Chat GPT क्या है और चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वर्तमान में शायद ही कोई इंसान हो जिसने चैट जीपीटी का नाम ना सुना हो | अधिकतर इंसानो को चैट जीपीटी के बारे में जानकारी है लेकिन कुछ इंसान ऐसे भी है जिन्हे इसके बारे में जानकारी नहीं है| 

गूगल के बारे में तो आप सभी अच्छी तरह से जानते ही है, गूगल एक सर्च इंजन है| चैट जीपीटी भी सर्च इंजन के रूप में ही काम करता है और इस सर्च इंजन को आप आधुनिक युग का सर्च इंजन भी कह सकते है| चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है| 

जिन इंसानो को चैट जीपीटी के बारे में जानकारी नहीं होती है वो अक्सर इंटरनेट पर चैट जीपीटी क्या है? चैट जीपीटी का फुल फॉर्म, चैट जीपीटी के फायदे, चैट जीपीटी के नुकसान और चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाएं? इत्यादि लिखकर सर्च करते है|

चलिए अब हम आपको चैट जीपीटी के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराते है | 

चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए
पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 दिखाये

Chat GPT Details in Hindi

मुख्य बिंदुविवरण
पोस्ट का नामChat GPT क्या है और चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए?
वेबसाइट लॉन्च वर्ष30 नवंबर 2022
वेबसाइट किसके द्वारा लॉन्च की गयीOpen Artificial Intelligent
वेबसाइट का प्रकारएआई चैटबोट
वेबसाइट के सीईओसैम ऑल्टमैन
वेबसाइट क कुल यूजर20 मिलियन से ज्यादा
ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करें

चैट जीपीटी क्या है? (What is Chat GPT in Hindi)

जिस तरह आप गूगल पर सर्च करके किसी भी सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते है उसी तरह से चैट जीपीटी पर भी आप सभी विषयो के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है| 

चैट जीपीटी एक तरह का चैट बॉट है जिसका निर्माण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने किया है| यह चैट बॉट एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है और इसे 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था| चैट जीपीटी की मदद से आप ईमेल, एप्लिकेशन, बायोग्राफी, कहानी स्क्रिप्ट, निबंध, वीडियो स्क्रिप्ट इत्यादि अनगिनत काम आसानी से कर सकते है|

वर्तमान में चैट जीपीटी का इस्तेमाल पैसा कमाने में भी किया जा रहा है| जिसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी उपलब्ध करा रहे है|

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म (Full form of Chat GPT) 

ऊपर आपने चैट जीपीटी के बारे में जानकारी प्राप्त की अब हम आपको Chat GPT की फुल फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी बता रहे है –

Chat GPT Full Form In Hindi – चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर

Chat GPT Full Form In English – Chat Generative Pre-Trained Transformer

चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए? (chat gpt se paise kaise kamaye)

ऊपर आपने चैट जीपीटी के बारे में जानकारी प्राप्त की |  चलिए अब हम आपको बताते है की चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाएं या चैट जीपीटी की मदद से पैसे कैसे कमाए (chat gpt se paise kaise kamaye) जा सकते है| सबसे पहले तो हम आपको बता दें की चैट जीपीटी कोई अर्निंग वेबसाइट नहीं है इसलिए आप इससे सीधे तौर पर कुछ भी नहीं कमा सकते है |

लेकिन यह सच है की चैट जीपीटी की मदद से आप आसानी से पैसा कमा सकते है| आज के समय ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे होते है| जिनमे से कुछ तरीको के बारे में हम आपको नीचे जानकारी दे रहे है| नीचे बताए जा रहे तरीको से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है |

#1. Chat GPT की मदद से कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमायें

वर्तमान में कंटेंट राइटिंग का स्कोप काफी ज्यादा बढ़ गया है| पहले के समय में इंसान को मैनुअली कंटेंट लिखना पड़ता था जिसमे समय भी बहुत ज्यादा लगता था| लेकिन चैट जीपीटी ने इस परेशानी को बहुत आसानी दूर किया है| 

