कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें (Kotak Mahindra Bank Credit Card in Hindi 2023)

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है इस पोस्ट में जिसका नाम है – कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें (Kotak Mahindra Bank Credit Card in Hindi). अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक है और Best Credit Card की तलाश में है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. आज के इस पोस्ट में हम कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करने वाले है.

आज के इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे कि कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें? साथ में हम यह भी  जानेंगे कि कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार, कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेज, कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज, कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया आदि.

अगर आप इन सब के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.

Contents show

कोटक महिंद्रा बैंक के बारे में पूरी जानकारी

कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना 1985 में की गयी थी और इस बैंक के फाउंडर उदय कोटक है. यह बैंक पहले कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड के नाम से शुरू किया गया था जो कि फाइनेंस सेवाएँ देता था.

Kotak Mahindra Bank Credit Card in Hindi

फरवरी 2003 में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड को बैंकिंग लाइसेंस दे दिया गया जिसके बाद इसने बैंकिंग सेवाएँ देना प्रारंभ कर दिया. यह बैंक भारत का एक प्रमुख निजी क्षेत्र का बैंक है. इस बैंक का मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में है. इस बैंक की देश भर में 1600 से ज्यादा शाखाएं है और 2500 से ज्यादा एटीएम है.

कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार के लोन और क्रेडिट कार्ड की सुविधा देता है जिसमे से हम कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे.

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कैसे अप्लाई करे (Kotak Mahindra Bank Credit Card in Hindi)

किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने से पहले हमें यह पता होना आवश्यक है कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है? क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट होता है जिसमे हमें एक क्रेडिट लिमिट होती है. हम उस क्रेडिट लिमिट तक क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते है. यह क्रेडिट लिमिट हमें बैंक द्वारा प्रदान की जाती है. एक क्रेडिट कार्ड की लिमिट ग्राहक की आय, प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री और सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है.

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने से पहले हमें यह पता होना चाहिए कि कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है, कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए हमें किस दस्तावेज की आवश्यकता होती है आदि. अगर हम कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने से पहले इन सब बातो के बारे में जानकारी लेते है तो हमें बाद में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है.

अब हम यह जानेंगे कि कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है?

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार

कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को अलग अलग उपयोग के आधार पर कई प्रकार के क्रेडिट की सुविधा देता है जिसमे से आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है. इन सभी क्रेडिट कार्ड के बारे में आपको निम्नलिखित बताया गया है –

1. कोटक व्हाइट रिजर्व क्रेडिट कार्ड (Kotak White Reserve Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आपको प्रतिवर्ष 2.5 लाख रूपये तक का व्हाइट पास वैल्यू कमाने का मौका मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आप प्रीमियम ब्रांड, फ्लाइट और होटल आदि के उपहार वाउचर का लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कैशबैक के लिए व्हाइट पास रीडिम कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में यात्रा बुकिंग, पर्सनल शॉपिंग, रेस्तरां आरक्षण सहित अन्य क्यूरेटेड सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में लक्ज़री लाइफस्टाइल और विशेष आयोजनों का अनुभव प्राप्त कर सकते है.
  • इसके प्राथमिक और ऐड ओन कार्डधारकों को असीमित वैश्विक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिल जाती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग शुल्क और वार्षिक शुल्क 12500 रूपये है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय खर्च पर 2% विदेशी मुद्रा मार्कअप का लाभ प्राप्त होता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से देश के सभी पेट्रोल पम्पों पर 1% ईंधन सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.

