Freecharge Pay Later Full Details in Hindi: Freecharge Pay Later एक ऐसी सुविधा है, जो Freecharge की ओर से प्रदान की जाती है, जिसमें आपको पहले खरीदी कर बाद में Payment करने की सुविधा प्राप्त होती है।
इस Application में आपको Credit Card उपलब्ध नहीं होता है, बल्कि आपको एप के माध्यम से Credit Limit मिलती है। यहां एक ऐसी Limit आपको उपलब्ध होती है, जिसका उपयोग आपके Recharge करने में, Phone Number Recharge, ऑनलाइन Shopping करने में, Electricity Bill Pay कर सकते हो और बाद में आप इसको Repay भी कर सकते हैं, इसका अर्थ यह है कि आपको Buy Now Pag Later (पहले खरीदो भुगतान बाद में करो) की सुविधा उपलब्ध होती है। Freecharge App पर क्रेडिट के इस सुविधा का संचालन Axis Bank द्वारा किया जाता है।
यह Monthly Credit card Axis Bank द्वारा प्रदान किया जाता है, जिसमें Freecharge Wallet के कुछ चुनिंदा Costomers को ही यह सुविधा उपलब्ध की जाती है। Freecharge Pay Later की ओर से उपयोगकर्ताओं को 10,000 रूपये के Monthly Credit की सुविधा प्रदान करता है। 30 दिनों की आपकी क्रैडिट लिमिट के साथ Freecharge Pay Later आपको यह विकल्प उपलब्ध कराता है कि आप अपनी आवश्यकताओं का तुरंत उपयोग कर सकें।
आज के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे की फ्रीचार्ज ऐप क्या है (Freecharge pay later full details in Hindi), फ्रीचार्ज ऐप में क्या सुविधाएं मिलती है (freecharge app features), फ्रीचार्ज ऐप के क्या फायदे हैं (Benefits of freecharge app), फ्रीचार्ज ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें (freecharge app registration process), फ्रीचार्ज ऐप चार्जेज (freecharge app charges) आदि. अगर आप इन सब के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें.

Freecharge Pay Later क्या है? (Freecharge Pay Later Full Details in Hindi)
Freecharge app एक ऐसा app है जो अपने ग्राहकों को Buy Now Pay Later की सुविधा देता है. freecharge की इस सुविधा के अंतर्गत ग्राहक 10000 रूपये मासिक तक की क्रेडिट सीमा प्राप्त कर सकता है.
फ्रीचार्ज एप की शुरुआत 2010 में हुई थी और इसके फाउंडर कुनाल शाह और संदीप टंडन है। कुनाल शाह Online Recharge Application के फाउंडर थे और उन्होंने एमबीए बीच में हीं छोड़ दिया था। Freecharge एप सुर्खियों में तब आया जब 8 अप्रैल 2015 को Snapdeal ने फ्रीचार्ज को 2600 करोड़ में खरीद लिया था और आज फ्रीचार्ज इसका दुगना – तीन गुना कमा रही है।
Freecharge Pay Later के फायदे (Advantages of Freecharge Pay Later)
अगर आप Freecharge Pay Later का उपयोग करते हैं ,तो आप इसके बहुत सारे Benefits को उठा सकते हैं। Axis Bank के तहत मिलने वाली यह एक बहुत ही अच्छी सुविधा है, जो आपको कुछ निम्नलिखित फायदा कर सकती है।
- Freecharge Pay Later पर जब भी आप आवेदन करते हैं, तो उसी समय पर आप 10,000 रूपये तक की Credit Limit को ले सकते हैं और इसे प्रत्येक Month जो भी आपकी क्रेडिट लिमिट है, उसे अपने खर्चों में जोड़ सकते हैं।
- Freecharge Pay Later एक One Tap वाली सेवा में सम्मिलित होती है, जिसका मतलब होता है कि आप बिना किसी OTP या Password के भुगतान कर सकते हैं। यह आपको बहुत हीं Simple तरीके से भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
- Freecharge Pay Later में बिना किसी Income Proof के आप सिर्फ KYC के माध्यम से 50,000 रूपये तक का Loan ले सकते हैं, साथ हीं लोन लेने के लिए किसी प्रकार की guarantee या Security देने की आवश्यकता नहीं होती है।
- Freecharge के साथ आपका Freecharge Pay Later के लिए Registration करने के बाद Freecharge Pay Later Account बन जाता है। इस Freecharge Pay Later Account में आपके द्वारा जो भी Transaction किए जाते हैं, उनकी निगरानी करना आसान होता है, यानि कि इसे Track भी किया जा सकता है।
- आप Freecharge Pay Later से 100% पेपरलेस Loan आप ले सकते हैं, इसके लिए आपको ज्यादा भागदौड़ करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।