चैट जीपीटी पर बस आपको उस टॉपिक का शीर्षक लिखना होगा जिस टॉपिक पर आप कंटेंट ढूंढ रहे है| जैसे ही आप टॉपिक लिख कर एंटर का बटन पर क्लिक करते है तुरंत चैट जीपीटी आपके द्वारा लिखे गए टॉपिक पर कंटेंट लिखना शुरू कर देता है| बस आपको उस कंटेंट को कॉपी करके वर्ड में सेव कर लेना है| टॉपिक पर कंटेंट तैयार हो गया है| उस कंटेंट को आप बेच कर आसानी से पैसा कमा सकते है| 

कंटेंट से पैसा कमाने के लिए आपके पास ऐसे क्लाइंट होने जरुरी है जिन्हे कंटेंट की जरुरत हो| वर्तमान में आपको सोशल मीडिया पर या फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर कंटेंट राइटिंग का वर्क मिल सकता है| चैट जीपीटी पर आप दुनिया के किसी भी टॉपिक के लिए कंटेंट प्राप्त कर सकते है| 

चैट जीपीटी के माध्यम से कंटेंट राइटिंग से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको क्लाइंट ढूंढ़ने होंगे| जब आपको क्लाइंट मिल जाएं तब आप उनसे कंटेंट का टॉपिक लेकर उसे चैट जीपीटी पर लिख दें| चैट जीपीटी से प्राप्त कंटेंट को मोडिफाई करके क्लाइंट को भेज दें| क्लाइंट आपको पैसे दे देगा| कंटेंट राइटिंग का काम आप ऑफिस टाइमिंग के बाद भी कर सकते है|

See also  Ghar Baithe Paise Kamane Ke 40 Tareeke | घर बैठे पैसे कैसे कमायें

#2. चैट जीपीटी की मदद से फ्रीलांस वर्क करके पैसे कमायें

आज के समय में बहुत सारे इंसान जॉब के साथ साथ घर बैठ कर फ्रीलांस वर्क करके आसानी से पैसा कमा सकते है| फ्रीलांस वर्क करने के लिए आपका अकाउंट फ्रीलांस वेबसाइट जैसे freelancer.com, fiverr.com और upwork.com इत्यादि पर होना चाहिए| 

अगर आपका अकाउंट किसी फ्रीलांसर साईट पर नहीं है तो सबसे पहले आप वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें| रजिस्ट्रेशन करने के बाद वेबसाइट में लॉगिन कर लें| लॉगिन करने के बाद अपनी प्रोफ़ाइल बना लें| अपनी वर्क प्रोफाइल के बारे में जानकारी लिख दें| 

फ्रीलांसिंग साईट पर आप ट्रांसक्रिप्शन,  ट्रांसलेशन,  आर्टिकल,  राइटिंग,  स्क्रिप्ट,  राइटिंग प्रूफ्रेडिंग,  रिज्यूम राइटिंग इत्यादि वर्क की सर्विस दे सकते है| जो सर्विस आप प्रोवाइड करा रहे है उसके बदले आप क्लाइंट से चार्ज ले सकते है| जब कोई क्लाइंट ऐसी वेबसाइट पर आपकी सर्विस लेता है| तो क्लाइंट आपको काम देगा उस काम को आप ChatGPT से करवा कर क्लाइंट को भेज दें| जब क्लाइंट का काम पूरा हो जाएगा तब क्लाइंट आपको पैसे भेज देगा| 

हालाँकि शुरुआत में आपको क्लाइंट मिलने में थोड़ी परेशानी आ सकती है या आपको आर्डर मिलने में समय लग सकता है| धीरे धीरे जैसे जैसे आप समय देंगे वैसे वैसे आपको आर्डर भी मिलने लगेंगे| उसके बाद आपके पास पैसो  की कमी नहीं रहेगी|

#3. Chat GPT की मदद से ब्लॉगिंग करके पैसा कमाए

चैट जीपीटी की मदद से आप ब्लॉगिंग भी कर सकते है| वर्तमान में ब्लॉगिंग भी पैसा कमाने का शानदार जरिया है| आपने बहुत सारी वीडियो देखी होगी जिसमे यह बताया जाता है की ब्लॉगिंग से लाखो रूपए कमाएं|

 ब्लॉगिंग करने के लिए आपको कंटेंट की जरुरत पड़ती है और कंटेंट आपको चैट जीपीटी से मिल जाएगा| ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपको उस विषय का चयन करना होगा जिस विषय पर आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते है| 

