अमूल फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे 2024 | Amul Franchise Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आज इस आर्टिकल के में हम आपको बताएंगे अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) के बारे में। हम आपको बताएंगे कैसे लें अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी? आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर आप अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसके लिए निर्धारित पात्रता एवं शर्तों को पूरा करके आप सरलता से फ्रेंचाइजी ले सकते है। फ्रेंचाइजी लेने के बाद आप अमूल प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं। 

यहाँ हम आपको बताने वाले हैं अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू कर सकते हैं? अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) लेने में कितना खर्च आता है? अमूल फ्रेंचाइजी कितनी तरह की होती है ? इन सबके विषय में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे। 

यदि आप भी अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Franchise) लेने की इच्छा रखते हैं, तो यहाँ हम आपको इस आर्टिकल में अमूल फ्रेंचाइजी लेने से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहें है। यहाँ आप जान पाएंगे कि अमूल प्रोडक्ट्स फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको क्या करने की ज़रूरत है, कितनी सिक्योरिटी डिपोजिट जमा करनी होती है एवं साथ ही आपको कौन-कौन से दस्तावेज की ज़रूरत पड़ती है जिन्हे आपको फॉर्म भरने के लिए प्रस्तुत करना होता है। यदि आप इन सभी शर्तों को पूरा कर लेते हैं तो आप अमूल प्रोडक्ट्स फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 दिखाये

अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) क्या है?

यदि आप भी कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) लेना काफी फायदेमंद होगा।

How to start Amul Franchise

आइए अब जानते हैं कि फ्रैंचाइजी क्या होती है? फ्रैंचाइजी लेने का मतलब होता है कि आप किसी कंपनी के ब्रांड का नाम इस्तेमाल करके अपने एरिया में या अपनी शॉप में उनके प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं। इसी तरह उस कंपनी की कोई ब्रांच खोलने या संबंधित प्रोडक्ट्स को बेचने का कानूनी अधिकार रखना ही फ्रैंचाइजी कहलाती है।

अगर आप किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपको उस कंपनी के साथ अनुबंध करना होता है एवं साथ ही आपको इसके लिए रॉयल्टी भी देनी होती है। हालाँकि अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) के साथ ऐसा नहीं है। आपको इसके लिए कोई रॉयल्टी नहीं देनी पड़ती हैं। अगर आप किसी कंपनी की फ्रैंचाइजी लेते हैं तो आपको प्रोडक्ट व सारी आवश्यक सेवाओं /सुविधायें कम्पनी के द्वारा उपलब्ध करा दिए जाते हैं।

इसी तरह व्यक्ति को अमूल प्रेफर्ड आउटलेट, अमूल कियोस्क एवं अमूल रेलवे पार्लर खोलने के लिए अमूल की फ्रेंचाइजी लेने की ज़रूरत पड़ती है। जिसके बाद वह अमूल के प्रोडक्ट्स को अपनी दूकान पर बेच सकता है।

अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी कितने प्रकार की होती है ? (Types of Amul Franchise)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) दो प्रकार की होती है। जिनके बारे में हम आपको नीचे दी गयी जानकारी के ज़रिये बताने जा रहें है। 

1. अमूल प्रिफर्ड आउटलेट/अमूल रेलवे पार्लर/अमूल कियोस्क–पाउच दूध, दूध से बनने वाले प्रोडक्ट, आइसक्रीम।

2. अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर–बेक्ड पिज्जा, चीज स्लाइस बर्गर, गार्लिक ब्रेड, रेसिपी बेस्ड आइसक्रीम स्कूप्स, प्री पैक्ड आइसक्रीम, आदि।

See also  कॉमन सर्विस सेण्टर कैसे शुरू करे | How to Start Common Service Center in 2024 in Hindi

अमूल प्रोडक्ट्स लिस्ट (Amul Franchise Product List)

अमूल फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि हम अमूल फ्रैंचाइज़ी में कौन कौनसे प्रोडक्ट बेच सकते है? नीचे हम आपको कुछ मुख्य अमूल प्रोडक्ट्स लिस्ट दे रहे है जो आप अपने अमूल फ्रैंचाइज़ी में बेच सकते है –

