दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे dokodemo app kya hai और आप कैसे इसके जरिए से बंपर कमाई कर सकते हैं। आज का समय इंटरनेट का है क्योंकि अब लोग अपने कामों को करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इंटरनेट से काम करने का फायदा यह होता है कि घंटो का काम मिनटों में हो जाता है।
यही वजह है कि अब कमाई करने के लिए लोगों का ध्यान Internet Se Paise kaise kamaye की तरफ बहुत ज्यादा हो गया है। इसका कारण है कि आज इंटरनेट पर कमाई करने के लिए बहुत सारे Earning Apps Available हैं। ऐसा ही कमाई करने वाला एक ऐप है डोकोडेमो एप्प। इस Application से आप बहुत आसानी के साथ पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन अगर आपको नहीं मालूम कि dokodemo app kya hai aur isse paise kaise kamaye तो आज के हमारे इस Post को सारा पढ़ें। इसमें हम आपको बताएंगे कि Dokodemo kya Hai, Dokodemo App Kya hai, Dokodemo से पैसे कैसे कमाएं इसके अलावा भी दूसरी सभी जानकारी भी देंगें। इसलिए सारी जानकारी पाने के लिए हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
Note – इस पोस्ट में हमने आपको dokodemo एप्प के बारे में पूरी जानकारी दी है. अगर आप इस एप्प में किसी भी प्रकार का निवेश करते है तो यह निवेश आप अपने स्व-विवेक के अनुसार करे.
Dokodemo App से जुड़ी हुई कुछ जरूरी जानकारी
एप्प का नाम | डोकोडेमो एप्प |
कौन सी कंट्री की एप्प है | जापान |
किस चीज की ऐप है | ई-कॉमर्स कंपनी |
कंपनी कब लॉन्च हुई | 2004 में |
एप्प कब लॉन्च की गई | साल 2019 में |
पैसे कैसे कमाएं | टीम बनाकर, इन्वेस्टमेंट कर के |
मिनिमम डिपॉजिट | 100 डॉलर |
कितना रिटर्न मिलता है | 100 डॉलर के इन्वेस्टमेंट पर 2 से 4 डॉलर |
क्या एप्प Trusted है | नही |
महत्वपूर्ण सुचना
कई विश्वसनीय सूत्रों और प्रमुख अख़बारों के मुताबिक यह कंपनी लोगों के साथ फ्रॉड या धोखाधड़ी करके भाग गयी है| पहले यह एप्प गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल था परन्तु अब यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है| बहुत से लोगों ने इस एप्प में इन्वेस्ट किया था जिसमे से कुछ लोगों ने अच्छी कमाई की थी परन्तु बहुत से लोगों को इस एप्प से लाखों का नुक्सान हुआ है|
अत: आप से निवेदन है कि ऐसे एप्प में इन्वेस्ट करने से पहले उस एप्प के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले जैसे – उस कंपनी का प्रोफाइल, ऑफिसियल वेबसाइट, उस कंपनी का बैंक अकाउंट नंबर आदि. ये ज्यादातर कम्पनीज क्रिप्टो अकाउंट के माध्यम से भुगतान प्राप्त करती है क्योंकि क्रिप्टो अकाउंट को ट्रेस करना बहुत मुश्किल होता है.
अत: आपसे निवेदन है कि ऐसी कंपनियों से बचे.