2. कोटक 811 क्रेडिट कार्ड (Kotak 811 Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ प्राप्त होता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हर वर्ष 75000 रूपये या इस से अधिक खर्च करने पर 750 रूपये का कैशबैक या 4 मुफ्त पीवीआर टिकट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 45 दिन में 5000 रूपये खर्च करने पर 500 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक वर्ष में 50000 रूपये खर्च करने पर वार्षिक शुल्क में छुट मिलती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से देश के सभी पेट्रोल पम्पों पर 1% ईंधन सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रत्येक 100 रूपये के ऑफलाइन खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • क्रेडिट कार्ड चोरी होने पर 24 घंटे में बैंक को जानकारी देने पर 50000 रूपये तक का गलत धोखाधड़ी ट्रांजेक्शन कवर का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको ऐड ओन कार्ड की सुविधा भी मिलती है.
  • भारतीय रेलवे बुकिंग काउंटर पर लेनदेन से 2.5% छुट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग शुल्क और वार्षिक शुल्क 500 रूपये है.

3. कोटक इंडिगो का-चिंग 6E रिवार्ड्स एक्सएल क्रेडिट कार्ड (Kotak Indigo Ka-ching 6E Rewards XL Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 3000 रूपये तक का वेलकम किट मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ 899 रूपये के 6 ई प्राइम ऐड ओन का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में प्राथमिकता चेक इन , सीट का चुनाव, कॉम्प्लीमेंट्री भोजन, त्वरित सामान सहायता का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खाने, ठहरने आदि जगहों पर वेलकम वाउचर का लाभ ले सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रति वर्ष 8 लाउंज एक्सेस का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग शुल्क 2500 रूपये (प्रारंभिक शुल्क के रूप में 1500 रूपये) है और वार्षिक शुल्क 2500 रूपये (प्रारंभिक शुल्क के रूप में 1500 रूपये) है.

4. कोटक इंडिगो का-चिंग 6E रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड (Kotak Indigo Ka-ching 6E Rewards Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 1500 रूपये तक का वेलकम किट मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ 899 रूपये के 6 ई प्राइम ऐड ओन का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खाने, ठहरने और ट्रेवल करने में वेलकम वाउचर का उपयोग कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इंडिगो टिकट पर प्रति यात्री 150 रूपये तक सुविधा शुल्क में रियायत मिलती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग शुल्क और वार्षिक शुल्क 700 रूपये है.

5. कोटक व्हाइट क्रेडिट कार्ड (Kotak White Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • क्रेडिट कार्ड जारी होने के पहले 60 दिनों के अन्दर 30000 रूपये खर्च करने पर 1500 रूपये वैल्यू का व्हाइट पास मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक वर्ष में 12 लाख रूपये खर्च करने पर 27000 रूपये वैल्यू का व्हाइट पास मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको ईंधन सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 2500 रूपये तक की खरीददारी को EMI में बदल सकते है.
  • अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड की राशी को इस Kotak Mahindra Bank Credit Card में ट्रान्सफर कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको कॉम्प्लीमेंट्री ऐड ओन कार्ड का लाभ मिल जाता है.
  • अगर आपका क्रेडिट कार्ड कही गुम या चोरी हो जाता है और आप इसकी सुचना तुरंत बैंक को देते है तो आप 25000 रूपये तक की हुई धोखाधड़ी के खिलाफ बीमा कवर लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग शुल्क और वार्षिक शुल्क 3000 रूपये है.

6. कोटक वीर प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (Kotak Veer Platinum Credit card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से डाइनिंग, मूवी, डिपार्टमेंटल स्टोर और किराना पर प्रत्येक 200 रूपये के खर्च पर 3 गुणा रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होते है.
  • क्रेडिट कार्ड जारी होने के पहले 30 दिन के अन्दर 500 रूपये खर्च करने पर 500 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक वर्ष में 50000 रूपये खर्च करने पर वार्षिक शुल्क में छुट प्राप्त होती है.
  • Kotak Veer Platinum Credit card में 1% फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको रेलवे सरचार्ज में 1.8% की छूट और भारतीय रेलवे बुकिंग काउंटर पर लेनदेन के लिए 2.5% की छूट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में एक नि:शुल्क ऐड ओन कार्ड प्राप्त कर सकते है.
  • अगर आपका क्रेडिट कार्ड कही गुम या चोरी हो जाता है और आप इसकी सुचना तुरंत बैंक को देते है तो आप 125000 रूपये तक की हुई धोखाधड़ी के खिलाफ बीमा कवर लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको कोई जोइनिंग शुल्क नही देना होता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क 299 रूपये है.

