Indialends Personal Loan in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज के समय में लोगों को पैसों की सबसे ज्यादा जरुरत है | एक आम व्यक्ति अपनी खुद की तनख्वाह से अपनी घर की जरूरतें मुश्किल से ही पूरी कर पाता है | और जब कोई इमरजेंसी आ जाती है तो उसे तुरंत लोन की आवश्यकता होती है | परन्तु अगर वह बैंक के माध्यम से लोन के लिए आवेदन करता है तो उसे लोन मिलने में 7 से 10 दिन का समय मिल जाता है |
आज के इस आर्टिकल में हम आपकी इसी समस्या का समाधान करने वाले है | आज हम आपको एक एप के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप 50 लाख रूपये तक का तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है | इस एप की मदद से आपको बिना किसी गारंटी के पर्सनल लोन मिल जाता है | इस एप का नाम है – इंडियालेंड्स पर्सनल लोन एप |
चलिए जानते है कि इंडियालेंड्स पर्सनल लोन एप क्या है और इस से पर्सनल लोन कैसे ले ? साथ में हम इस से जुड़े अन्य बिन्दुओं के बारे में भी जानेंगे जैसे कि इंडियालेंड्स पर्सनल लोन ब्याज दर (IndiaLends Personal Loan Interest Rate), इंडियालेंड्स पर्सनल लोन की विशेषताएं, इंडियालेंड्स पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया (Indialends Personal Loan Apply Online), इंडियालेंड्स पर्सनल लोन के लिए आवश्यक योग्यता (Eligibility For IndiaLends Personal Loan) और इंडियालेंड्स पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for IndiaLends Personal Loan) |
अगर आप इन सब के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें |

Indialends Personal Loan in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
एप का नाम | इंडियालेंड्स पर्सनल लोन एप |
लोन का प्रकार | इंस्टेंट पर्सनल लोन |
एप लॉन्च दिनांक | 02 मार्च 2016 |
एप से मिलने वाले लोन की राशि | 15000 रूपये से लेकर 50 लाख रूपये तक |
ब्याज दर | 10.75% से 25% तक |
लोन समयावधि | 3 माह से लेकर 5 वर्ष तक |
आवेदन लिंक | क्लिक करें |
इंडियालेंड्स पर्सनल लोन एप क्या है (What is Indialends Personal Loan app in Hindi)
इंडियालेंड्स पर्सनल लोन भारत की एक भरोसेमंद एप है जो इंस्टेंट पर्सनल लोन देने का काम करती है | इंडियालेंड्स पर्सनल लोन एप लोन के क्षेत्र में एक बहुत ही पोपुलर एप है | इस एप को 02 मार्च 2016 में गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से लांच किया गया था |
इस एप के वर्तमान समय में 50 लाख से अधिक यूजर है और इसकी रेटिंग 3.8 स्टार की है | इंडियालेंड्स एप 50 से अधिक एनबीएफसी और बैंकिंग संस्थाओं से जुड़ी हुई है जिसके कारण यह पर्सनल लोन उपलब्ध करवाती है | इस एप के माध्यम से पर्सनल लोन के साथ साथ क्रेडिट कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते है |
चलिए अब जानते है कि इंडियालेंड्स एप की क्या क्या विशेषताएं है जिस से हमें यह लोन लेना ही चाहिए ?
इंडियालेंड्स एप की विशेषताएं और फायदे (Indialends App Benefits)
इंडियालेंड्स एप की विशेषताएं और फायदे निम्नलिखित है –
- इंडियालेंड्स एप के माध्यम से आप घर बैठे पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
- इस एप के माध्यम से आपको कम से कम दस्तावेज में लोन मिल जाता है |
- इंडियालेंड्स एप से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की सिक्यूरिटी या गारंटी नही देनी होती है |
- इंडियालेंड्स पर्सनल लोन एप के माध्यम से आप 15 हजार रूपये से लेकर 50 लाख रूपये तक का लोन आसानी से ले सकते है |
- लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस नही देनी होती है |
- लोन स्वीकार होने के बाद 5 मिनट के अन्दर लोन राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाती है |
- इस एप के माध्यम से आप पर्सनल लोन के साथ साथ क्रेडिट कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते है |
- लोन चुकाने के लिए आपको ज्यादा दिनों का समय मिल जाता है |
- इंडियालेंड्स एप के माध्यम से आप फ्री में अपना सिबिल स्कोर भी चेक कर सकते है |
इंडियालेंड्स एप से कितना पर्सनल लोन मिलता है (Loan Amount in Indialends App)
किसी भी एप से मिलने वाले लोन की राशी आपके सिबिल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री और आय पर निर्भर करती है | इंडियालेंड्स एप के माध्यम से आप 15000 रूपये से लेकर 50 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है |
यह लोन आपको 6 माह से लेकर 5 वर्ष तक की समयावधि के लिए मिलता है | लोन की समयावधि आपकी लोन राशी और क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करती है |
इंडियालेंड्स एप पर्सनल लोन ब्याज दर और अन्य चार्ज (Indialends App Personal Loan Interest Rate & Other Charges)
अब हम बात करते है इंडियालेंड्स पर्सनल लोन ब्याज दर के बारे में | जैसे कि हमने आपको ऊपर बता ही दिया था कि इंडियालेंड्स पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.75% से लेकर 25% तक वार्षिक है | ये ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करती है |
आपका सिबिल स्कोर जितना अधिक होगा आपको उतना कम ब्याज देना होगा | इसके अलावा आपको कई अन्य प्रकार के चार्ज भी देने होते है जैसे – प्रोसेसिंग फीस आदि | इनके बारे में आपको निम्नलिखित बताया गया है –
फीस और चार्जेज का प्रकार | फीस दर या राशि |
---|---|
ब्याज दर | 10.75% से लेकर 25% तक वार्षिक ब्याज |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 2% |
दस्तावेज से सम्बंधित चार्ज | 400 रूपये तक |
एमोरटाईजेशन शेड्यूल चार्ज | 150 रूपये तक |
देरी से भुगतान करने पर चार्ज | लोन राशी के ऊपर निर्भर है |
इंडियालेंड्स पर्सनल लोन के लिए आवश्यक योग्यता (Eligibility for Indialends Personal Loan)
अगर आप इंडियालेंड्स के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए |
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए |
- आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या इस से अधिक होना चाहिए |
- आवेदक के पास कोई ना कोई कमाई का जरिया होना चाहिए जिस से वह लोन का समय पर भुगतान कर सके |
- आवेदक की मासिक आय 15000 रूपये या उस से अधिक होनी चाहिए |
- आवेदक को नौकरीपेशा या सेल्फ एम्प्लोयड होना चाहिए |
- आवेदक का आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना चाहिए |
इंडियालेंड्स पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for Indialends Personal Loan)
अगर आप इंडियालेंड्स एप के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता संख्या या बैंक स्टेटमेंट
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- 6 माह बैंक स्टेटमेंट
- नौकरी की दशा में 6 माह सैलरी स्लिप
- डेबिट कार्ड और इन्टरनेट बैंकिंग
- ऑनलाइन सेल्फी
इंडियालेंड्स पर्सनल लोन आवेदन लोन प्रक्रिया (Indialends Personal Loan Apply Online)
अब हम जानते है की इंडियालेंड्स पर्सनल लोन एप के माध्यम से पर्सनल लोन कैसे ले? अगर आप इस एप के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- इंडियालेंड्स एप के माध्यम से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से इंडियालेंड्स पर्सनल लोन एप को इनस्टॉल करना होगा या आप नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है |
- एप डाउनलोड करने के बाद आपको एप को ओपन करना है |
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और गेट ओटीपी के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP रिसीव होगा| आपको उस OTP को फिल करना है और नेक्स्ट स्टेप्स पर आ जाना है |
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको निम्नलिखित डिटेल्स फिल करनी होगी –
- पर्सनल डिटेल्स
- एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स
- कम्युनिकेशन एड्रेस
- बैंकिंग डिटेल्स
- एडिशनल डिटेल्स |
- ये सभी जानकारी को फिल करने के बाद आपको फाइनल सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आपके सामने टर्म्स एंड कंडीशन का पेज खुलेगा जिसमे आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी | आपको उन परमिशन को allow कर देना है |
- उसके बाद आपको सबमिट कर देना है |
- सबमिट करने के बाद आपको स्क्रीन पर thank you का मेसेज दिखेगा | इसका मतलब है कि आपका फॉर्म सबमिट हो गया है |
- इस तरह से आपके लोन की रिक्वेस्ट चली जाएगी | इसके बाद आपको इंडियालेंड्स एप की तरफ से वेरिफिकेशन मेसेज या कॉल आएगा |
- अगर आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सही है और आप लोन के लिए पात्र है तो आपका लोन आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा और लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |
इस तरह से आप उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके इंडियालेंड्स पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है और लोन प्राप्त कर सकते है |आप इंडियालेंड्स एप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते है |
इंडियालेंड्स पर्सनल लोन कस्टमर केयर (Indialends Personal Loan Customer Care)
अगर आपको इंडियालेंड्स पर्सनल लोन एप से पर्सनल लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है या आप इंडियालेंड्स एप के बारे में कुछ पूछ्तात करना चाहते है तो निम्न माध्यम से संपर्क कर सकते है –
इंडियालेंड्स रजिस्टर्ड ऑफिस एड्रेस | Plot No. 31, 2nd Floor, Sector 18, Udyog Vihar, Sector 18, Gurugram, Haryana – 122015. |
इंडियालेंड्स पर्सनल लोन ई-मेल आईडी | [email protected] |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
Indialends app से कितना लोन मिलता है ?
इंडियालेंड्स एप के माध्यम से आप 15000 रूपये से लेकर 50 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है |
-
Indialends app पर ब्याज रेट कितना है ?
इंडियालेंड्स पर्सनल लोन एप की ब्याज दर 10.75% से 25% वार्षिक है | यह ब्याज दर आवेदक की प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री और सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है |
-
इंडियालेंड्स एप से पर्सनल लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए ?
इंडियालेंड्स पर्सनल लोन एप से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 या इस से अधिक होना चाहिए |
-
मैं 18 साल का हूँ, क्या मुझे इंडियालेंड्स एप से पर्सनल लोन मिल सकता है ?
अगर आप इंडियालेंड्स एप के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपकी आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |
-
Indialends app पर लोन की राशी कितनी समय में बैंक अकाउंट में आ जाती है ?
Indialends app से लोन लेने पर लोन राशि 24 घंटे से लेकर 48 घंटे के मध्य में बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाती है |
यह भी पढ़ें :-
- (5 मिनट में लोन) बिना सिबिल स्कोर के ₹40000 का डिजिटल लोन कैसे मिलेगा
- आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा
- बिना पैन कार्ड के लोन कैसे ले
- RBI द्वारा Fake Loan Apps की सूची
- 20,000 का लोन चाहिए कैसे मिलेगा
- एसबीआई बैंक से एजुकेशन लोन कैसे ले
- बेस्ट लाइफ टाइम फ़्री क्रेडिट कार्ड
- एजुकेशन लोन क्या है प्रकार, योग्यता, दस्तावेज़
- यस बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
- LIC से पर्सनल लोन कैसे ले
- टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन कैसे ले
- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन कैसे ले
- आदित्य बिरला फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे ले
- इंडियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि इंडियालेंड्स पर्सनल लोन (Indialends Personal Loan in Hindi) क्या है और इसके लिए कैसे आवेदन करें ? अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है और आप को लोन की जरुरत है तो आप इस एप के माध्यम से आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें | अगर आपको इंडियालेंड्स एप से लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है या आप इसके बारे में कुछ पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है | हम आपके कमेंट का जवाब देने की हरसंभव कोशिश करेंगे |
Ye to bahut hi Kamal ki aap hai…Kya ye secure aap hai isme koi fraud to Nahi hota?
sir ye trusted app hai. koi fraud nhi h isme