डोकोडेमो क्या है (What is Dokodemo in hindi)
डोकोडेमो एक जापान की कंपनी है और यह एक ई-कॉमर्स Company है। इसमें Users बहुत सारी चीजें ऑनलाइन खरीद सकते हैं। जानकारी के अनुसार Dokodemo Company को साल 2004 में स्थापित किया गया था। उसके बाद फिर साल 2005 में डोकोडेमो Website फिर से Launch की गई और फिर सबसे आखिर में इसे इंटरनेशनल लेवल पर साल 2006 में लॉन्च किया गया।
इस प्रकार से इस एप्प के जरिए से दुनिया के किसी भी कोने से Online कमाई की जा सकती है। इस तरह से फिर धीरे-धीरे साल 2019 तक इस E-commerce Company ने अपना दायरा काफी हद तक बढ़ा लिया था। जिसके चलते इसने दुनिया भर के सामने अनेकों तरह के प्रोडक्ट को लाना शुरू किया।
फिर इस कंपनी ने एफिलिएट मार्केटिंग के संदर्भ में Dokodemo App को भी लॉन्च किया और इन दिनों यह एप्प एक बहुत ही बेहतरीन कमाई वाली एप्प है जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रही है।
डोकोडेमो एप्प का उद्देश्य (Purpose of Docodemo App)
डोकोडेमो कंपनी के उद्देश्य निम्नलिखित इस प्रकार से हैं –
- अपने Online Business को Internationally पहचान देना।
- दुनिया भर में अपने ई-कॉमर्स बिजनेस को फैलाना।
- Dokodemo App यूजर फ्रेंडली बनाना जिससे कोई भी सामान आसानी से खरीदा जा सके।
- उपभोक्ताओं को Cashback तौर पर पुरस्कार देना।
- यह कंपनी अनेकों तरह के ग्राहकों और व्यापारियों को अपने साथ जोड़कर एक बहुत ही बेहतरीन इंटरनेशनल प्लेटफार्म बना रही है जहां से कोई भी सामान खरीदा और बेचा जा सकता है।
- मौजूदा समय में डोकोडेमो से 10 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं लेकिन कंपनी अभी और भी कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ना चाहती है।
डोकोडेमो एप्प कब लॉन्च हुई (Dokodemo App Launch Date)
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि Dokodemo App मार्केट में कब लॉन्च की गई थी? तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह एप्लीकेशन साल 2019 में लॉन्च की गई थी। उसके बाद से ही इस ई-कॉमर्स कंपनी को दुनियाभर के लोग जानने लगे।
डोकोडेमो एप्प के माध्यम से आप किसी भी सामान को बहुत आसानी के साथ अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके खरीद सकते हैं या फिर बेच सकते हैं। इस तरह से यह एप्प Customers के लिए और उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया रास्ता बन गया है जो बिजनेस करते हैं।
Dokodemo App से ग्राहक ना केवल ऑनलाइन कोई भी सामान खरीद सकते हैं बल्कि उन्हें कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर कंपनी Discount भी देती है। कंपनी ने अपनी मोबाइल एप्लीकेशन को बहुत ही सिंपल बनाया है जिससे की सरलता के साथ कोई भी सामान खरीदा या फिर बेचा जा सके।
इसके साथ-साथ आपको बता दें कि कंपनी का रेफरल प्रोग्राम भी है जिसके अंतर्गत अगर आप किसी व्यक्ति को Dokodemo App से जोड़ते हैं तो जब भी वह कोई सामान खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।
Dokodemo App कैसे डाउनलोड करें
यदि आप डोकोडेमो एप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत ही Simple Process है जोकि निम्नलिखित है –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Play Store ओपन करना है।
- उसके बाद Search Bar में Dokodemo App लिखकर सर्च करें।
- इस तरह से आपके सामने डोकोडेमो एप्प आ जाएगा।
- एप्प को डाउनलोड करने के लिए Install के बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप इंस्टॉल के बटन को दबाएंगे वैसे ही Dokodemo App आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा |
- Dokodemo Earning App को डाउनलोड करने के बाद आप इसका इस्तेमाल अपने फोन में कर सकते हैं।
Dokodemo की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
डोकोडेमो पर रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है। यहां हम आपको निम्नलिखित स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस समझा रहे हैं जो कि इस प्रकार से है –
- सबसे पहले आपको इस Registration Link पर क्लिक करना है |
- जब आप Registration Link पर Click करेंगे तो आपके सामने डोकोडेमो का रजिस्ट्रेशन पेज आ जाएगा। यह पेज बिल्कुल वैसा होगा जैसा ऊपर पिक्चर में दिखाया गया है।
- इसमें Registration करने के लिए आप सबसे पहले अपना यूजरनेम क्रिएट करें। इसके लिए आप Create a username पर क्लिक करें।
- जब आपका यूजरनेम क्रिएट हो जाए तो उसके बाद अपना पासवर्ड डाल दें।
- अपने Password को Confirm करें।
- उसके बाद इस स्टेप को आपको बहुत ध्यान से करना है। यहां आपको Invitation Code डालना होगा। आप यहां पर 96qq4f डाल दें।
- अब अपनी Country Select करें। इसमें आपको इंडिया सिलेक्ट करना है और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाल दें।
- फिर कैप्चा कोड को डालकर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को दबा दें।
- इस तरह से आप का रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा।
Dokodemo Earning App का इस्तेमाल कैसे करें
जब आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लें तो उसके बाद आपको निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना होगा –
- अपने मोबाइल फोन में डोकोडेमो एप्प को Open करें। जब यह एप्लीकेशन खुल जाए तो उसके बाद आपको Login करना होगा।
- लोगिन करने के लिए आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा।
- जब आप Dokodemo Earning App में log-in कर लेंगे तो उसके बाद आप इस एप्प का इस्तेमाल सामान खरीदने या इन्वेस्टमेंट के लिए कर सकते हैं।
यहां आपको बता दें कि जब आप डोकोडेमो एप्प के होम पेज पर जाएंगे तो वहां पर आपको Announcement दिखाई देगी उसको हटा दें।
डोकोडेमो एप्प से पैसे कैसे कमाएं (How To Earn Money From Dokodemo App)
Dokodemo Earning App से पैसे आप कोई तरह से कमा सकते हैं जिनके बारे में जानकारी निम्नलिखित इस तरह से है –
1. इन्वेस्टमेंट करके
आप डोकोडेमो एप्प से इन्वेस्टमेंट करके भी कमाई कर सकते हैं। अपना पैसा इन्वेस्ट करके आप Earning कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया चरण दर चरण करनी है –
- सबसे पहले आपको एप्प में दिए गए डिपॉजिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आप दूसरे पेज पर चलें जाएंगे जहां पर आपके सामने Top Up करने का तरीका आ जाएगा। यहां पर आपको Next का बटन दबाना है।
- उसके बाद आपके सामने एक दूसरा इंटरफेस आ जाएगा। आपको Dokodemo से पैसा कमाने के लिए कम से कम 100$ तक की इन्वेस्टमेंट करनी होगी। अगर आप $100 से कम पैसे Deposit करते हैं तो तब आपकी कमाई नहीं हो सकती।
- तो पैसे Deposit करने के लिए आपको 100 डॉलर लिखकर कंफर्म करना है।
- जैसे ही आप कंफर्म करेंगे वैसे ही आपके सामने दूसरा इंटरफ़ेस ओपन होकर आएगा
- पैसे डिपाजिट करने के लिए आपको Binance पर अकाउंट बनाना होगा।
- उसके बाद आपको बाइनेंस पर Usdt buy करना है।
- फिर आप Binance App से अपनी Dokodemo App पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
2. टीम बना कर
अगर आप पैसा डिपॉजिट किए बिना ही Dokodemo से पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपनी टीम बनानी होगी। टीम बनाने के लिए आपको अपने Invitation Code का इस्तेमाल करना होगा।