7. कोटक ज़ेन सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (Kotak Zen Signature Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से परिधान, डिपार्टमेंटल स्टोर, आभूषण और लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट की खरीददारी पर प्रत्येक 150 रूपये के खर्च पर 10 जेन point मिलते है और अन्य प्रकार के प्रत्येक 150 रूपये खर्च पर 5 जेन point मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 3 लाख रूपये खर्च करने पर 7500 बोनस जेन point मिलते है और प्रतिवर्ष 6 लाख रूपये खर्च करने पर 15000 जेन point मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हर वर्ष 15000 रूपये का खुदरा खर्च करने पर वार्षिक शुल्क में छुट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 1500 जेन पॉइंट्स का वेलकम गिफ्ट भी मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको रेलवे सरचार्ज में 1.8% की छूट और भारतीय रेलवे बुकिंग काउंटर पर लेनदेन के लिए 2.5% की छूट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और 1% फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस और वार्षिक फीस 1500 रूपये है.

8. कोटक मोजो प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (Kotak Mojo Platinum Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रत्येक 100 रूपये के ऑनलाइन खर्च पर 2.5 मोजो पॉइंट्स प्राप्त होते है और अन्य श्रेणी के 100 रूपये के खर्च पर 1 मोजो पॉइंट्स प्राप्त होते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रतिवर्ष 3500 रूपये तक के ईंधन सरचार्ज छुट का लाभ प्राप्त होता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक वर्ष में 1 लाख रूपये खर्च करने पर वार्षिक शुल्क में छुट प्राप्त होती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में माध्यम से देश भर में 8 कॉम्प्लीमेंट्री ड्रीम फोल्क्स एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ प्राप्त होता है.
  • क्रेडिट कार्ड जारी होने के 90 दिन में 30000 रूपये खर्च करने पर 1000 रूपये तक की जोइनिंग फीस में छुट प्राप्त होती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में 1% फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस और वार्षिक फीस 1000 रूपये है.

9. कोटक बिज़ क्रेडिट कार्ड (Kotak Biz Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ प्राप्त होता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में 50 लाख रूपये का व्यापक बीमा कार्यक्रम मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में रोमांचक रिवार्ड्स प्रोग्राम का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रेलवे और ईंधन में सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस 299 रूपये है और वार्षिक फीस 499 रूपये है.

10. कोटक वीर सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड (Kotak Veer Select Credit card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से डाइनिंग, मूवीज, डिपार्टमेंटल स्टोर्स और किराना पर प्रत्येक 200 रूपये के खर्च पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ प्राप्त होता है.
  • क्रेडिट कार्ड जारी होने के 30 दिन के भीतर 500 रूपये खर्च करने पर IHO सदस्यता का वेलकम बोनस मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक वर्ष में 1 लाख रूपये खर्च करने पर वार्षिक शुल्क में छुट प्राप्त होती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक वर्ष में 8 कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ प्राप्त होता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको रेलवे सरचार्ज में 1.8% की छूट और भारतीय रेलवे बुकिंग काउंटर पर लेनदेन के लिए 2.5% की छूट का लाभ मिलता है.
  • अगर आपका क्रेडिट कार्ड कही गुम या चोरी हो जाता है और आप इसकी सुचना 7 दिन के अंदर तुरंत बैंक को देते है तो आप 250000  रूपये तक की हुई धोखाधड़ी के खिलाफ बीमा कवर लाभ प्राप्त कर सकते है.

