है. इसके अलावा आप अपनी छोटी मोटी जरूरतों के लिए पर्सनल लोन ले सकते है.
इस आर्टिकल में हमने आपको जो भी जानकारी दी है वो जानकारी हमने अपने रिसर्च के आधार पर दी है. अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेंट कर सकते है. आपका कमेंट हमें इसी तरह की और पोस्ट लाने के लिए प्रोत्साहित करता है.
ऐसी और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर बार बार विजिट करते रहे.