इस एप्प के होम पेज पर आपको इनविटेशन का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके साथ ही एक एरो लगा होगा। आप उस Arrow पर क्लिक करेंगें तो आपके सामने दूसरा इंटरफ़ेस आ जाएगा। यहां से आपको अपना इनविटेशन कोड कॉपी करने का विकल्प मिल जाएगा। इसके लिए आपको Copy के बटन पर क्लिक करके अपना कोड कॉपी करना है।
उसके बाद फिर आप अपने इस इन्विटेशन कोड को अपने जानने वालों और दोस्तों के साथ शेयर करके अपनी टीम बना सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि जब आप अपनी Team बनाते हैं तो तब आपको 3 लेवल की कमाई होती है जैसे कि –
- पहले लेवल से आपको मिलेगा 16% तक कमाई होगी
- दूसरे लेवल पर आपको मिलेगा 8% और
- तीसरे लेवल पर आपको मिलेगा 4% तक
3. डोकोडेमो एप्प चलाकर करें कमाई
आप जब डोकोडेमो एप्प पर रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं और पैसे डिपाजिट कर देते हैं तो उसके बाद आपको एप्प को चलाना होता है। उसके लिए आपको हर दिन कम से कम 50 ऑर्डर Grab करने होते हैं। हर दिन जब आप Grabbing करेंगें तो उससे आप को बिना कुछ किए कमाई होगी।
यहां आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अगर आप Grabbing नहीं करते हैं तो तब आपका पैसा बिल्कुल भी नहीं बन पाएगा। इसके अलावा आपको हम बता दें कि अगर आप Dokodemo Earning App पर 100 dollar डिपॉजिट करते हैं तो तब हर दिन 2 से 4 डॉलर बन जाएंगे।
इस तरह से आपके वॉलेट में जितना ज्यादा बैलेंस होगा आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी। लेकिन यह पूरी तरह से आपके ऊपर डिपेंड है कि आप अपना कितना पैसा लगा कर डोकोडेमो से कमाई करना चाहते हैं।
डोकोडेमो एप्प से पैसे कैसे निकालें
यदि आप अपने पैसे डोकोडेमो एप्प से Withdraw करना चाहते हैं तो इसके लिए जो तरीका है वह इस प्रकार से है –
- पैसे निकालने के लिए आपको डोकोडेमो एप्प पर नीचे की तरफ राइट साइड में My ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे वहां पर आपको Withdraw का विकल्प दिखाई देगा।
- अगर आप पहली बार पैसे निकाल रहे हैं तो आपको अपना पेमेंट पासवर्ड बनाना होगा।
- आपका Password 4 अंकों के डिजिट में होना चाहिए। पासवर्ड को किसी सुरक्षित जगह पर लिखकर रख लें ताकि आप भूले नहीं क्योंकि जब भी आप पेमेंट निकालेंगे आपको अपने पेमेंट पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
- अब आप यहां पर अपना पेमेंट पासवर्ड एंटर करके उसे सबमिट कर दें।
- उसके बाद आप फिर से Withdraw के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपसे आपका Withdraw Method पूछा जाएगा। आपको अब यहां पर Add Withdraw Method पर आपको क्लिक करना है।
- अब यहां पर आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी जैसे कि आपका नाम, ई-मेल एड्रेस, कंट्री कोड, फोन नंबर , पता, Ustd TRC इसके लिए आपको Binance में जाना है। Binance में आपको यूरो के ऑप्शन पर क्लिक करना है। और उसके बाद डिपॉजिट का बटन दबा दें। यहां पर पहले से ही जो भी क्रिप्टो सिलेक्ट होगा उसे ऐसे ही रहने दें।
- अब आपको यहां पर Usdt को सर्च करना है। उसके बाद आपको TRC20 को सिलेक्ट करना है।
- उसके बाद आपके सामने आपका एड्रेस निकल कर आ जाएगा उसे कॉपी कर लें।
- इस कॉपी किए गए एड्रेस को आप अपने Dokodemo App के Withdrawal Method पर पेस्ट कर दें।
- अब अपना Transaction Password डाल दें जो आपने क्रिएट किया था और सबमिट के बटन को दबा दें।
- इस तरह से आपका पैसे निकालने का मेथड ऐड हो जाएगा।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
Dokodemo क्या है?