11. कोटक एस्सेन्टिया प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (Kotak Essentia Platinum Credit Card)

यह क्रेडिट कार्ड स्मार्ट शॉपर को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप अपनी विभिन्न जरूरतों को पूरा कर सकते है. इस क्रेडिट कार्ड की निम्नलिखित विशेषतायें है-

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर पर खर्च करने पर 10% छुट का लाभ प्राप्त होता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 6 महीने में 125000 रूपये खर्च करने पर 6 मुफ्त पीवीआर टिकट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अन्य श्रेणी में प्रत्येक 200 रूपये के खर्च पर 1 सेविंग पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग शुल्क 1499 रूपये है और वार्षिक शुल्क 749 रूपये है.

12. कोटक 811 #Dream Different क्रेडिट कार्ड (Kotak 811 #Dream Different Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • यह क्रेडिट कार्ड जारी होने के 45 दिन के अन्दर 5000 रूपये खर्च करने पर 500 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आप 48 दिन तक ब्याज फ्री नकद निकासी का लाभ उठा सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड से प्रतिवर्ष 75000 रूपये खर्च करने पर 750 रूपये कैशबैक मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रत्येक 100 रूपये के ऑनलाइन खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अन्य श्रेणी में प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में ग्राहक अपनी क्रेडिट लिमिट का 90% तक कैश निकाल सकता है.
  •  इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रति 10000 रूपये की नकद निकासी पर 300 रूपये की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी.
  • अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड का बैलेंस आप Kotak 811 #Dream Different Credit Card में ट्रान्सफर कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको ईंधन और रेलवे सरचार्ज छुट का लाभ मिल जाता है.

13. कोटक इनफि़नाईट क्रेडिट कार्ड (Kotak Infinite Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • यह क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है क्योंकि इस क्रेडिट कार्ड में आपको कोई भी जोइनिंग फीस या वार्षिक फीस नही देनी होती है.
  • यह क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से उन लोगो के लिए डिजाईन किया गया है जो अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ के अलावा कुछ नही चुनते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको न्यूनतम 10 लाख रूपये तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत और दुनिया भर के गोल्फ कोर्स में कॉम्प्लीमेंट्री गोल्फ एक्सेस का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत में सभी पेट्रोल पम्पों पर 1% फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.

14. कोटक एनआरआई रॉयल सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (Kotak NRI Royale Signature Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय खर्च पर 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप भारतीय रूपये में खरीददारी और भुगतान कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत में प्रत्येक 200 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको फ्यूल सरचार्ज छुट और रेलवे सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.
  • अगर आपका क्रेडिट कार्ड कही गुम या चोरी हो जाता है और आप इसकी सुचना ७ दिन के अंदर तुरंत बैंक को देते है तो आप 250000  रूपये तक की हुई धोखाधड़ी के खिलाफ बीमा कवर लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको किसी भी प्रकार की जोइनिंग फीस नही देनी होती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस 1000 रूपये है.

15. कोटक अर्बन गोल्ड क्रेडिट कार्ड (Kotak Urbane Gold Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रत्येक 100 रूपये के खुदरा खर्च पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ प्राप्त होता है.
  • अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बीमा करवाते है और आपका क्रेडिट कार्ड कही गुम या चोरी हो जाता है है तो आप 50000  रूपये तक की हुई धोखाधड़ी के खिलाफ बीमा कवर लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आप ऐड ओन क्रेडिट कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक वर्ष में 1 लाख रूपये के खर्च पर 4 पीवीआर टिकट या 10000 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको कोई जोइनिंग फीस नही देनी होती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस 199 रूपये है.

16. कोटक कॉर्पोरेट वेल्थ सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (Kotak Corporate Wealth Signature Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के उपयोग पर आपको बहुत ज्यादा कैशबैक मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको फ्यूल सरचार्ज छुट और रेलवे सरचार्ज छुट का लाभ भी मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ भी मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आप ओवरड्राफ्ट सुविधा के समान 48 दिनों की अवधि के लिए अधिक से अधिक ब्याज मुक्त फंड बना सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस और वार्षिक फीस शून्य है.

