अमेजॉन एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money With Amazon Affiliate Program in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

   अमेजॉन एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money With Amazon Affiliate Program in Hindi

 How to Earn Money With Amazon Affiliate Program in HindiHow to make money with Amazon affiliate without a website, How to make money with Amazon affiliate on Facebook, Amazon Affiliate marketing, Amazon affiliate commission, Amazon affiliate program requirements आदि के बारे में पूरी जानकारी |

How to Earn Money With Amazon Affiliate Program in Hindi

Amazon दुनिया की सबसे बड़ी E-commerce website है जहां आप लगभग सभी सामान खरीद सकते हैं भारत में भी Amazon सबसे ज्यादा लोकप्रिय है लोग Online Shopping करने के लिए Amazon जैसी Website का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में Amazon Associates प्रोग्राम से जुड़ कर Affiliate Marketing करके आसानी से पैसा कमाया जा सकता है।

आइए अब Amazon Affiliate Program क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम क्या है? What is Amazon Affiliate Program ? (हिंदी में)

Amazon Affiliate Programकी बिक्री बढ़ाने का एक तरीका है जिसमें Amazon के Productको Sale कराने पर Amazon द्वारा Affiliate Marketer(आप) को Commission दिया जाता है।

amazon 20affiliate

यह Commission हर Productपर अलग-अलग है जो Product की कीमत का कुछ प्रतिशत हिस्सा होता है Affiliate Program पर अधिकतम 9%-10% तक Commission दिया जाता है।

Amazon Associates ProgramContent Creaters, publishers और Bloggers को उनके Traffic को Monetize करने में मदद करता है। Amazon पर उपलब्ध लाखों Products और Programs की मदद से आप हर खरीद से पैसा कमा सकते हैं।

Amazon Affiliate Program से पैसे कैसे कमाएं?

#1. सबसे पहले Amazon Affiliate Program ज्वाइन करें।

#2. अपने मनपसंद प्रोडक्ट का affiliate link प्राप्त करें।

amazon affiliate program



  • #3.इसे Blog/Website, Youtube Channel या फेसबुकइंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी ऑडियंस के साथ शेयर करें
  • #4. आपके अफिलिएट लिंक से होने वाली प्रत्येक बिक्री पर मिलने वाले कमीशन की मदद से पैसे कमाए

Amazon Affiliate पर अकाउंट कैसे बनाएं? (Join Program)

·                     सबसे पहले मोबाइल या डेक्सटॉप पर क्रोम ब्राउजर खोलें और अमेजॉन की अफिलिएट वेबसाइट https://affiliate-program.amazon.in/ पर जाएं यहां Sign Up पर क्लिक करें।

amazon affiliate program



  • यदि आपके पास पहले से अमेज़न अकाउंट है तो उसे लॉगिन करें या फिर नया अकाउंट बनाने के लिए Create Amazon Account पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स भरकर Register करें।

अकाउंट बन जाने या लॉगिन हो जाने के बाद:-

  • Payee Name: वह नाम एंटर करें जो आपके बैंक अकाउंट में है।
  • Address line 1,2,3: अपना पूरा पता इन तीनों बॉक्स में भरे।
  • City: अपने शहर का नाम डालें।
details in amazon affiliate program

 

See also  इंस्टाग्राम मार्केटिंग क्या है | What is Instagram Marketing in Hindi 2024
  • State, Province or Region: राज्य का नाम चुने।
  • Postal Code: अपने एरिया का पिन कोड एंटर करें।
  • Country: यहाँ India पहले से सेलेक्ट मिलेगा।
  • Phone Number: अपना फोन नंबर डालें।
amazon affiliate setting

 

  • Who is the Main Contact for this Account: The payee listed above विकल्प को चुने।
  • For U.S, Tax purposes, are you a U.S Person?: इसमें No आप्शन को चुने।

 

 

अब Next पर Click करें। अगली विंडो में आपको वेबसाइट एंड मोबाइल एप लिस्ट का ऑप्शन मिलेगा।

 

choose traffic source in amazon affiliate

 

  • यहां उन वेबसाइट/ब्लॉग का URL एंटर करें जिस पर आप अमेजॉन के प्रोडक्ट को प्रमोट कर बेचना चाहते हैं।

इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें और अगले पेज पर प्रोफाइल सेटिंग्स करें:

· What is your preferred associates store id?: यहाँ अपना यूनीक स्टोर आईडी या नाम एंटर करें।

 

 

create associate unique id

 