एक बात का हमेशा ख्याल रखें की कभी भी जल्दबाजी में या किसी के कहने से ब्लॉग नहीं बनाना चाहिए| क्योंकि जल्दबाजी और किसी के कहने से आप ब्लॉग तो बना लेंगे लेकिन कुछ टॉपिक डालने के बाद आपको समझ में नहीं आएगा की आप अपने ब्लॉग किस टॉपिक पर कंटेंट डालें| इसीलिए हम आपको सलाह देंगे की ब्लॉग बनाने के लिए हमेशा ऐसे विषय का चयन करें जिसमे आपको इंटरस्ट हो या जिस फिल्ड के बारे आपको अच्छी जानकारी हो| 

सबसे पहले आपको ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर अपनी पसंद के नाम का ब्लॉग बनाना होगा| उसके बाद जिस विषय पर आपने ब्लॉग बनाया है उस ब्लॉग से सम्बंधित टॉपिक सर्च करने होंगे| उन टॉपिक पर chatGPT की मदद से कंटेंट जेनरेट करना होगा| चैट जीपीटी से जेनरेट कंटेंट को मोडिफाई करके अपने ब्लॉग में पोस्ट कर दें| चैट जीपीटी की मदद से आपको किसी भी टॉपिक पर कंटेंट क्रिएट करने में और उस कंटेंट को मोडिफाई करने में 20 से 30 मिनट का समय लगेगा| चैट जीपीटी यूनीक कंटेंट क्रिएट करने में आपकी मदद करता है| 

लेकिन एक बात का खास ख्याल रखें की गूगल बहुत ज्यादा एडवांस है| अगर आप चैट जीपीटी के द्वारा जेनरेट कंटेंट को बिना अपडेट और मोडिफाई किए हुए ब्लॉग पर पब्लिश कर देते है| ऐसे में गूगल आपके कंटेंट को पकड़ सकता है अर्थात गूगल को पता चल जाएगा की कंटेंट जीपीटी से क्रिएट किया हुआ है| और भविष्य में गूगल आपके ब्लॉग को पेनालाइज कर सकती है| 

गूगल हमेशा यूनिक कंटेंट को परेफरेंस देता है| दूसरी और मुख्य बात आप जब भी अपना ब्लॉग बनाएं तो यह ना सोचे की आज आप ब्लॉग बनाएंगे और कल से आपको पैसे मिलने लगेंगे| जब तक आपके ब्लॉग पर विजिटर नहीं आएँगे तब तक आप कोई पैसा नहीं कमा सकते है| 

ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग पर एडसेंस अप्रूव कराना पड़ता है| एडसेंस अप्रूवल मिलने के बाद जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ़ता जाएगा वैसे वैसे आपकी अर्निंग बढ़ती है|

#4. होमवर्क करके चैट जीपीटी से पैसा कमाएं 

चैट जीपीटी की मदद से आप बच्चो का होमवर्क करके भी पैसा कमा सकते है| शायद आपको सुनकर अजीब लगेगा लेकिन आज के समय में बच्चो का होमवर्क करने का वर्क भी काफी ज्यादा देखने को मिलता है| 

कुछ लोगो को इस वर्क और जॉब के बारे में जानकारी है लेकिन आज भी काफी सारे इंसान इस जॉब से अंजान है| हालाँकि भारत में इस तरह की जॉब कम देखने को मिलती है लेकिन विदेश में इस वर्क की डिमांड काफी ज्यादा है| 

होमवर्क करके पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको ऐसी वेबसाइट या एप पर रजिस्ट्रेशन करना होता है| उसके बाद आपको अलग अलग क्लास और अलग अलग सब्जेक्ट के होमवर्क का वर्क मिलता है| जिस सब्जेक्स्ट और क्लास का होमवर्क आप आसानी से कर सकते है उसे अप्लाई कर दें| अप्लाई करने के बाद वो होमवर्क आपको मिल जाता है| उस होमवर्क को आप चैट जीपीटी की मदद से सॉल्व कर लें| फिर उस सोल्युशन को मॉडिफाई कर लें| फिर होमवर्क को वेबसाइट या एप पर सबमिट कर दें| उसके बाद आपको उस होमवर्क का पैसा मिल जाता है|