17. कोटक कॉर्पोरेट प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (Kotak Corporate Platinum Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपने सभी खर्चों का भुगतान करने पर अधिक से अधिक रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको पूरे भारत में फ्यूल सरचार्ज छुट और रेलवे सरचार्ज छुट का लाभ भी मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ भी मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 48 दिनों तक ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि का लाभ प्राप्त होता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस और वार्षिक फीस शून्य है.

18. कोटक कॉर्पोरेट गोल्ड क्रेडिट कार्ड (Kotak Corporate Gold Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको हाई रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप कस्टमर केयर पर कॉल करके अपने रिवार्ड्स को रीडिम कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको ब्याज मुक्त फण्ड का लाभ मिल जाता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आपको पूरे देश के सभी पेट्रोल पम्प पर फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिल जाता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग शुल्क शून्य है और इसकी वार्षिक फीस 1000 रूपये है.

19. कोटक प्रिवी लीग सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (Kotak Privy League Signature Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आप 4 कॉम्प्लीमेंट्री प्रायोरिटी पास विजिट, 16 पीवीआर टिकट के साथ अन्य बहुत से लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में अंतर्राष्ट्रीय खर्चों के लिए 2% फोरेक्स मार्कअप फीस है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रतिवर्ष 8 लाख रूपये के खुदरा खर्च पर 30000 तक बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत के सभी ईंधन स्टेशनों पर फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको बैलेंस ट्रान्सफर सुविधा का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपकी जोइनिंग फीस शून्य है और वार्षिक शुल्क 2500 रूपये है.

20. पीवीआर कोटक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (PVR Kotak Platinum Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हर माह 10000 रूपये या इस से अधिक खर्च करने पर हर माह 2 मुफ्त पीवीआर मूवी टिकट मिलती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पीवीआर पर फ़ूड और ड्रिंक प्रोडक्ट पर 15% कैशबैक का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पीवीआर बॉक्स ऑफिस पर मूवी टिकट बुक करने पर 5% कैशबैक का लाभ मिलता है.
  • क्रेडिट कार्ड गुम या चोरी हो जाने पर गलत ट्रांजेक्शन के विरुद्ध बीमा कवर का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आप ऐड ओन कार्ड की सुविधा प्राप्त कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस शून्य है और इस की वार्षिक फीस 999 रूपये है.

21. पीवीआर कोटक गोल्ड क्रेडिट कार्ड (PVR Kotak Gold Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हर माह 10000 रूपये या इस से अधिक खर्च करने पर हर माह 1 मुफ्त पीवीआर मूवी टिकट मिलती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हर माह 15000 रूपये या इस से अधिक खर्च करने पर हर माह 2 मुफ्त पीवीआर मूवी टिकट मिलती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप भारत में कहीं भी और किसी भी समय आसानी से खरीददारी कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पीवीआर पर फ़ूड और ड्रिंक प्रोडक्ट पर 15% कैशबैक का लाभ मिलता है.
  • आपका क्रेडिट कार्ड गुम या चोरी होने पर बीमा कवर का लाभ प्राप्त होता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस शून्य है और इसकी वार्षिक फीस 499 रूपये है.

22. कोटक रॉयल सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (Kotak Royale Signature Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रतिवर्ष 8 लाख रूपये तक के खुदरा खर्च पर 30000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ प्राप्त होता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 2 नि:शुल्क एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में प्रत्येक 150 रूपये के खर्च पर रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट कार्ड चोरी या गुम होने पर 250000 रूपये तक के बीमा कवर का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में फ्यूल सरचार्ज छुट और रेलवे सरचार्ज छुट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस शून्य है और वार्षिक फीस 999 रूपये है.

23. कोटक बेस्ट प्राइस क्रेडिट कार्ड (Kotak Best Price Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 14 दिवसीय क्रेडिट चक्र का अनूठा लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 2 नि:शुल्क ऐड ओन क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिल जाती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको कोई भी जोइनिंग फीस या वार्षिक फीस नही देनी होती है.

24. कोटक लीग प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (Kotak League Platinum Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हर 6 माह में 125000 रूपये खर्च करने पर 4 मुफ्त पीवीआर टिकट या 10000 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रत्येक 150 रूपये के खर्च पर 8 गुणा रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रतिवर्ष 50000 रूपये के खुदरा खर्च पर वार्षिक शुल्क में छुट का लाभ मिलता है.
  • क्रेडिट कार्ड लेने पर 500 रूपये का मूवी वाउचर भी मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको प्रतिवर्ष 3500 रूपये तक की फ्यूल सरचार्ज छुट और रेलवे सरचार्ज छुट मिलती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको ऐड ओन कार्ड की सुविधा भी मिलती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस 499 रूपये है और वार्षिक फीस 499 रूपये है.

25. कोटक फॉर्च्यून गोल्ड क्रेडिट कार्ड (Kotak Fortune Gold Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड में आप अपनी क्रेडिट लिमिट का 50% ब्याज फ्री नकद निकासी का लाभ उठा सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रतिवर्ष 150000 रूपये खर्च करने पर 4 पीवीआर टिकट की सुविधा मिलती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ मिल जाता है.
  • अन्य क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को इस क्रेडिट कार्ड में ट्रान्सफर कर सकते है.
  • यह क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है क्योंकि इस क्रेडिट कार्ड में आपको कोई भी जोइनिंग फीस या वार्षिक फीस नही देनी होती है.

26. कोटक डिलाइट प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (Kotak Delight Platinum Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खाने और फिल्मे, अन्य श्रेणियों पर 10000 रूपये खर्च करने पर 10% कैशबैक की सुविधा मिलती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको फ्यूल सरचार्ज और रेलवे सरचार्ज में छुट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको ऐड ओन कार्ड की सुविधा भी मिल जाती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हर 6 महीने में 125000 रूपये खर्च करने पर 4 मुफ्त पीवीआर टिकट या 750 रूपये कैशबैक की सुविधा मिलती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस 1999 रूपये है और वार्षिक फीस 299 रूपये है.

27. कोटक फीस्ट गोल्ड क्रेडिट कार्ड (Kotak Feast Gold Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से डाइनिंग और फिल्म पर प्रत्येक 100 रूपये के खर्च पर 10 डाइनिंग पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
  • अन्य क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को इस क्रेडिट कार्ड में ट्रान्सफर कर सकते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस शून्य है और इसकी वार्षिक फीस 499 रूपये है.

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे (Kotak Mahindra Bank Credit Card Benefits)

कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को 27 प्रकार के क्रेडिट कार्ड की सुविधा देता है जिसके अलग अलग फायदे हमने आपको ऊपर बता दिए थे. इसके अलावा भी कुछ अन्य फायदे है जो कि निम्नलिखित है –

  • आप जितनी बार क्रेडिट कार्ड का उपयोग करेंगे आपको उतनी बार ही रिवॉर्ड point मिलेंगे.
  • क्रेडिट कार्ड की न्यूनतम खर्च सीमा को पूरा करके आप क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क माफ़ करवा सकते है.
  • कोटक बैंक के प्रीमियम क्रेडिट कार्ड में आपको कई वाउचर मिलेंगे जिस से आप अपनी मनपसंद शॉपिंग कर सकते है.
  • कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड में हर प्रकार की खरीददारी में आपको डिस्काउंट  मिलते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको रेलवे सरचार्ज और ईंधन सरचार्ज में छुट का लाभ मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ मिलता है.
  • कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड में आपको ढेरों प्रकार के कैशबैक ऑफर मिल जाते है.
  • कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड में आप ब्याज फ्री नकद निकासी का लाभ उठा सकते है.
  • कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेज (Kotak Mahindra Bank Credit Card Charges)

जब भी आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करे तो आपको यह अवश्य पता होना चाहिए क्रेडिट कार्ड के चार्ज क्या है? निम्नलिखित आपको कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेज के बारे में बताया गया है-