  • पाउच मिल्क
  • घी
  • अमूल दूध (Lactose free milk, Amul camel milk, Deshi A2 cow milk etc.)
  • मिल्क मेड प्रोडक्ट्स
  • आइस क्रीम
  • ब्रेड
  • विभिन्न प्रकार की मिठाई
  • अमूल प्रोटीन प्रोडक्ट्स
  • बेवरेजेज
  • रोटी सॉफ्टनर
  • दही
  • अमूल पुफलस
  • मिल्क पाउडर
  • चॉकलेट
  • अमूल सार क्रीम
  • अमूल रेसिपीज
  • अमूल पीनट स्प्रेड
  • पंचामृत
  • हैप्पी ट्रीट्स
  • फ्रेश क्रीम
  • अमूल कैटल फीड
  • चीज़ सॉस
  • पनीर

अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी के लिए स्थान (Location for Amul Franchise)

अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) शुरू करने के लिए सबसे पहले आप एक अच्छी जगह की तलाश करें। जगह ऐसी होनी चाहिए जहाँ पर आपका बिजनेस अच्छे से चल सके, आपके अमूल डेयरी की शॉप ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहां लोगो का आना-जाना लगा रहता हो या फिर आपकी शॉप मार्केट में हो। इसका मतलब आपकी अमूल डेयरी की शॉप ऐसी जगह पर खुली हो जहाँ पर आपकी बिक्री अच्छी तरह से हो सके एवं आप लाखो की कमाई कर सके |  

वहीं, अगर आप अमूल प्रिफर्ड आउटलेट की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 100 से 150 वर्गफुट तक की जगह होनी  चाहिए। अगर आप अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कम से कम 300 वर्गफुट तक की जगह  होनी ज़रूरी है। इसी के साथ ही शॉप का रेनोवेशन अमूल कंपनी द्वारा बताये गए डिजाइन एवं तौर तरीको के अनुसार करवाना होता है। 

अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी के लिए  कुल खर्च  (Amul Franchise Cost)

1. अमूल प्रिफर्ड आउटलेट या फिर अमूल रेलवे पार्लर या कियोस्क 

इसके लिए आपको करीब 2 लाख रुपये तक का इन्वेस्टमेंट करना होता है, क्योंकि आपको नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरटी के रूप में 25 हजार रुपये, शॉप के रेनोवेशन पर 1 लाख रूपये एवं इक्विपमेंट्स पर करीब 70 हजार रुपये खर्च करने होते हैं एवं इंसिडेंटले खर्च को मिलाकर कुल 2 लाख रूपये की लागत लगानी आती है।   

एवरेज रिटर्न ऑफ एमआरपी

  1. पाउच मिल्क पर – 2.5%
  2. मिल्क प्रोडक्ट पर- 10%
  3. आइस क्रीम पर – 20%

2. अमुल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर  

अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपका करीब 6 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है, जिसमें आपको नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरटी के रूप में 50 हजार रूपये, शॉप के डेकोरेशन पर करीब 4 लाख रूपये, इक्विपमेंट्स पर करीब 1.5 लाख रूपये, एवं इन्सिडेंटल एक्सपेंस मिलाकर कुल 6 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते है। 

एवरेज रिटर्न ऑफ एमआरपी

  1. रेसिपी बेस्ड प्रोडक्ट्स पर- 50%
  2. प्री-पैक्ड आइसक्रीम्स पर- लगभग 20%

अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी लेने पर प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले लाभ का प्रतिशत (Amul franchise cost and profit)

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि यहाँ हम आपको अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) लेने के बाद फ्रेंचाइजर को किस प्रोडक्ट पर कितने प्रतिशत का प्रॉफिट होगा, इसके बारे में आपको नीचे दी गई जानकरी में बताने जा रहे हैं। 

अमूल प्रिफर्ड आउटलेट/अमूल रेलवे पार्लर/अमूल कियोस्क

  • फ्रेंचाइजी द्वारा इन्वेस्टमेंट – करीब 2 लाख रूपये।
  • ब्रेक अप-रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरिटी 25000 रूपये।
  • रिन्यूअल– करीब 100000 रूपये।
  • उपकरण – करीब 70000 रूपये एवं कंटिंजेंसी कॉस्ट।

औसत MRP पर रिटर्न

  • पाउच दूध – 2.5 %,
  • दुग्ध उत्पाद – 10 %
  • आइसक्रीम – 20 %

अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर

  • फ्रेंचाइजी द्वारा इन्वेस्टमेंट – करीब 6 लाख रूपये।
  • ब्रेक अप-रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरिटी – 50000 रूपये।
  • रिन्यूअल – 400000 रूपये।
  • उपकरण – करीब 150000 रूपये एवं आकस्मिक लागत।