#5. ईमेल मार्केटिंग करके चैट जीपीटी से पैसा कमाएं  

आज के समय को इंटरनेट का युग कहा जाता है| वर्तमान में पढाई से लेकर बिजनेस तक सभी काम इंटरनेट के द्वारा किए जा रहे है| किसी भी बिजनेस को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग बहुत ज्यादा जरुरी हो गई है| ईमेल मार्केटिंग भी ऑनलाइन मार्केटिंग का एक प्रमुख हिस्सा है| ईमेल मार्केटिंग से बिजनेस को काफी अच्छा कन्वर्शन प्राप्त होता है| 

See also  20 Best Real Paisa Kamane Wala App | इन एप से रोज कमाओ घर बैठे पैसे

अगर आप भी अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते है तो ईमेल मार्केटिंग आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है| अब आप सोच रहे होंगे की चैट जीपीटी भला ईमेल मार्केटिंग में कैसे मदद कर सकता है| दरसल ईमेल मार्केटिंग में अपने बिजनेस या सर्विस या प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी जाती है| चैट जीपीटी की मदद से आप ईमेल की डिटेल्स क्रिएट कर सकते है| 

ईमेल मार्केटिंग के लिए सबसे पहले आपको ऐसे कस्टमर की ईमेल आईडी एकत्रित करनी होती है| उसके बाद चैट जीपीटी की मदद से ईमेल क्रिएट करें फिर उस ईमेल को अपने हिसाब से मोडिफाई करें| फिर उस ईमेल को कस्टमर की ईमेल आईडी पर भेज दें| आपके द्वारा भेजी ईमेल को पढ़कर कस्टमर आपके प्रोडक्ट या सर्विस को खरीद सकते है|

#6. एप्लीकेशन या वेब डेवलपर बनकर चैटजीपीटी से पैसा कमाए  

दुनियाभर में एप्लीकेशन या वेब डेवलपर की जॉब को सबसे अच्छी जॉब में से एक माना जाता है| लेकिन कया आप जानते है की चैट जीपीटी की मदद से आप कोडिंग भी कर सकते है| शायद आपको हमारी बात अजीब लगे लेकिन यह सच है| 

चैट जीपीटी की मदद से आप वेबसाइट या एप्लिकेशन की कोडिंग कर सकते है| आपको वेबसाइट या एप्लिकेशन के लिए जो भी कोडिंग चाहिए उसे चैट जीपीटी पर लिखकर एंटर कर दें बस कुछ सेकंड में आपको वो कोडिंग मिल जाएगी| 

अगर आपके द्वारा की गई कोडिंग में कोई गलती है और आपको समझ में नहीं आ रहा है की गलती कहाँ हुई है तो ऐसे में भी चैट जीपीटी आपकी मदद कर सकता है| चैट जीपीटी कोड में हुई गलती को ऑटोमेटिक रूप से ठीक कर देता है| इस तरह से आप कोडिंग करके भी पैसा कमा सकते है|

#7. चैट जीपीटी की मदद से यूट्यूब से पैसे कमाएं  

यूट्यूब के बारे में तो सभी बहुत अच्छी तरह से जानते ही है| आज के समय में जब किसी भी इंसान को कोई वीडियो देखनी होती है तो इंसान यूट्यूब पर ही सर्च करता है| हालाँकि आजकल यूट्यूब वीडियो सर्च करने के साथ साथ पैसे कमाने के लिए भी काफी फेमस है| 

अधिकतर इंसान वीडियो बनाकर पैसा कमाना चाहते है लेकिन उन्हें समझ में नहीं आता है की वीडियो कैसे बनाएं| तो हम आपको बता दें की आप चैट जीपीटी की मदद से आप आसानी से वीडियो बना सकते है| जिन्हे इस बारे में जानकारी है वो ऑटोमेशन वीडियो बनाकर यूट्यूब से पैसा कमा रहे है| 

यूट्यूब के लिए ऑटोमेशन वीडियो बनाने के लिए आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेनी होगी| ऑटोमेशन वीडियो बनाने के बाद आपको अपने चैंनल पर अपलोड करनी है| हम आपको बता दें की वीडियो अपलोड करने से आपको पैसे नहीं मिलेंगे| पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना चैनल मोनेटाइज कराना होगा| यूट्यूब की पॉलिसी के अनुसार चैनल को मोनेटाइज करने के लिए चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और कम से कम 4000 घंटे वाच टाइम होना जरुरी है| मोनेटाइज होने के बाद ही आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है|

चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें? 

