नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज की हमारी इस पोस्ट में जिसका नाम है – मनी व्यू app से पर्सनल लोन कैसे ले ( Money View app Review in Hindi ). आज के समय में लोन की जरुरत सबको होती है. क्योंकि जितनी हमारी कमाई होती है उतने में तो घर का खर्चा भी मुश्किल से निकलता है.
और हमें जब इमरजेंसी में पैसे की जरुरत होती है तो हम लोन की तरफ देखते है. कई बार घर में अचानक बीमारी आ जाती है, घर की मरम्मत करवानी पड़ जाती है और परिवार या रिश्तेदारी में शादी या कोई अन्य प्रोग्राम आ जाता है. तो ऐसे में हमें कुछ अतिरिक्त धन की आवश्यकता पड़ती है. और अगर हम किसी से उधार लेते है तो या तो वह उधार देता नही है और दे भी देता है तो उस से कई तरह की बातें सुननी पड़ती है.
ऐसे में हम चाहते है कि काश हमें कोई instant लोन app मिल जाये जिस से हम अपनी जरुरत के हिसाब से लोन ले सके और लोन लेने में ज्यादा टाइम भी ना लगे. तो ऐसे में हम आपको एक app के बारे में बताने वाले है जिसका नाम है money view app. आज के इस आर्टिकल में हम money view app से जुडी सारी बातों के बारे में जानेंगे. और साथ में हम ये जानेंगे कि money view app पर्सनल लोन कैसे ले?
अगर आप money view app से लोन लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को विस्तारपूर्वक ध्यान से पढ़ें.

Money View app क्या है (Money View app Review in Hindi)
money view app लोन के सेक्टर में एक अत्यंत लोकप्रिय app है. यह app NBFC द्वारा एप्रूव्ड है और यह RBI के नियमों के अनुसार कार्य करता है.
money view app को 20 जून 2017 को WhizDM Innovations Pvt. Ltd. के द्वारा लांच किया गया था. money view app के फाउंडर संजय अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल है. इस का मुख्य कार्यालय बैंगलोर (कर्नाटक) में स्थित है. यह app गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जाने वाला एक पसंदीदा app है. इस app की गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स है. और इस app को प्ले स्टोर पर 4.5 से भी ज्यादा रेटिंग मिली हुई है. यह app एक सुरक्षित app है और आप इस app पर विश्वास कर सकते है.
Money View app की विशेषतायें
- यहाँ पर आप बिना इनकम प्रूफ के लोन प्राप्त कर सकते है.
- इस app के माध्यम से आप 5000 से 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है.
- इस app से आप बिना गारंटी के लोन ले सकते है.
- 24 घंटे में आपकी लोन राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
- कम से कम दस्तावेज में लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
- इस app के माध्यम से आप अपनी इनकम और खर्चों को ट्रैक कर सकते है.
- इस app से लोन लेने पर आपको न्यूनतम ब्याज दर की सुविधा मिलती है.
- अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो भी आप लोन ले सकते है.
- लोन चुकाने के लिए ज्यादा समय मिल जाता है.
- आप अपनी जरुरत के हिसाब से लोन ले सकते है.
Money View app से कितना लोन मिलता है
money view से लोन आपको आपकी योग्यता और सिबिल स्कोर के आधार पर मिलता है. money view app से आप अपनी योग्यता और सिबिल स्कोर के आधार पर 5000 रूपये से लेकर 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है. इस लोन को चुकाने के लिए 60 माह की समयावधि मिलती है जो आपकी लोन राशी पर निर्भर करती है.
Money View app से लोन लेने पर ब्याज दर व अन्य चार्ज
money view app से लोन लेने पर आपको 1.33 प्रतिशत मासिक ब्याज देना होता है. जो कि वार्षिक 35% ब्याज होता है. इस के अलावा अगर आप इस app से लोन लेते है तो 2% से 8% प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. अगर आप समय पर लोन का भुगतान नही कर पाते है तो आपको प्रत्येक चेक बाउंस पर 500 रूपये पेनल्टी भी देनी होगी. और इन सब चार्ज पर आपको 18% जीएसटी भी देनी होगी. ज्यादा जानकारी के लिए आप money view interest calculator का उपयोग कर सकते है.
Money View app से लोन लेने के लिए योग्यता
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक का सिबिल स्कोर 650 या इस से अधिक होना चाहिए.
- लोन का आवेदन करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
- आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए.
- आवेदक की मासिक आय 15000 रूपये या इस से अधिक होनी चाहिए.
- आपके शहर में money view लोन की सर्विस होनी चाहिए.
Money View app से लोन लेने के लिए दस्तावेज
- आपके पास आधार और पैन कार्ड होना चाहिए.
- आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.
- आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड में सभी जानकारी समान होनी चाहिए.
- आपके पास सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- kyc करते समय आपको आपको अपनी सेल्फी भी सबमिट करनी होगी.
Money View app से लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया
money view app से लोन लेने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको money view app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है या आप इस लिंक के माध्यम से money view app को डाउनलोड कर सकते है.
- उसके बाद आपका जो मोबाइल नंबर आधार से लिंक है उस मोबाइल नंबर से आपको sign up करना होगा.
- उसके बाद आपको लोन सेक्शन पर क्लिक करना है.
- फिर आपको अपना पैन कार्ड नंबर और जन्म तिथि डालना है.
- उसके बाद आपको अपना लोन ऑफर चेक करना है.
- अगर आपके लिए लोन ऑफर उपलब्ध है तो आपको अपना लोन ऑफर सेलेक्ट करना है और अपनी लोन अमाउंट सेलेक्ट करनी है.
- उसके बाद आपको kyc करनी होगी.
- kyc करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड करना होगा.
- उसके बाद आपको लोन समयावाधि चुनना है.
- उसके बाद आपको अपना लोन अग्रीमेंट एक्सेप्ट करना है.
- लोन अग्रीमेंट एक्सेप्ट करने के बाद आपको अपनी बैंक खाते से जुडी जानकारी डालनी होगी.
- उसके बाद money view टीम द्वारा आपके लोन आवेदन का वेरिफिकेशन किया जायेगा.
- अगर आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही है तो आपका लोन पास कर दिया जाता है.
- लोन पास करने के बाद आपकी लोन राशी को 24 घंटे में आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा.
Money View app से लोन लेते वक़्त ध्यान रखने योग्य बातें
- money view में आपको सालाना 35 प्रतिशत तक ब्याज देना होता है जो कि बहुत ज्यादा है.
- अगर आप समय पर लोन का भुगतान नही करते है तो आपका सिबिल स्कोर कम कर दिया जायेगा.
- समय पर लोन का भुगतान ना करने पर आपको पेनल्टी भी देनी होगी.
- लोन लेने से पहले इसके नियमों और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढना चाहिए.
- अगर आपका पहले से कोई लोन चल रहा है तो आपको लोन मिलने में परेशानी आ सकती है.
- लोन न चुकाने पर आपको आगे लोन मिलने में परेशानी आएगी.
- यह app बड़े शहरों में ही लोन की सुविधा देता है.
- इस app से लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस व अन्य चार्ज भी देना होता है और इन सब चार्ज पर आपको जीएसटी भी देनी होती है.
Money View app से जुड़े कुछ प्रश्न (FAQ)
-
Money View app से कितना लोन ले सकते है?
money view app से आप अपनी योग्यता और सिबिल स्कोर के आधार पर 5000 रूपये से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकते है.
-
Money View App में कितना ब्याज लगता है?
Money View App में लोन की ब्याज दर 16% से 39% प्रति वर्ष है।
-
Money View app का कस्टमर केयर नंबर और ई-मेल आईडी क्या है?
कस्टमर केयर नंबर – 080 4569 2002.
ई-मेल आईडी – [email protected].
यह भी देखें –
Navi app से पर्सनल लोन कैसे ले
बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे ले
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में हमने यह जाना कि मनी व्यू app से पर्सनल लोन कैसे ले ( Money View app Review in Hindi ). आप money view app के द्वारा लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है. इस app में आपको expenses tracker का आप्शन भी मिलता है जो कि बहुत बढ़िया है. इस आप्शन के माध्यम से आप अपने खर्चों को ट्रैक कर सकते है और अपने खर्चों को मैनेज कर सकते है. ये app एक लोकप्रिय app है और इस app पर आप विश्वास कर सकते है.
इस पोस्ट में हमने आपको जो भी जानकारी दी है वो हमने अपने रिसर्च के आधार पर दी है. अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते है. आपका कमेंट हमें इसी तरह की और पोस्ट लाने के लिए प्रोत्साहित करता है.