  • Your website list: यहाँ आपकी वेबसाइट की लिस्ट होगी जिसे आपने पिछले स्टेप में एंटर किया था।
  • What are your websites or mobile apps about: यहाँ अपनी वेबसाइट या मोबाइल एप के बारे में लिखें।
  • Which of the following topics best describes your websites on mobile apps: यहाँ दो ऐसे टॉपिक चुने जिससे आपकी वेबसाइट पर प्रमोट किया जा सकता है एक को primary और दुसरे को secondery topics में से चुने।
  • What type of amazon items do you inten to list on your websites or mobile apps?: यहाँ कोई भी कैटेगरी चुनें जिसे आप प्रमोट करना चाहते हैं।
  • What type are your websites or mobile apps?: इसमें ड्रापडाउन में से आपकी वेबसाइट किस टाइप की है वह चुने, अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग है तो पहले में Blog और दूसरे में Other चुन सकते हैं।
  • How do you drive traffic to your websites?: इसमें से जिस भी तरीके से आपका ट्रैफिक आता है उसे चुने। यहाँ आप SEO, ब्लॉग सोशल नेटवर्क जैसे ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • How do you utilize your website and app to generate income: यदि आप Adsense या किसी अन्य ऐड नेटवर्क की मदद से कमाई करते हैं तो आप पहले में Contextual Advertising और दूसरे में डिस्पले एडवरटाइजिंग चुन सकते हैं।
  • How many total unique visitors does your website get per month?: आपके Blog पर Per Month कितने विजिटर आते हैं अपने हिसाब से इसे सेलेक्ट करें।
  • What is your primary reason for joining Amazon Associate Arogram?: एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करने का आप का क्या मकसद है इसमें आप Monetize My Site चुन सकते हैं।
  • How did you hear about us: इसमें आप ऑनलाइन सर्च, blog post में से अपने हिसाब से Select सकते हैं।
  • इसके बाद कैप्चा वेरीफाई करें और टर्म्स एंड कंडीशन को Agree करके Finish पर क्लिक करें।
See also  फ्रीलांसिंग करके पैसे कैसे कमाये 2024 ( Freelancing Job Ideas )

Next Window में आपसे आपके ट्रैफिक और मोनेटाइजेशन के बारे में पूछा जाएगा:

  • How do you drive traffic to your websites?: इसमें से जिस भी तरीके से आपका ट्रैफिक आता है उसे चुने। यहाँ आप SEO, ब्लॉग सोशल नेटवर्क जैसे ऑप्शन चुन सकते हैं।
choose traffic

  • How do you utilize your website and app to generate income: यदि आप Adsense या किसी अन्य ऐड नेटवर्क की मदद से कमाई करते हैं तो आप पहले में Contextual Advertising और दूसरे में डिस्पले एडवरटाइजिंग चुन सकते हैं।
  • How many total unique visitors does your website get per month?: आपके Blog पर Per Month कितने विजिटर आते हैं अपने हिसाब से इसे सेलेक्ट करें।
amazon

  • What is your primary reason for joining Amazon Associate Arogram?: एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करने का आप का क्या मकसद है इसमें आप Monetize My Site चुन सकते हैं।
  • How did you hear about us: इसमें आप ऑनलाइन सर्च, blog post में से अपने हिसाब से Select सकते हैं।
  • इसके बाद कैप्चा वेरीफाई करें और टर्म्स एंड कंडीशन को Agree करके Finish पर क्लिक करें।
verify

 

अब आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा और आप चाहे तो अपनी Payment और Tax Details यहाँ दे सकते है या बाद में डिटेल्स देने के लिए Later पर क्लिक करें। और अपने मनपसंद Product का प्रोडक्ट का Affiliate Link Create कर सकते हो|

Amazon Associates पर Affiliate Link कैसे Create करे?

Method #1 (SiteStripe Tool):

  • Amazon Affiliate अकाउंट को login करें।
  • अब New Tab में Amazon.in पर किसी भी Product को Search करें जिसे आप प्रमोट करना चाहते है।
  • यहाँ ऊपर की तरफ SiteStripe Tool में Get Link के सामने Text, Image या Text+Image आप जिस रूप में Affiliate Link प्राप्त करना चाहते है उसे चुने और अपना Unique Link Copy करें।

 

site strap tool

 

Method #2 (Create Product Link):

  • Amazon Associates Account पर लॉग इन कीजिये.
  • नेविगेशन मेनू से Product Linking के अंतर्गत Product link पर क्लिक करें.
  • अब Search Box का उपयोग करके नाम के साथ Product खोजें.
  • सूचीबद्ध उत्पाद के बाद गेट लिंक पर क्लिक करें, और शॉर्ट लिंक बनाएं या जैसा आप चाहते हैं.

