Best Loan App For Students With Low Interest (2023 में विद्यार्थियों के लिए सर्वश्रेष्ठ लोन एप्प)

अगर आप विद्यार्थी हैं और लोन लेने के लिए किसी बेहतर एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं तो आपका इस लेख में स्वागत है यहां पर हम आपको कुछ ऐसे Loan Apps के बारे में बताएंगे जिन की ब्याज दर भी बहुत कम है और आपको लोन वापस करने के लिए भी काफी समय मिल जाता है.

विद्यार्थी जीवन में कभी ना कभी ऐसा समय जरूर आता है जब आपको अतिरिक्त पैसे की आवश्यकता पड़ जाती है चाहे वह किसी भी वजह से हो. ऐसी स्थिति में आप चाहे तो अपने यार दोस्तों से पैसा ले सकते हैं लेकिन Students लोगों को यह पसंद नहीं होता.

इसी वजह से ज्यादातर विद्यार्थी Best Loan App For Students With Low Interest के बारे में जानना चाहते हैं. अगर आप भी इसी तरह की जानकारी लेना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. यहां हम आपको विस्तार से कुछ ऐसे Apps के बारे में जानकारी देंगे जिनसे आप बहुत आसानी से लोन ले सकते हैं वह भी बहुत कम ब्याज दर के साथ.

क्या Loan Apps से लोन प्राप्त होता है

जी हां ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन इस समय मौजूद है जिनसे आप लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह कुछ इस तरह के ऐप है जहां पर आपको बहुत कम ब्याज दर के साथ लंबी अवधि के लिए लोन मिल जाता है.

Best Loan App For Students With Low Interest

यहां हम जितने भी लोन एप के बारे में आपको जानकारी देंगे वह इतने शानदार हैं कि आपको लोन प्राप्त करने के लिए किसी भी गारंटर और कागजी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं है. आप बहुत आसानी से कुछ जरूरी मापदंड पूरा करने के बाद लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Best Loan App For Students With Low Interest

जब आप इंटरनेट पर, गूगल प्ले स्टोर पर Loan Apps के बारे में पता करेंगे तो आपको बहुत सारे एप्लीकेशन के बारे में जानकारी मिलेगी. क्योंकि लोन का सीधा सीधा संबंध पैसों से होता है तो इस वजह से बहुत सारे Apps ऐसे होते हैं जो आपके साथ धोखाधड़ी करते हैं.

विद्यार्थियों की इसी समस्या को देखती हुई हमारी टीम ने पूरी रिसर्च करने के बाद कुछ ऐसे Apps के बारे में इस पोस्ट में जानकारी दी है जो पूरी तरह Real है और आप बिना किसी Risk के इन Apps से Loan प्राप्त कर सकते हैं. चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए एक-एक करके उन सभी Loan Apps के बारे में जानकारी देते हैं जहां पर आपको बहुत ही कम ब्याज दर का भुगतान करना पड़ता है.

1. mPocket App

दोस्तों यदि आप छात्र हैं और बहुत कम ब्याज दर पर ऋण लेना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए सर्वश्रेष्ठ हो सकती है क्योंकि यह बहुत कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराती है.

mpokket

mPocket भारत में छात्रों के लिए एक अच्छा एप्लीकेशन है जिसमें छात्रों को यह ₹500 से ₹30000 तक का तत्काल Personal Loan देती है जब भी किसी छात्र के पास  Pocket Money की कमी होती है उस स्थिति में आपात लोन देती है जिसकी ब्याज दर काफी कम है.

mPocket App कॉलेज के छात्रों और युवा Professional के लिए सबसे फायदेमंद और भरोसेमंद है यह एप्लिकेशन भारत के सभी छात्रों के लिए उपलब्ध है.

mPocket एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको एक Valid ID जैसे Adhar Card, Pan Card की आवश्यकता होती है जिसके बाद आप इस एप्लीकेशन से तत्काल ऋण ले सकते है.

mPocket के Features :-

दोस्तों इस एप्लीकेशन के Features के बारे में नीचे बताया गया है-

  • तत्काल ऋण लेने के लिए छात्र इस एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं यह ₹500 से 30000 तक का तत्काल ऋण केवल 2 मिनटों में ही देती है.
  • इस एप्लीकेशन में ब्याज दर केवल 1% से 6% प्रति महीने के बीच है.
  • लिए गए लोन का भुगतान करने के लिए यह आपको 61 से 120 दिनों के बीच का समय देती है.
  • इस एप्लीकेशन की Processing fee ₹34 से लेकर ₹203 तक है और उसके साथ 18% GST भी है.
  • इस एप्लीकेशन में मासिक ब्याज दर 1% से 6% के बीच होती है.

2. Kreditzy App

दोस्तों यह एप्लीकेशन भारत में छात्रों के लिए लोन एप्लीकेशन में से एक है क्योंकि इसमें ब्याज की दर बहुत ही कम होती है और यह आपको अच्छा खासा ऋण भी देती है.

kreditzy

Kreditzy एप्लीकेशन Monthly Payment के साथ Online Shopping के लिए भी अनुमति देती है इसके लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

Kreditzy app भारत की एक श्रेष्ठ एप्लीकेशन है जो छात्रों को ऋण प्रदान करती है यह छात्रों को कम से कम ₹1000 से 10000 तक का ऋण आसानी से देती है.

Kreditzy के Features :-

दोस्तों इस एप्लीकेशन के Features बहुत ही Amazing और आश्चर्यजनक है जिनके बारे में नीचे बताया गया है-

  • दोस्तों अगर इस एप्लीकेशन के कार्यालय की बात करें तो मुंबई, बेंगलुरु,  हैदराबाद, मैसूर, पुणे और वेल्लोर में है.
  • इसमें Online Shopping करने की अधिकतम सीमा ₹2000 प्रति माह है.
  • इसमें आपको 4 EMI Repayment Scheme मिल जाती है 3, 6, 9 और 12 महीने के लिए.
  • यह एप्लीकेशन आपको बहुत कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराता है.

3. Sahukar App

साहूकार एप्लीकेशन छात्रों को Personal Loan प्रदान करता है यदि इसे एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो इसे अपने Play Store से Download करके ले सकते हैं.

sahukar

Sahukar App उन छात्रों के लिए है जो 5000 तक का ऋण लेना चाहते हैं इसकी ब्याज दर 3% मासिक है. इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और आपके पास एक Valid छात्र Id होनी चाहिए.

यह आपको 24 घंटे के भीतर ऋण उपलब्ध करा देती है उसके बाद आप इसके ऋण का भुगतान 1 से 3 महीने के बीच कर सकते हैं.

Sahukar के Features :-

दोस्तों इस एप्लीकेशन के Features छात्रों को बहुत पसंद आते हैं जो कि नीचे दिए गए हैं-

  • इस एप्लीकेशन से छात्र 100 से 5000 तक के बीच का तत्कालीन प्राप्त कर सकते हैं.
  • इसकी समय अवधि 1 से 3 महीने के बीच होती है.
  • ऋण की अवधि 1 महीने, 2 महीने और 3 महीने होती है.

4. KreditBee App

दोस्तों यह एप्लीकेशन छात्रों को ₹300000 तक का लोन दे सकती है इसकी प्रतिवर्ष ब्याज दर 29.5% होती है. दोस्तों यदि आपकी आयु 21 से 56 वर्ष के बीच है तो आप इस एप्लीकेशन से ऋण प्राप्त कर सकते हैं.

kreditbee

इस एप्लीकेशन ऋण लेने के लिए आपको अपने सभी Documents इस ऐप पर Upload करने होते हैं. Kredit Bee छात्रों और नौकरी वालों के लिए एक बहुत अच्छी लोन एप्लीकेशन है जो आपको ₹1000 से ₹300000 तक का Personal Loan देती है.

KreditBee के Features :-

दोस्तों इस एप्लीकेशन के Features बहुत ही Amazing है जो कि नीचे दिए गए हैं-

  • यह एप्लीकेशन आपको को ₹1000 से ₹300000 तक का ऋण दे सकती है.
  • इसमें ऋण की अवधि 62 दिन से 15 महीने के बीच होती है.
  • इसकी ब्याज दरें 0%-29.95% होती है.
  • इसमें Processing Fee का शुल्क 0%-7% तक होता है.

5. BadaBro App

BadaBro एप्लीकेशन भारत में छात्रों के लिए एक कम ब्याज दर पर ऋण देने वाली एक अच्छी एप्लीकेशन है इस कंपनी का कहना है कि यह कॉलेज के छात्रों को ऋण देने के लिए बनाई गई है.

badabro

BadaBro मे लगभग एक लाख से अधिक ग्राहक हैं क्योंकि यह ने तुरंत ऋण उपलब्ध कराता है जिसे आप अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं.

BadaBro App कॉलेज के उन छात्रों को ऋण देता है जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक होती है वही इस एप्लीकेशन से ऋण ले सकते हैं.

BadaBro एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपके पास Valid I’d जैसे Pan Card, Adhar Card होना बहुत जरूरी है तभी आप इससे लोन ले सकते हैं.

BadaBro के Features :-

दोस्तों इसके Features नीचे दिए गए हैं-

  • यह एप्लीकेशन छात्रों को ₹10000 तक का तत्काल ऋण प्रदान करती है जिसे आप अपने बैंक खाते में Transfer कर सकते हैं.
  • ऋण की अवधि 61 से 90 दिन के बीच होती है.
  • इसकी ब्याज दरें 1%-6% के बीच होती है.
  • Processing Fee 34-203₹+18% GST होती है.
  • दोस्तों इसमें आपको अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों को अपलोड करना होगा.

6. Pocketly App

दोस्तों यह एप्लीकेशन छात्रों को ऋण देने वाली सभी ऐप में से सर्वोत्तम एप्लीकेशन है इसकी मदद से आप अधिकतम ₹50000 तक का ऋण ले सकते हैं.

pocketly

Pocketly App छात्रों को प्रतिवर्ष ब्याज दर 12%-36% ऋण उपलब्ध कराती है इसे आप Play Store से जाकर Download कर सकते हैं.

Pocketly के Features :-

दोस्तों इसके Features बहुत ही Amazing है जोकि नीचे दिए गए हैं-

  • दोस्तों यह एप्लीकेशन छात्रों को ₹500 से 50000 तक का ऋण उपलब्ध कराती है.
  • इसमें ऋण की अवधि 61 से 90 दिन के बीच होती है.
  • इसकी ब्याज दरें 1-3% के बीच होती है.
  • Processing Fee 20-120Rs +18% GST होती है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. छात्रों के लिए लोन प्राप्त करने के लिए सबसे अच्छे ऐप कौन से हैं?

    भारत में mPocket, Pocketly, KreditBee, Sahukar और BadaBro छात्रों के लिए पर्सनल लोन के बेस्ट एप्प हैं। छात्र इन एप्लिकेशन का उपयोग करके तुरंत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  2. क्या मुझे 100% छात्र ऋण मिल सकता है?

    हां, शिक्षा ऋण शिक्षा व्यय का 100% कवर करता है। हालांकि, पूर्ण कवरेज केवल एक निश्चित सीमा के तहत खर्च के लिए प्रदान किया जा सकता है।

यह भी देखें :-

निष्कर्ष

आज इस लेख के माध्यम से हमने आपको विस्तार पूर्वक Best Loan App For Students With Low Interest के बारे में जानकारी दी है आशा करते हैं आपको यह पसंद आई होगी. अगर आप विद्यार्थी हैं और अपने लिए एक बेहतर Loan App की तलाश कर रही हैं तो आप इस पोस्ट में बताए गए किसी भी App की मदद से लोन ले सकते हैं.

आप को यह पोस्ट कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नमस्कार! मेरा नाम कालूराम पिंगोरिया है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ. मेरे इस ब्लॉग का यही उद्देश्य है कि मैं आपको ऑनलाइन मनी मेकिंग, लोन और बिज़नेस आईडिया के नए नए तरीको से आपको अवगत करवाता रहूँ |

Leave a Comment

error: Content is protected !!