यह एक जापानी ई-कामर्स कंपनी है जहां से लोग किसी भी सामान को खरीद सकते हैं और इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते है।
-
डोकोडेमो एप्प से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
डोकोडेमो एप्प से पैसा कमाना बहुत ही आसान है और इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Registration करना होगा। उसके बाद आप पैसे डिपाजिट करके या फिर अपनी टीम बनाकर कमाई कर सकते हैं।
-
क्या डोकोडेमो एप्प भरोसे के लायक है?
जी हां, यह एप्प पूरी तरह से भरोसेमंद है और एकदम रियल है। इस एप्प का इस्तेमाल करके लोगों ने काफी पैसे कमा लिए हैं। ऐसे में आप भी इस पर अपना अकाउंट बना कर कमाई कर सकते हैं।
-
डोकोडेमो एप्प से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
Dokodemo Earning App से आपकी कमाई इस बात के ऊपर निर्भर है कि आपने कितना डिपॉजिट किया है या फिर आपकी टीम कितनी बड़ी है।
-
Dokodemo से 100 डॉलर की इन्वेस्टमेंट पर कितना प्रॉफिट होता है?
अगर आप $100 की इन्वेस्टमेंट करते हैं तो तब हर दिन आपके $2 से लेकर $4 तक आसानी से बन सकते हैं।
यह भी देखें :-
- 2 नम्बर से पैसे कैसे कमाए
- Mobile Se Paise Kaise Kamaye
- Ysense पर Account बनाकर कमाए 20 हजार रुपए महीना, देखें पूरी जानकारी
- Instagram Reels Bonus क्या है
- स्टूडेंट्स ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये
- instagram से पैसे कैसे कमाये
- टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाये
- बैंक अकाउंट खोलकर पैसे कैसे कमाये
- पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाये
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल dokodemo app kya hai aur is se paise kaise kamaye – डोकोडेमो एप्प से घर बैठे करें लाखों रुपए की कमाई। हमने आपको इस लेख में बताया डोकोडेमो एप्प क्या है और इससे कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं। इसके अलावा हमने आपको डोकोडेमो का उद्देश्य भी बताया।
साथ ही साथ हमने आपको यह जानकारी भी दी कि आप कैसे डोकोडेमो एप्प अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। अपने इस आर्टिकल में हमने आपको यह भी डिटेल बताई कि Dokodemo Registration की क्या प्रक्रिया है।
इसके अलावा हमने आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताया जिनका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं। साथ ही हमने आपको यह जानकारी भी दी की आप डोकोडेमो एप्प पर कैसे पैसे डिपाजिट कर सकते हैं और कैसे अपने पैसे निकाल सकते हैं।
हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल बहुत Useful लगा होगा। यदि आपको यह सारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे उन लोगों के साथ भी शेयर करें जो Dokodemo App से पैसे कमाना चाहते हैं।
सुपर जानकारी
Dear sir,
This app is working at this time or not, because withdrawl not completed, he did not processed withdrawl, any option regarding this
sir abhi withdrawal me problem aa rhi hai. kuchh din wait kijiye shayad ye problem solve ho jaye. baki aap inke helpdesk se contact kar sakte hai
जय डोकोडेमो
Good
Super bro ( rk)
Good plateform is dokodemo..
Me isse 3 month me 16458 rupees bana chuka hu….
Jaiiiii ho dokodemo….
Very good information sir. Thank you for providing this valuable post.
Hlo sir app paisha kaishe nikalte hai
dokodemo ke help section me iski puri details di gyi h. iske alawa aap youtube video dekh sakte h
डोकोडेमो में रुपया तो डूब गया इस के खिलाफ शिकायत केसे होगी
Sir app toh login nahi ho raha hai maine 1st time paisa lagaya tha ab kya kare ki mera paisa jo laga hai wo mil jaye
सर अब तो पैसा मिलना मुश्किल है. क्यूंकि इस एप ने अपना डाटा डिलीट कर दिया है.
Sir kya docodemo app dobara start hoga ya nahi
नही होगा सर.
डोकोडेमो में रुपया तो डूब गया इस के खिलाफ शिकायत केसे होगी