 

create product link

Widget Add करने के लिए Amazon Associate के Homepage पर जाएं और यहाँ Widgets पर क्लिक कर समबन्धित process पूरा करें।


Amazon Affiliate में कितना Commission मिलता है
?

आपके लिंक द्वारा हुई हर Sell पर आपको जो Commission मिलता है या Earning होती है, उसे आप Dashboard पर या reports में जाकर देख सकते है।

अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम अलग-अलग प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग कमीशन देता है यह Commission प्रोडक्ट की कैटेगरी पर निर्भर करता है जो 0.2% से लेकर 9-10% तक हो सकता है।

साथ ही अमेज़न पर कुछ ऐसे प्रोडक्ट भी मौजूद है जिसके लिए Amazon किसी भी तरह का कमीशन नहीं देता यानी ऐसे प्रोडक्ट की सेल कराने पर आपको 0 का कमीशन मिलेगा।

आप Amazon Affiliate द्वारा दिए जाने वाले Commission को यहां से चेक कर सकते हैं।

See also  20 Best Real Paisa Kamane Wala App | इन एप से रोज कमाओ घर बैठे पैसे

 

check amazon affiliate commission

 

Amazon Affiliate का Minimum Payout कितना है?

आपके ऐमेज़ॉन एफिलिएट अकाउंट में 1000 हो जाने के बाद आप इसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। यानी भारत में Amazon Affiliate का Minimum Payout एक हज़ार रुपए है।

Payment पाने के लिए Amazon Associates पर अपनी Bank Details साझा करें।

  • Step.1: सबसे पहले https://affiliate-program.amazon.in/home/account पर जाएं और Login करें।
  • Step.2: लॉग इन हो जाने के बाद Change Payment Method पर क्लिक करें।
  • Step.3: यहाँ Pay me by NEFT पर क्लिक करें और बैंक डिटेल्स भरें।

        

payment method in amazon affiliate
    • Bank Location: India
    • Bank Currency: Indian Rupees
    • Bank Account Holder Name: बैंक में जो आपका नाम वह यहाँ Enter करें।
    • Bank Account Number: अपना बैंक अकाउंट नंबर भरें।
    • Confirm Bank Account Number: एक बार फिर से अपना अकाउंट नंबर भरें।
    • Bank Name: बैंक का नाम Enter करें।
    • IFSC Code: बैंक का IFSC Code भरें।
    • For U.S. tax purposes, are you a U.S. person?: यहाँ No चुने।
    • Step.4: अब अपनी सभी डिटेल्स एक बार सही से कन्फर्म कर Submit करें।

Affiliate Sell कैसे बढ़ाएं ?

Audience: अमेज़न अफिलिएट से कमाई करने के लिए आपको अपने एफिलिएट लिंक को अपनी ऑडियंस के साथ शेयर करना होता है यह ऑडियंस ब्लॉग/वेबसाइट, युटुबफेसबुक, इंस्टाग्रामटेलीग्राम आदि जैसे प्लेटफार्म पर हो सकती है।

बस ध्यान रखें कि आपकी ऑडियंस टारगेटेड ऑडियंस हो यानी जो प्रोडक्ट आप अपनी ऑडियंस के साथ शेयर कर रहे हैं वे उसमें इंटरेस्टेड हो।

Topic: आप अगर कोई यूट्यूब चैनल कोई ब्लॉग/वेबसाइट या फिर किसी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर audience built करने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि आप एक ही Niche या टॉपिक से रिलेटेड ही कंटेंट पब्लिश करें, इससे आपकी ग्रोथ तेजी से होगी।

जब आप किसी एक टॉपिक पर कंटेंट बनाते हैं तो आपकी अथोरिटी उस टॉपिक (Product) में बढ़ जाती है और आप उसके बारे में अच्छे से Explain कर सकते है ऐसे में विजिटर आप पर विश्वास कर प्रोडक्ट को खरीद सकता है।

 

Conclusion ( निष्कर्ष )

आपको यह भी बता दें कि हर 6 महीने में (यानी 180 दिन के अंदर) 3 अफिलिएट सेल करानी होती है, नहीं तो आपका Amazon Associates Account Close कर दिया जाता है। और आपने अगर दो सेल (1000 से कम की) कराई है तो उसका पैसा भी आपको नहीं मिलता।

इसीलिए अगर आप Affiliate Marketing करने जा रहे हैं तभी यहाँ पर अपना अकाउंट बनाए अन्यथा अपनी साइट तैयार हो जाने के बाद ही इस पर साइन अप करें।

दोस्तों अब तो आप Amazon Associates Program क्या हैAmazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए? तथा इसका Minimum Payout कितना है? यह सब जान गए है यदि अब भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है। 

Leave a Comment