ऊपर आपने पढ़ा की chat gpt क्या है? और चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए| काफी सारे इंसानो को चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसके बारे में जानकारी होती है लेकिन कुछ इंसान ऐसे भी है जिन्हे इसके इस्तेमाल के बारे में जानकारी नहीं है| चलिए अब हम आपको Chat GPT का उपयोग करने का तरीका बता रहे है  –

  • सबसे पहले आपको जिस लेपटॉप या कंप्यूटर में चैट जीपीटी उपयोग करनी है उसे ओपन कर लें| इंटरनेट कनेक्शन को भी चालू करके लेपटॉप या कंप्यूटर से कनेक्ट कर लें|
  • उसके बाद लेपटॉप या कंप्यूटर या मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र या अन्य ब्राउज़र को ओपन कर लें|
  • फिर ब्राउज़र में गूगल सर्च इंजन खोल लें| फिर गूगल पर Open Ai लिखकर सर्च करें| आपके सामने कई सारी वेबसाइट आ जाएगी उनमे से आपको https://openai.com/ वेबसाइट पर क्लिक करना है| जैसे ही आप इस वेबसाइट पर क्लिक करते है तो आपके सामने open Ai website का होम पेज खुल जाता है|
  • होम पेज पर आपको कई सारे विकल्प मिलते है उनमे से एक विकल्प Chat GPT दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर लें|
  • क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में एक नई पेज खुलता है| उस पेज में भी आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमे से आपको Try Chat GPT के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने चैट जीपीटी का पेज खुलता है जिसमे आपको दो ऑप्शन signin और sign up के ऑप्शन दिखाई देंगे| अगर आपका पहले से अकाउंट है तो लॉगिन कर लें और अगर आपका अकाउंट नहीं है तो sign up के ऑप्शन पर क्लिक करें| रजिस्ट्रेशन करने के बाद पेज में लॉगिन कर लें|
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलता है| जिसमे आपको चैट जीपीटी के बारे में जानकारी के साथ साथ एक सेरच बॉक्स भी दिखाई देगा| अब आपको जिस सवाल का जवाब चाहिए उस सवाल को उस सर्च बॉक्स में लिखकर एंटर कर दें| चैट जीपीटी का सर्च बॉक्स आम सर्च बॉक्स की तरह ही होता है|
  • सवाल लिखने के बाद जैसे ही आप एंटर पर क्लिक करते है उसके तुरंत बाद आपके सामने सवाल का जवाब टाइप होना शुरू हो जाता है| जवाब पूर्ण होने के बाद आप उस जवाब को कॉपी कर सकते है|  
See also  Dokodemo app kya hai aur is se paise kaise kamaye |  डोकोडेमो एप्प से घर बैठे करें लाखों रुपए की कमाई

Chat GPT के फायदे (Advantages of Chat GPT in Hindi)

ऊपर आपने जाना की चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाएं | चलिए अब हम आपको चैट जीपीटी के फायदों के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है| हालाँकि Chat GPT के फायदे बहुत सारे है जिनमे से कुछ फायदे निम्न प्रकार है –

  • चैट जीपीटी का एक फायदा यह भी है की यह इंग्लिश के अलावा बहुत सारी भाषाओ को सपोर्ट करता है| अगर आपके मन में कोई सवाल है और आप उसका जवाब हिंदी भाषा में चाहते है तो यह आपको हिंदी भाषा में ही जवाब उपलब्ध कराता है| 
  • Chat GPT पर आपको लगभग सभी विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकती है| आपको जिस विषय पर जिस भाषा में जानकारी चाहिए वो जानकारी आप चैट जीपीटी पर प्राप्त कर सकते है| 
  • अगर आप कोडिंग सिख रहे है या आप कोडिंग सीखना चाहते है तो ऐसे में Chat GPT tool आपके लिए लाभकारी साबित होगा| आपको कोडिंग में जो भी सीखना है उसका टाइटल लिखकर एंटर कर दें फिर आपके सामने कोडिंग की जानकारी आ जाएगी| चैट जीपीटी कोडिंग में हुई गलती को भी सही करने में सहायक होता है| 
  • Chat GPT tool की मदद से आप किसी भी टॉपिक पर कंटेंट क्रिएट कर सकते है| अगर आपको किसी भी टॉपिक पर निबंध या आर्टिकल की जरुरत है तो यह आपको उस विषय के बारे में जानकारी उपलब्ध कराता है| इसकी मदद से आप हिंदी, अंग्रेजी और मैथ इत्यादि से सम्बन्धित प्रश्नो के जवाब भी प्राप्त कर सकते है|
  • गूगल पर सर्च करने पर आपके सामने कई सारी वेबसाइट आ जाती है आपको उन वेबसाइट पर विजिट करने के बाद जानकारी मिलती है लेकिन चैट जीपीटी में आपको किसी वेबसाइट पर जाने की जरुरत नहीं आपको वहीँ पर जवाब प्राप्त हो जाता है|
  • Chat GPT tool का एक फायदा यह भी है की इस पर महज कुछ सेकंड के अंदर आपको जवाब मिल जाता है| 
  • Chat GPT tool का इस्तेमाल करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है|