- Freecharge से आपको बाद में भुगतान करने की सुविधा के साथ, आप 30 दिनों की Credit Limits का Benefits ले सकते हैं, जो इस Pay Later के भुगतान विकल्प के लिए एक समय की राशि है। एक तरह से हम यह कह सकते हैं कि 30 दिनों तक Freecharge Pay Later मुफ्त में आपको सुविधा देता है, जिसमें आपको किसी तरह का कोई शुल्क या चार्ज नहीं देना होता है।
- यदि आपको कहीं अचानक पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है और आपके पास कोई उपलब्ध संसाधन नहीं होता है, तो आप अचानक जरूरत पड़ने पर Freecharge Pay Later से 10 Minute से भी कम समय में Loan ले सकते हैं।
- इस Freecharge Pay Later का भुगतान आपने सही समय पर किया तो आपकी Credit Limit और Loan Limit को भी यह बढ़ा सकता है, जिससे आपको आगे किसी भी प्रकार का Loan लेने में समस्याओं का सामना नहीं करना होता है।
- इस Freecharge Pay Later Application का उपयोग कोई भी महिला या पुरुष पूरे भारत में बैठकर कहीं से भी इसका Use कर सकता है, इसलिए यह लोगों का पसंदीदा Application हो गया है।
- Freecharge Pay Later के इस Application का उपयोग पूरे भारत के 25,000 से भी ज्यादा स्टोर में भुगतान करने के लिए किया जा सकता है। यानि कि इसके द्वारा आपको भोजन, कपड़े या Medicine खरीदते समय तुरंत Cash Payment प्राप्त होता है। यह सभी प्रकार के Offline Stores के साथ Online Shopping में भी लागू किया जा सकता है।
Freecharge Pay Later द्वारा प्राप्त सुविधाएं – (Freecharge Pay Later Provided By facilities)
Freecharge Pay Later आपको बहुत सारी सुविधाएं एकदम फ्री में प्रदान करता है। इसका उपयोग आसान होने के साथ आप इसकी निम्न सुविधाओं का लाभ लें सकते हैं –
- Mobiles Recharge करवा सकते हैं।
- DTH और Hotstar, Netflix जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म का रिचार्ज ।
- Electricity Bill Pay इसके द्वारा कर सकते हैं।
- गैस बिल आप Freecharge Pay Later द्वारा भर सकते हैं।
- दवाईयां का आप आर्डर कर सकते हैं।
- इसके पार्टनर Application से आप ऑनलाइन खाना भी Order कर सकते हैं।
Freecharge Pay Later पाने के लिए व्यक्ति में क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए ? (Freecharge Pay Later Eligibility)
Freecharge Pay Later पाने के लिए बहुत सारी योग्यताओं का होना जरूरी नहीं, लेकिन आप में कुछ Eligibility होनी चाहिए, जो इस एप्लीकेशन के लिए आवश्यक होती है, तो आइए जानते है Freecharge Pay Later के लिए Eligibility –
- Freecharge Pay Later पाने वाला व्यक्ति Indian Citizen होना चाहिए, उसके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
- Freecharge Pay Later के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए, ना ही इससे कम और ना हीं इससे अधिक।
- Freecharge Pay Later के लिए Apply करने वाले व्यक्ति की सभी स्त्रोतों से मासिक आय ₹20,000 से ऊपर होनी चाहिए।
- Apply करने वाला व्यक्ति Freecharge Application Or Axis Bank का New Customer होना चाहिए।
- वह भारत की न्यायालय द्वारा दिवालिया (Bankrupt) घोषित नहीं होना चाहिए।
- Freecharge Pay Later के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति सभी प्रकार से Application की शर्तों पर खरा उतरना चाहिए।
Freecharge Pay Later के लिए आवश्यक दस्तावेज – (Documents Required for Freecharge Pay Later)
Freecharge Pay Later के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास सभी कुछ आवश्यक दस्तावेज होना बहुत जरूरी है, जिसका उपयोग वे इसके लिए कर इस Process को आसान बना सकते हैं।
- PAN Card (पैन कार्ड)
- ADHAR Card (आधार कार्ड)
- Freecharge Pay Later App से आपकी एक Selfie
- डेबिट कार्ड के जरिए NACH Approval देना होता है।
Freecharge Pay Later रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Freecharge Pay Later Registeration Process)
Freecharge Pay Later का इस्तेमाल करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होती हैं, जिसके लिए जो भी चरण है वह निम्नलिखित हैं –
- सबसे पहले आप अपनें मोबाईल के Play Store से Freecharge App को Download करें। अब आप ऐप को Open करें और उसमें आपको Freecharge Pay Later का Position दिखेगा। या आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते है.
- Freecharge Pay Later में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित जानकारियों की आवश्यकता होगी।
- Personal Details – इसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी नाम,पता वगैरह की जानकारी देना होगी।
- Business Details – इसमें आपको बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी तथा अपनी Income के स्रोतों की पूरी Details देना होगी।
- Registration करते समय आधार कार्ड और पैन कार्ड को साथ में ही रखें, जिससे देखकर आप जानकारियों को फटाफट भर सकते हैं।
- अब आप Freecharge App के मुख्य पृष्ठ पर जाएं , यहां आपको सबसे ऊपर Pay Now के साथ हीं आपको Pay Later का विकल्प दिखेगा। लेकिन जब भी आप नीचे Scroll करते हैं, तो आपको Payment Later करने का Option भी दिखाई देता है।
- अब आपके Pay Later में जाने के बाद आपके सामने Freecharge Pay Later के बारे में कुछ Details आ जाती हैं और उसके नीचे आपको Get Started का Option भी दिखाई देगा।
- Get Started में जाने के बाद आपको PAN Card Number प्रमाणीकरण करना होगा और बार-बार आपको Tap करना होगा।
- इसके बाद आपको Next Screen पर अपनी जानकारी भरना होगी और फिर इसे ‘जारी रखें’ करना होगा।
- अब अगले Page पर आपको अपने Profession से जुड़ी सारी जानकारी भरना होगी। इस वाले भाग में आपको अपने Business/Job के प्रकार, अपनी Income का स्रोत, Monthly Income जैसी जानकारी को भरना होगा और Search करते हुए और नियमों और शर्तों पर Click करना होगा,फिर इसके बाद Information Button पर Click करना होगा।
- इसके बाद आप KYC की प्रक्रिया पूर्ण कर ले, जिसके लिए आपको केवाईसी में आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड नम्बर के साथ पूरी जानकारी आपको यहां पर उपलब्ध करानी होगी।
- आपके द्वारा प्रदान की गई सारी जानकारी की यहां पर जाँच की जाएगी। यदि सब कुछ सही रहा तो Freecharge Pay Later पर आपको Limit प्राप्त हो जाएगी।
Freecharge Pay Later की Due Date
प्रत्येक माह की 5 तारीख से पहले आपको इसका Payment पूर्ण करने की आवश्यकता होती है। मान लो यदि आपने मार्च में Credit Limit बनाई हैं, तो आपको अप्रैल की 5 तारीख से पहले भुगतान करना होगा, अन्यथा आप पर कुछ चार्ज लग सकता है।
Freecharge Pay Later पर ऑफर
जब भी आप Freecharge Pay Later पर Apply करते हैं, तो आपको 200 रूपये तक का Cashback Offer मिल जाता है। जो यह Cashback Offer आता है, यह आपके Freecharge Wallet में जमा हो जाता है, जिसका आप कभी भी अपने किसी भी कार्य में उपयोग कर सकते हैं। आप Freecharge Pay Later का उपयोग ब्रांडबेंड के साथ व्यावसायिक भुगतान के लिए कर सकते हैं।
Freecharge Pay Later Charges
इस Freecharge Pay Later Service के Charges की बात करें तो सबसे पहले इसमे Zero Processing Fees शामिल है, यानी आपको Freecharge Pay Later सुविधा को Activate करने के लिए कोई Processing fee नही देना होगा ।
इसके अलावा Freecharge Pay Later के Features में Interest-free सुविधा भी शामिल है, जिसमे Interest आपको वापस Freecharge Cashback के रूप में प्राप्त हो जाता है और इसका उपयोग अन्य बिल भुगतान के लिए किया जा सकता है ।
FAQ : FREECHARGE PAY LATER
-
Freecharge Pay Later किसके माध्यम से चलाया जाता है ?
इस सुविधा का संचालन एक्सिस बैंक द्वारा किया जाता है।
-
Freecharge Pay Later का Interest Rate क्या है ?
यह आपको 30 दिनों तक की सुविधा फ़्री में प्रदान करता है, लेकिन 30 दिनों के अन्दर उसका भुगतान नहीं करने पर आपसे कुछ चार्जेस लिए जा सकते हैं।
-
Freecharge App कब लांच किया गया था ?
Freecharge App की शुरुआत सन् 2010 में की गई थी।
-
मेरी उम्र 20 साल है, क्या में इस सुविधा का लाभ लें सकता हूं ?
नहीं, इस सर्विस का फायदा लेने के लिए आपको उम्र 22 वर्ष होना चाहिए।
-
मेरी प्रतिमाह Income 23,000 रूपये हैं, क्या यह सुविधा मेरे लिए है ?
जी हां, आप इस सुविधा का लाभ लें सकते हैं।
यह भी देखें :-
- यस बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
- LIC से पर्सनल लोन कैसे ले
- टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन कैसे ले
- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन कैसे ले
- आदित्य बिरला फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे ले
- इंडियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
- Canara बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको Freecharge Pay Later Full Details in Hindi से संबंधित सारी जानकारी समझ आ गयी होंगी, इस तरह की ओर जानकारी के लिए आप हमारी पोस्ट के साथ जुड़े रहें।
अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या शिकायत है तो हमें अवश्य कमेंट करे. आपका कमेंट हमें इसी तरह की और पोस्ट लाने के लिए प्रेरित करता है.