औसत MRP पर रिटर्न

  • गार्लिक ब्रेड, शेक, बेक्ड पिज्जा, चीज स्लाइस बर्गर, हॉट चॉकलेट ब्रेड, रेसिपी बेस्ड आइस्क्रीम स्कूप्स पर 50%। 
  • प्री पैक्ड आइसक्रीम के लिए मार्जिन करीब 20%।
  • ये आइस्क्रीम पार्लर अमूल के बाकी प्रोडक्ट भी बेचेंगे जहाँ मार्जिन 10 प्रतिशत होगा।
See also  Small Business Idea: बस एक बार करे हजारों में निवेश, उसके बाद होगी लाखो में कमाई

इक्विपमेंट परचेस असिस्टेंस अमाउंट का फायदा उठाने के लिए सभी वीसी कूलर एवं डीप फ्रीजर अमूल ब्रांडेड होने चाहिए।

अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) के नुकसान

दोस्तों आपको ऑनलाइन काफी सारे आर्टिकल और वीडियो मिल जाएंगे जो आपको सिर्फ अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) के फायदे ही फायदे बताएंगे। मगर ऐसा बिलकुल मत समझिये कि फ्रेंचाइजी लेने के बाद आप मालामाल हो जायेंगे।

उसमें आपको बताया जाता है कि आप अमूल के साथ जुड़कर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। लेकिन आपको ही सोचना होगा कि अमूल अपने प्रोडक्ट्स पर जो प्रॉफिट मार्जिन दे रहा है उससे लाखों रुपए कमाने के लिए आपको कितने सारे कस्टमर की आवश्यकता पड़ेगी। 

अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) के ज़रिये अच्छा खासा प्रॉफिट कमाने के लिए आपकी शॉप अच्छे मार्केट एरिया में होनी चाहिए। यहाँ पर आपको काफी सारे कस्टमर मिल सकें। लेकिन मार्केट एरिया में शॉप शुरू करने के लिए आपको शॉप का किराया भी काफी ज्यादा देना पड़ेगा। इसी के साथ अच्छे पैसे कमाने के लिए आपको काफी मेहनत भी करनी पड़ेगी।

इस बिज़नेस के लिए आपका पूरा डेडीकेशन होना ज़रूरी है, क्योंकि लोग दूध लेने के लिए सुबह जल्दी आ जाते हैं एवं रात को भी उनको आवश्यकता रहती है। इसलिए इस बिज़नेस में आलस एवं ज्यादा नींद के लिए कोई जगह नहीं है।

अमूल स्कूपिंग पार्लर का एक और नुकसान यह है कि उसमें इन्वेस्टमेंट ज्यादा है। इसकी जगह आप अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) ना लेकर अपनी आइसक्रीम की शॉप खोल सकते हैं। इसके लिए आप अपने मुताबिक फर्नीचर सेट करें जिसमें शायद 4 लाख रुपये की भी आवश्यकता ना पड़े। आप इसमें अमूल की प्रॉडक्ट्स को भी रख सकते हैं।

बाकी आइसक्रीम प्रोवाइडर से भी आप आइसक्रीम खरीदे जो अच्छा खासा प्रॉफिट मार्जिन दे रहे हो। इस प्रकार आप बिना फ्रेंचाइजी के शॉप खोलकर उसमें मॉकटेल एवं दूसरे फूड ड्रिंक, फास्ट फूड आदी भी बेच सकते हैं, जिसमें मुनाफा अधिक हो। मगर हां, आपके फूड प्रोडक्ट की टेस्ट एवं क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, इसी के साथ में सर्विस भी अच्छी होनी चाहिए। 

अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for Amul franchise)

वे इच्छुक उम्मीदवार जो अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) लेना चाहते है उन्हें कुछ ज़रूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। हम आपको इन ज़रूरी दस्तावेजों के बारे में बताने जा रहें है। ये ज़रूरी दस्तावेज निम्न प्रकार हैं–

  • एप्लिकेंट का पासपोर्ट साइज फोटो
  • एड्रेस प्रूफ (बिजली का बिल, राशन कार्ड आदि)
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि)
  • लीज एग्रीमेंट
  • जमीन के दस्तावेज
  • एनओसी
  • ईमेल आईडी
  • फोन नंबर
  • बैंक खाता पासबुक

अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कैसे करें? (Amul Franchise apply online)

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) लेने के लिए कैसे आवेदन करना है इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को प्राप्त करके आप अमूल प्रोडक्ट्स फ्रेंचाइजी सरलता से ले सकते हैं। जानिए क्या है अमूल प्रोडक्ट्स फ्रेंचाइजी लेने हेतु आवेदन प्रक्रिया–

  • अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) लेने हेतु उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको कुछ जानकारियाँ मिलेगी जो कि हिंदी एवं इंग्लिश दोनों ही भाषाओँ में उपलब्ध होती हैं। आपको ये जानकारी ध्यान से पढ़नी है। 
  • यहाँ आपको अमूल पार्लर खोलने हेतु अमूल डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर नियुक्ति के लिए एवं अमूल में नौकरी के लिए सूचना मिलेगी। 
  • जैसे कि यदि आप अमूल पार्लर खोलना चाहते है तो आप ऑफिसियल कस्टमर सर्विस नंबर (022)68526666 पर सम्पर्क कर सकते है। 
  • आप इस नंबर पर सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच सम्पर्क कर सकते है। 
  • यदि आपको फ्रेंचाइजी लेने से जुडी किसी भी तरह की कोई भी जानकारी चाहिए तो आप इस ईमेल [email protected] पर मेल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • कैंडिडेट को फ्रेंचाइजी लेने से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के पश्चात GCMMF Ltd. के नाम से चेक या फिर डिमांड ड्राफ्ट से एक सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना होगा।
  • इसी पेज पर नीचे दिए गए क्लिक टू कंटिन्यू के लिंक पर क्लिक करके आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच सकते है।
See also  टॉप 10 बिज़नेस आइडियाज जिस से आप सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते है | Top 10 Business Ideas From Which You Can Make The Most Money

अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी के लिए टोल फ्री नंबर (Amul Franchise contact number)

अगर आपको अमूल फ्रैंचाइज़ी लेने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है या आप अमूल फ्रैंचाइज़ी के बारे में कुछ पूछ्तात करना चाहते है तो आप निम्न माध्यम से पूछ्तात कर सकते है –

रजिस्टर्ड ऑफिस एड्रेसGujarat Cooperative Milk Marketing Federation, PO Box 10, Amul Dairy Road, Anand 388 001, Gujarat, India
संपर्क सूत्र02268526666
ई-मेल आईडी[email protected]
ऑफिसियल वेबसाइटwww.amul.com

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी कैसे लें ?

    अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) लेने के लिए आप amul.com की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलने वाली जानकारी को पढ़कर सूचना प्राप्त कर सकते है। यहाँ आपको अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) लेने से जुडी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर (022)68526666 मिलेगा। आप इस नंबर पर कॉल करके फ्रेंचाइजी लेने हेतु अप्लाई कर सकते है। सब कुछ फाइनल हो जाने के बाद सिक्योरिटी डिपाजिट जमा करे।

  2. अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी ग्राहक सेवा से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?

    अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) कस्टमर सर्विस से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर (022)68526666 है। इस हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करके आप अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) लेने से सम्बंधित सूचना हासिल कर सकते है।

  3. अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए न्यूनतम कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा?

    आपको अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) लेने के लिए न्यूनतम 2 लाख रूपये तक निवेश करने होंगे।

  4. क्या अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए सिक्योरिटी डिपॉज़िट करनी पड़ती है?

    जी हाँ, अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) लेने के लिए आपको सिक्योरिटी डिपाजिट करनी पड़ती है।

  5. अमूल कम्पनी कौनसे देश की है? इसमें किस देश द्वारा निर्मित प्रोडक्ट्स को बेचा जाता है?

    आपको बता दें अमूल एक भारतीय कंपनी है और यह कंपनी दूध से निर्मित प्रोडक्ट्स बेचती है।

  6. अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद मुझे होने वाले नुकसान के लिए क्या अमूल जवाबदारी लेता है?

    बिलकुल नहीं, अमूल प्रोडक्ट्स फ्रैंचाइज़ी (Amul Products Franchise) लेने के बाद यदि आप कस्टमर नहीं जोड़ सकते, प्रॉफिट नहीं कमा सकते हैं एवं आपको और कोई नुकसान होता है, तो उनकी किसी भी तरह की जवाबदारी अमूल नहीं लेता है। फैसला आपको करना है कि आप उनके साथ काम करते रहना चाहते हो या नहीं।



निष्कर्ष

अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी लेकर आप एक अच्छा बिज़नेस कर सकते है और अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते है| अगर आप अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी एक अच्छे बिज़नेस प्लान के साथ करते है तो आप इस से अच्छी खासी कमाई कर सकते है|

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी| अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें| अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर सकते है| हम आपके कमेंट का हरसंभव जवाब देने की कोशिश करेंगे|

Leave a Comment