Chat GPT के नुकसान (Disadvantages of Chat GPT in Hindi)

ऊपर आपने चैट जीपीटी के फायदे और चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाएं के बारे में जाना| लेकिन जब किसी भी चीज के फायदे होते है तो उसके कुछ नुकसान भी होते है| चलिए अब हम आपको Chat GPT के नुक्सान के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है  

  • अगर आप चैट जीपीटी से कंटेंट क्रिएट कर रहे है और उस कंटेंट को मोडिफाई किए बिना सेम कंटेंट को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में पब्लिश करते है तो इसकी वजह से आपकी साईट या ब्लॉग को नुकसान पहुँच सकता है| 
  • अगर आप किसी सवाल का जवाब गूगल और चैट जीपीटी पर ढूंढ रहे है तो गूगल पर आपको कई सारी वेबसाइट मिलेगी जिन पर आप सवाल का जवाब ढूंढ सकते है और चैट जीपीटी पर आपको केवल एक जवाब मिलता है|
  • चैट जीपीटी आने के बाद Educational वेबसाइट और एप को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है|
  • चैट जीपीटी पर आपको ऐसे विषय के बारे में भी जानकारी मिलती है जो मानव जाति के लिए खतरा साबित हो सकती है|  
  • कुछ मामलो और टॉपिक पर Chat GPT जानकारी उपलब्ध नहीं कराता है| 
  • फिलहाल Chat GPT tool का इस्तेमाल करने का कोई चार्ज नहीं है लेकिन आने वाले समय में Chat GPT का Upgrade to Plus version का इस्तेमाल करने के लिए आपको शुल्क देना होगा|

चैट जीपीटी का मालिक कौन है 

ऊपर आपने पढ़ा की चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाएं (chat gpt se paise kaise kamaye) | काफी सारे लोगो के मन में यह सवाल होता है की ChatGPT का मालिक कौन है या चैट जीपीटी की शुरुआत किसने की थी? 

तो हम आपको बता दें की चैट जीपीटी या OpenAI की स्थापना Elon Musk,  Ilya Sutskever,  Wojciech Zaremba Greg Brockman और Sam Altman ने वर्ष 2015 में की गई थी। एलन मस्क ने चैट जीपीटी को वर्ष 2018 में छोड़ दिया था| वर्तमान में चैट जीपीटी के सीईओ सैम ऑल्टमैन हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. क्या हम चैट जीपीटी से पैसे कमा सकते है ?

    जी हाँ, आप चैट जीपीटी से पैसे कमा सकते है | चैट जीपीटी से आप सीधे पैसे नहीं कमा सकते है परन्तु इसमें आपको पैसे कमाने के बहुत से आप्शन मिल जाते है जिस के बारे में इस ब्लॉग में बताया गया है |

  2. Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है ?

    ChatGPT का फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर (Chat Generation pre-trained transformer) है।

  3. चैट जीपीटी की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

    चैट जीपीटी की ऑफिसियल वेबसाइट Chat.openai.com है |

यह भी पढ़ें :-

निष्कर्ष 

हम आशा करते है की आपको हमारे लेख chat gpt क्या है? और चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए (chat gpt se paise kaise kamaye) में दी गई जानकारी पसंद आई होगी| 

अगर आपको हमारे लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो हमारे इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करके ऐसे लोगो के पास तक पहुंचाने में मदद करें जिन्हे चैट जीपीटी के बारे में जानकारी नहीं है|

2 thoughts on “Chat GPT क्या है और चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment