बिना पैन कार्ड के लोन कैसे ले | Bina Pan Card ke Loan Kaise Le 2023

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

दोस्तों, पढ़ाई के लिए पैसों की जरूरत हो, बिजनेस शुरू करना हो या फिर कोई इमरजेंसी ही क्यों ना आ जाए, आपको तुरंत बैंक से लोन नहीं मिलती। यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो ऑफलाइन माध्यम से कई बार लोन मिलना मुश्किल हो जाता है लेकिन आज कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं जिनकी मदद से आप लोन ले सकते हैं। 

जैसा कि आप सभी जानते होंगे लोन लेने के लिए पैन कार्ड बेहद जरूरी होता है लेकिन अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो ऐसे में आप क्या करेंगे? 

आपको बता दें कि अब आप बिना पैन कार्ड के भी लोन ले सकते हैं। आइए जानते हैं Bina pancard ke loan kaise le?

आज का यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाला है। आज हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं जिसके जरिए आप बिना पैन कार्ड के ही पर्सनल लोन ले सकते हैं। 

Bina Pan Card ke Loan Kaise Le

यहां हम आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के नाम बताएंगे, जो वर्तमान समय में बिना पैन कार्ड के लिए लोन देती है। अब बिना पैन कार्ड के भी आसानी से इन एप्लीकेशनों से 1,000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक का लोन प्राप्त सकते हैं। 

सबसे पहले बात करते हैं मिनिमम अमाउंट की। अगर आप ₹1000 का लोन चाहते हैं तो बड़ी आसानी से बिना पैन कार्ड के कभी भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना पैन कार्ड वेरिफिकेशन भी नहीं करवाने की जरूरत नहीं है। बस आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन डाउनलोड कर अपनी पर्सनल जानकारी भरकर सबमिट करना है। इसके बाद आपको आसानी से लोन मिल जाता है।

Bina Pan Card ke Loan Kaise Le

मुख्य बिंदुविवरण
पोस्ट का नामबिना पैन कार्ड के लोन कैसे ले
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
वर्ष2023
लोन प्लेटफ़ॉर्मगूगल प्ले स्टोर पर आधारित
लोन राशि₹1000 से लेकर ₹10,000 तक
लोन समयावधि3 माह से 6 माह के अंतर्गत
ब्याज दर2% से लेकर 12% तक मासिक ब्याज दर

बिना पैन कार्ड के लोन देने वाले प्लेटफार्म

जैसे कि हमने बताया किसी भी तरह का लोन लेने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। कुछ समय पहले तक बिना पेन कार्ड के आप लोन प्राप्त नहीं कर सकते थे लेकिन आज टेक्नोलॉजी के कारण कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जहां से आप आसानी से लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। 

यदि आप घर बैठे लोन लेना चाहते हैं तो इन एप्लीकेशंस को ढूंढने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। ये सारे एप्लीकेशंस आपको आपके मोबाइल में Play Store पर ही मिल जाएंगे।

हम जिन एप्लीकेशंस के बारे में आपको बता रहे हैं, वे आपकी पर्सनल जानकारी, कुछ शर्तों और नियमों के आधार पर आपको लोन देती है। लोन लेने के समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ये सभी प्लेटफार्म्स 1,000 रुपए से 10,000 रुपए तक का ही लोन देती है। अगर आपको इससे ज्यादा का लोन चाहिए तो आपको पेन कार्ड के जरिए ही लोन लेना होगा। 

तो चलिए जानते हैं बिना पैन कार्ड के लोन देने वाले एप्लीकेशंस के बारे में-

क्रम संख्याएप्प नाम
1Aadhar Cash limited
2Bajaj Finserv
3Upwards
4My Loan Care
5Amazon Pay Later
6Flipkart Pay Later
7Paytm
8Mobikwik Zip Loan
9‌mPokket
10Money view
11Pocketly
12ICICI Bank Pay Later
13Zest Money
14Phocket
15Wishfin

ये सभी प्लेटफार्म Google Play Store आधारित है जो ₹10,000 तक का लोन 3 महीने से लेकर 12 महीने तक के लिए देती है। यहां पर लोन 2% से लेकर 12% मासिक दर से ब्याज पर लोन दिया जाता है। 

अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है और आप लोन लेना चाहते हैं, तो ऐसे में ये प्लेटफार्म आपके लिए बहुत ही सुविधाजनक है, जहां आपको केवल कुछ नियम और शर्तें को पूरा करना पड़ता है‌। इसके बाद आपको आसानी से लोन मिल जाता है।

Note :- जब भी आप इन एप्प से लोन ले तो लोन लेने से पहले इन एप्प के बारे में रिसर्च कर ले और उसके बाद ही इन एप्प से लोन ले | आज के समय में बहुत से ऐसे एप्प है जो लोन देने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे है|

पैन कार्ड पर लोन लेने पर मिलने वाला अमाउंट

यहां हमने आपको कुछ मोबाइल एप्लीकेशंस के नाम बताये है जिसके जरिए आप पैन कार्ड का उपयोग कर के लोन ले सकते हैं लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं कि इन एप्लीकेशंस में आप कितने रुपए तक लोन ले सकते हैं तो आइए इसके बारे में जानते हैं डिटेल में।

एप्प का नामलोन राशि
Branch App₹750 to ₹50,000
mPokket₹500 to ₹30,000
RapidRupee₹1,000 to ₹60,000
RapidPaisa₹1,000 to ‎₹10,000
Kissht app₹10,000 to ₹1,00,000
Petty Cash₹2,000 to ₹50,00
Fibe₹8,000 to ₹5 lacs
UrbanMoney₹500 to ₹50,000
Cashe₹1,000 to ₹4,00,000
Fullerton India Credit₹50,000 to ₹25 Lakhs
Navi AppUp to ₹20 Lakh

बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए पात्रता

बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी नियम एवं शर्तें मानने पड़ते हैं। इसके लिए बनाए गए जरूरी नियम एवं शर्तें के अनुसार आवेदक के पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए –

  • ‌आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • ‌आवेदक की मासिक आय करीबन 13,000 रुपए से अधिक होनी चाहिए।
  • ‌आवेदक के पास पहले से कोई लोन मौजूद नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के पास उसकी ‌आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, इनकम सर्टिफिकेट आदि जरूरी डाक्यूमेंट्स मौजूद होना चाहिए।

अगर आप भी ये पात्रता रखते हैं तो बिना पैन कार्ड के आसानी से लोन पाने के हकदार बन सकते हैं।

बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप ऊपर बताए गए मोबाइल एप्लीकेशंस के जरिए लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। भले ही आपके पास पैन कार्ड ना हो लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसे दस्तावेज हैं, जिनकी आपको लोन लेते वक्त जरूरत पड़ेगी। 

बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार है –

  • सेविंग बैंक अकाउंट
  • आधार कार्ड
  • फोटो या सेल्फी
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग
  • आधार कार्ड से लिंक किया मोबाइल नंबर

बिना पैन कार्ड के ₹1000 लोन कैसे लें (Bina Pan Card ke Loan Kaise Le)

यदि आपके पास पैन कार्ड मौजूद नहीं है या आप बिना पैन कार्ड के लोन लेना चाहते हैं तो अब आपको लोन लेने में बहुत ज्यादा मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा। बिना पैन कार्ड के ₹1000 तक का लोन लेने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं। इसके बाद लोन का अमाउंट सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। 

अगर आप Bina Pan Card ke Loan Kaise Le के बारे में नहीं जानते तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स जरूर फॉलो करें –

  • STEP 1. बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। इसके बाद सर्च बार में क्लिक करें।
  • STEP 2. गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में जाकर कोई भी लोन एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लें।
  • STEP 3. इसके बाद आपने जो एप्लीकेशन इंस्टॉल किया है, उसमें अपना अकाउंट बना लें।
  • STEP 4. एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद उसमें आपको Instant Personal Loan लिखी हुई दिखाई देगी। इस पर क्लिक कर दें।
  • STEP 5. इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। इसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी है, जिसमें आपको अपना नाम, जन्मतिथि, घर का पता और जेंडर भरना होगा।
  • STEP 6. अब आपको यहां अपनी Instrument Status डालनी है। इसमें कुछ जरूरी जानकारी जैसे Employee Name और Monthly Income से संबंधित डिटेल भरने होंगे।
  • STEP 7. अब आपको लोन लेने के लिए इस एप्लीकेशन पर KYC करवाने की जरूरत है। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा।
  • STEP 8. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी। अब इस ओटीपी को दर्ज कर दें।
  • STEP 9. जैसे ही आपकी केवाईसी प्रक्रिया पूरी होगी, आपको क्रेडिट लिमिट उपलब्ध कराई जाएगी। 
  • STEP 10. इसके बाद आप इस क्रेडिट लिमिट को अपने बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या बिना पैन कार्ड के लोन ले सकते हैं?

हां, आज कई ऐसे मोबाइल एप्लीकेशंस हैं, जिनकी मदद से आप ऑनलाइन घर बैठे बिना पैन कार्ड के लोन ले सकते हैं।

बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए कौन-कौन से एप्लीकेशंस हैं?

बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए कई एप्लीकेशंस हैं, जिनमें Aadharcash limited, ‌Bajaj finserv, ‌Upwards, ‌My loancare, ‌Amazon pay later, ‌Flipkart pay later और ‌Mobikwik zip loan आदि शामिल हैं।

बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए कम से कम उम्र कितनी होनी चाहिए?

बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें :-

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं कि आज की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। यहां हमने बिना पैन कार्ड के लोन कैसे लें (Bina pancard ke loan kaise le) के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई है। इसके साथ ही हमने बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज और पात्रता के विषय में भी बताया है। 

इस आर्टिकल में ऑनलाइन लोन प्रोवाइड करवाने वाले एप्लीकेशंस की भी जानकारी दी गई है, जहां से आप घर बैठे लोन ले सकते हैं। अगर आप यहां बताए गए एप्लीकेशन की मदद से लोन लेते हैं तो बिना पैन कार्ड के लोन ले सकते हैं, जिसके लिए हमने स्टेप बाय स्टेप तरीके को एक्सप्लेन किया है। 

यदि आपके लिए यह जानकारी फायदेमंद रही, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इमरजेंसी के वक्त आसानी से लोन प्राप्त कर सकें।

आप को यह पोस्ट कैसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नमस्कार! मेरा नाम कालूराम पिंगोरिया है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ. मेरे इस ब्लॉग का यही उद्देश्य है कि मैं आपको ऑनलाइन मनी मेकिंग, लोन और बिज़नेस आईडिया के नए नए तरीको से आपको अवगत करवाता रहूँ |

1 thought on “बिना पैन कार्ड के लोन कैसे ले | Bina Pan Card ke Loan Kaise Le 2023”

  1. I am truly thankful to the owner of this web site who has shared this fantastic piece of writing at at this place.

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!