मनीटेप एप क्या है | Money Tap se Personal Loan Kaise Le

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आज के इस आधुनिक युग में मनुष्य की जरूरतें बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है| ऐसे में हर किसी को पैसे की जरुरत पड़ती रहती है| ऐसे में अगर हम किसी से पैसे उधार मांगते है तो हमें पैसे उधार नही मिल पाते है| ऐसे में हम लोन की तरफ देखते है| 

अगर हम बैंक से लोन के लिए आवेदन करते है तो हमें लोन मिलने और आवश्यक कागजी कार्यवाही में 7 से 10 दिन का समय लग जाता है| आज के समय में बहुत से ऐसे लोन एप और कम्पनियां आ गयी है जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है|

आज हम आपको एक ऐसे ही एप का नाम बताने वाले है जिसके माध्यम से आप घर बैठे पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है| इस एप का नाम है – मनीटेप एप (Money Tap)| 

चलिए ज्यादा देर ना करते हुए जानते है कि Money Tap se Personal Loan Kaise Le? साथ में हम इस से जुड़े अन्य बिन्दुओं के बारे में भी जानेंगे जैसे कि Money Tap App क्या है, Money Tap से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता, Money Tap से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, मनीटेप पर्सनल लोन की ब्याज दर, मनीटेप पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया आदि|

Money Tap se Personal Loan Kaise Le

अगर आप इन सब के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें|

Money Tap App Review in Hindi

मुख्य बिंदुविवरण
एप का नाममनीटेप (Money Tap)
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
एप लॉन्च दिनांकअक्टूबर 2015
एप फाउंडरबाला पार्थसारथी, कुणाल वर्मा और अनुज कक्कड़
एप से मिलने वाले लोन की राशि3 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन
लोन ब्याज दर13% से 36% तक वार्षिक ब्याज दर
एप रेटिंग4.1⭐
कुल डाउनलोडस1 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स
एप लिंकक्लिक करें

मनीटेप एप क्या है (What Is Money Tap In Hindi)

मनीटेप भारत की एक ऐसी पहली एप है जिसके माध्यम से आप क्रेडिट आधारित इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है| मनीटेप एप को अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था| इस एप के फाउंडर बाला पार्थसारथी , कुणाल वर्मा और अनुज कक्कड़ है| इन तीनों ने मिलकर इस एप को लॉन्च किया था|

यह एप आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा रजिस्टर्ड है जिस कारण यह 100% सुरक्षित एप है| इस एप के पूरे भारत में एक करोड़ से ज्यादा संतुष्ट यूजर है| मनीटेप एक ऐसा एप है जो डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से लोन की सुविधा प्रदान करता है|

मनीटेप एप की विशेषताएं और फायदे

मनीटेप एप की निम्न विशेषताएं है –

  • अगर आप का मनीटेप से लोन अप्रूवल हो जाता है तो आप लोन राशि हाथों हाथ अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते है|
  • अगर आप मनीटेप से मिली हुई लोन राशि का उपयोग नही करते है तो आपको कोई ब्याज नही देना होगा|
  • मनीटेप एप एक 100 प्रतिशत सुरक्षित एप है|
  • मनीटेप एप के माध्यम से कम से कम दस्तावेज में लोन के लिए आवेदन कर सकते है|
  • मनीटेप एप से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की सिक्यूरिटी या गारंटी नही देनी होती है|
  • मनीटेप एप की लोन रीपेमेंट करने के लिए आपको ढेर सारे विकल्प की सुविधा मिल जाती है|
  • इस एप के माध्यम से आप कई प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते है|

मनीटेप एप से मिलने वाले लोन के प्रकार (Type Of Money Tap App Loan)

मनीटेप एप से आप निम्नलिखित लोन प्राप्त कर सकते है-

  1. पर्सनल लोन
  2. मैरिज लोन
  3. ट्रेवल लोन
  4. मेडिकल लोन
  5. एजुकेशन लोन
  6. यूज्ड कार लोन
  7. लैपटॉप लोन
  8. टू -व्हीलर लोन
  9. मोबाइल लोन
  10. होम रेनोवेशन लोन
  11. कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन
  12. डेब्ट कंसोलीडेशन लोन
  13. यूज्ड टू व्हीलर लोन

मनीटेप एप से मिलने वाले लोन की राशि (Loan Amount in Money Tap App)

अगर आपने हमारी पहले कोई पोस्ट पढ़ी होगी तो आपको तो पता ही होगा कि किसी भी बैंक या एप से मिलने वाले लोन की राशि आपके सिबिल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री और आय पर निर्भर करती है| मनीटेप एप के माध्यम से आप 3 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है|

यह लोन आपको 3 माह से लेकर 36 माह तक की समयावधि के लिए मिलता है| लोन की समयावधि आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते है|

मनीटेप पर्सनल लोन ब्याज दर और अन्य चार्ज (Money Tap Personal Loan Interest Rate & Other Charge)

किसी भी लोन की ब्याज दर आवेदक के सिबिल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री, आय और लोन की राशि पर निर्भर करती है| अगर आप मनीटेप एप के माध्यम से पर्सनल लोन लेते है तो 13% से लेकर 36% तक का वार्षिक ब्याज देना होगा|

इसके अलावा आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है जो कि लोन राशि का 2% या 499 रूपये है|  आपको 499 रूपये का लाइन सेटअप चार्ज भी देना होता है|

अगर आप अपने लोन का समय पर भुगतान नही कर पाते है तो आपको लेट फीस और पेनल्टी चार्ज भी देना होगा जो लोन राशि पर निर्भर करता है|

एक और महत्वपूर्ण बात – इन सब चार्ज पर आपको 18 प्रतिशत जीएसटी भी देनी होगी|

मनीटेप पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता (Eligibility for Money Tap Personal Loan)

अगर आप मनीटेप एप के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए|
  • आवेदक की मासिक आय 25000 रूपये या इस से अधिक होनी चाहिए|
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 700 या इस से अधिक होना चाहिए|
  • नौकरीपेशा या सेल्फ एम्प्लोयड दोनों ही व्यक्ति इस पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है|
  • आवेदक का आधार कार्ड उसके मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना चाहिए|
  • आवेदक की आय बैंक में प्राप्त होनी चाहिए|

मनीटेप पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for Money Tap Personal Loan)

अगर आप मनीटेप एप के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • पहचान से सम्बंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि|
  • एड्रेस से सम्बंधित दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट और राशन कार्ड आदि|
  • बैंक अकाउंट|
  • 6 माह की बैंक स्टेटमेंट|
  • नौकरीपेशा की दशा में 6 माह की सैलरी स्लिप|
  • सेल्फी जो आपको मनीटेप एप में सबमिट करनी होगी|
  • इसके अलावा एप द्वारा जो भी दस्तावेज मांगे जाये वो आपको उपलब्ध करवाने होंगे|

मनीटेप पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया (Money Tap se Personal Loan Kaise Le)

Money Tap

अगर आप मनीटेप एप के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से मनीटेप एप को डाउनलोड करना होगा या आप नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है|
  • इसके बाद आपको साइन अप करना होगा| साइन अप करने के लिए आप जीमेल, फेसबुक या मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते है|
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और Get OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP रिसीव होगा आपको वो OTP एंटर करना होगा|
  • इसके बाद आपको अपनी जीमेल आईडी वेरीफाई करनी होगी|
  • जीमेल आईडी वेरीफाई करने के बाद यह एप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको allow कर देना है|
  • इसके बाद आपको निम्नलिखित बेसिक इनफार्मेशन फिल करनी होगी –
    • नाम
    • जन्म तिथि
    • जेंडर
    • एड्रेस डिटेल्स
    • पैन कार्ड
    • नौकरी या बिज़नेस से सम्बंधित जानकारी |
  • इसके बाद आपको नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • उसके बाद आपको कुछ अन्य डिटेल्स भरनी होगी जैसे कि बैंक अकाउंट, सैलरी डिटेल्स आदि|
  • ये सभी फाइनल डिटेल्स फिल करने के बाद आपको अपनी योग्यता चेक करनी होगी|
  • योग्यता चेक करने के बाद यह एप आपको लोन ऑफर दिखायेगा|
  • लोन ऑफर चेक करने के बाद आपको लोन राशी और समयावधि चुनना है और जरुरी दस्तावेज अपलोड करके अपनी KYC सबमिट कर लेना है|
  • इसके बाद एप द्वारा आपके दस्तावेज और योग्यता की जाँच की जाएगी|
  • अगर आपके द्वारा दिए गये सभी दस्तावेज सही है और आप लोन के लिए पात्र है तो लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी|
  • इस तरह से आप सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है और कुछ ही समय में लोन राशि अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते है|

मनीटेप कस्टमर केयर (Money Tap Customer Care)

मनीटेप एप से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए आप मनीटेप एप से निम्न माध्यम से संपर्क कर सकते है-

ऑफिस एड्रेसG-405,4th Floor – Gamma Block, Sigma Soft Tech Park Varthur, Kodi Whitefield Post, Bangalore 560066
ई-मेल आईडी[email protected]
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.moneytap.com/

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

  1. MoneyTap ऐप का मालिक कौन है?

    मनीटेप एप के मालिक का नाम बाला पार्थसारथी है|

  2. मनीटेप एप से कितना लोन मिलता है?

    मनीटेप एप के माध्यम से आप 3 हजार रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है|

  3. क्या मनीटेप एप सुरक्षित है?

    मनीटेप एप आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा रजिस्टर्ड है जिस कारण यह 100 प्रतिशत सुरक्षित एप है|

  4. मनीटेप एप से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होगा?

    अगर आप मनीटेप एप के माध्यम से पर्सनल लोन लेते है तो 13% से लेकर 36% तक का वार्षिक ब्याज देना होगा|



निष्कर्ष 

अगर आपको तुरंत पैसे की जरुरत है तो आप मनी टेप एप के माध्यम से आसानी से लोन ले सकते है और अपनी जरुरत पूरी कर सकते है|

उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख Money Tap se Personal Loan Kaise Le पसंद आया होगा| अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करे|

अगर आपको इस एप से लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट कर सकते है| हम आपके कमेंट का जवाब देने की हरसंभव कोशिश करेंगे|

आप को यह पोस्ट कैसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नमस्कार! मेरा नाम कालूराम पिंगोरिया है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ. मेरे इस ब्लॉग का यही उद्देश्य है कि मैं आपको ऑनलाइन मनी मेकिंग, लोन और बिज़नेस आईडिया के नए नए तरीको से आपको अवगत करवाता रहूँ |

Leave a Comment

error: Content is protected !!