क्रेडिट कार्ड का नामजोइनिंग फीसवार्षिक फीस
व्हाइट रिजर्व क्रेडिट कार्ड12,500 रु.12,500 रु.
कोटक 811 क्रेडिट कार्ड500 रु.500 रु.
इंडिगो का-चिंग 6E रिवार्ड्स एक्सएल क्रेडिट कार्ड2500 रु.
(प्रारंभिक शुल्क के रूप में 1500)
2500 रु.
(प्रारंभिक शुल्क के रूप में 1500)
इंडिगो का-चिंग 6E रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड700 रु.700 रु.
व्हाइट क्रेडिट कार्ड3000 रु.3000 रु.
वीर प्लेटिनम क्रेडिट कार्डशुन्य299 रु.
ज़ेन सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड1500 रु.1500 रु.
मोजो प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड1000 रु.1000 रु.
बिज़ क्रेडिट कार्ड299 रु.499 रु.
वीर सेलेक्ट क्रेडिट कार्डशुन्य599 रु.
एस्सेन्टिया प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड1,499 रु.749 रु.
811 #DreamDifferent क्रेडिट कार्डशुन्यशुन्य
इनफि़नाईट क्रेडिट कार्डशुन्यशुन्य
एनआरआई रॉयल सिग्नेचर क्रेडिट कार्डशुन्य1,000 रु.
अर्बन गोल्ड क्रेडिट कार्डशुन्य199 रु.
कॉर्पोरेट वेल्थ सिग्नेचर क्रेडिट कार्डशुन्यशुन्य
कॉर्पोरेट प्लेटिनम क्रेडिट कार्डशुन्यशुन्य
कॉर्पोरेट गोल्ड क्रेडिट कार्डशुन्य1000 रु.
प्रिवी लीग सिग्नेचर क्रेडिट कार्डशुन्य2,500 रु.
पीवीआर कोटक प्लेटिनम क्रेडिट कार्डशुन्य999 रु.
पीवीआर कोटक गोल्ड क्रेडिट कार्डशुन्य499 रु.
रॉयल सिग्नेचर क्रेडिट कार्डशुन्य999 रु.
बेस्ट प्राइस क्रेडिट कार्डशुन्यशुन्य
लीग प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड499 रु./शुन्य499 रु.
फॉर्च्यून गोल्ड क्रेडिट कार्डशुन्यशुन्य
डिलाइट प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड1,999 रु.299 रु.
फीस्ट गोल्ड क्रेडिट कार्डशुन्य499 रु.

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेज की अधिक जानकारी के लिए आप कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक योग्यता (Kotak Mahindra Bank Credit Card Eligibility)

किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए आपको उस बैंक की आवश्यक योग्यता को पूरा करना पड़ता है. अगर बैंक द्वारा निर्धारित योग्यता को पूरा करते है तो ही आप कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक योग्यता निम्नलिखित है –

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या इस से अधिक होना चाहिए.
  • आवेदक के पास कोई न कोई कमाई का जरिया होना चाहिए जिस से वह समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सके.
  • कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कोई भी वेतनभोगी या स्व-नियोजित व्यक्ति आवेदन कर सकते है.
  • आवेदक की वार्षिक आय कम से कम 4 लाख रूपये होनी चाहिए.

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document Required for Kotak Mahindra Bank Credit Card)

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने से पहले आपको अपनी सभी दस्तावेज पूरे रखने चाहिए जिस से आपको आवेदन के समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची निम्नलिखित है –

  • पहचान से सम्बंधित दस्तावेज (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि)
  • एड्रेस से सम्बंधित दस्तावेज (राशन कार्ड, बिजली बिल, पोस्टपेड बिल, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • बैंक पासबुक
  • आय से सम्बंधित दस्तावेज (फॉर्म 16, सैलरी स्लिप, इनकम टैक्स रिटर्न)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • कार्य या व्यापार से जुड़े दस्तावेज
  • इसके अलावा कोटक महिंद्रा  बैंक  द्वारा आपसे जो भी दस्तावेज मांगे जाये वो दस्तावेज आपको उपलब्ध करवाने होंगे.

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया

अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा सभी योग्यता को पूरा करते है और आपके पास सभी दस्तावेज है तो आप कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको निम्नलिखित बताई गयी है .

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Kotak Mahindra Bank Credit Card Apply Online)

  • कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा या आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है.
  • इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज में Explore Products >>Cards >> Credit Card के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट ओपन हो जाएगी.
  • आप जिस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है आपको क्रेडिट कार्ड के आप्शन के नीचे Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा.
  • इस फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी मांगी गयी है उन सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद आपको फाइनल सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह आपको फॉर्म सबमिट हो जायेगा.
  • इसके बाद बैंक द्वारा आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी.
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र है तो बैंक द्वारा आपको संपर्क किया जायेगा और आगे की प्रक्रिया की जाएगी.

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपनी नजदीकी कोटक महिंद्रा बैंक शाखा में विजिट करना होगा.
  • इसके बाद आपको वहां के बैंक कर्मचारी से मिलना होगा और क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी.
  • इसके बाद बैंक कर्मचारी आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देगा और आपके document वेरीफाई करेगा.
  • इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • आवेदन फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी मांगी गयी है उन सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • इसके बाद आपको वो फॉर्म दस्तावेज सहित बैंक में जमा करवा देना है.
  • इस के बाद बैंक द्वारा आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी.
  • अगर आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सही है और आप क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र है तो बैंक द्वारा आगे की प्रक्रिया जारी की जाएगी.

इस तरह से आप पूरी प्रक्रिया को फॉलो करके कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.

अगर आपने कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन कर दिया है और आप अपना Kotak Credit Card Status जानना चाहते है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है.

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड संपर्क सूत्र (Kotak Credit Card Customer Care Number)

अगर आपको कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है या आप कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ पुछ्तात करना चाहते है तो आप निम्न माध्यम से बैंक से संपर्क कर सकते है –

रजिस्टर्ड ऑफिस एड्रेस27 BKC, C 27,
G Block,Bandra Kurla Complex, Bandra (E),
Mumbai 400051, Maharashtra, India
ई-मेल आईडी[email protected]
कस्टमर केयर नंबर18602662666
18602660811
18002090000

FAQ

  1. Kotak Mahindra Bank Credit Card Payment कैसे करे?

    कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड की पेमेंट आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है. कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड की पेमेंट आप नेट बैंकिंग, युपीआई, नकद या चेक भुगतान द्वारा कर सकते है.

  2. कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए?

    कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 या इस से अधिक होना चाहिए.

  3. कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?

    कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया को इस पोस्ट में बताया गया है. इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें.

यह भी देखें:-

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने यह जाना कि कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें (Kotak Mahindra Bank Credit Card in Hindi). कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को 27 प्रकार के क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करता है जिनमे से आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको जो भी जानकारी दी है वो जानकारी अपनी रिसर्च के अनुसार दी है. अधिक जानकारी के लिए आप अपनी नजदीकी कोटक महिंद्रा बैंक शाखा में विजिट कर सकते है.

अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई शिकायत या सुझाव है तो आप हमें कमेंट कर सकते है. आपका कमेंट हमें इसी तरह की और पोस्ट लाने के लिए प्रेरित करता है. ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर बार बार विजिट करते रहें.

नमस्कार! मेरा नाम कालूराम पिंगोरिया है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ. मेरे इस ब्लॉग का यही उद्देश्य है कि मैं आपको ऑनलाइन मनी मेकिंग, लोन और बिज़नेस आईडिया के नए नए तरीको से आपको अवगत करवाता रहूँ |

Leave a Comment

error: Content is protected !!