एयु बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है और इसका आवेदन कैसे करें (AU Bank Credit Card in Hindi 2023)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

AU Bank Credit Card in Hindi: नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका इस पोस्ट में जिसका नाम है – एयु बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है और इसका आवेदन कैसे करें.  आज के समय में हर कोई क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है परन्तु उन्हें क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी नही होती है. जब भी हम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते है तो हमें पहले उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. अगर हम क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी नही लेते है और हम बिना सोचे समझे इसके लिए आवेदन कर देते है तो हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

एयु बैंक एक स्माल फाइनेंस बैंक है. यह बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करता है जैसे – करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट, पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन, गोल्ड लोन, वाहन लोन और क्रेडिट कार्ड.

आज के इस आर्टिकल में हम यही जानने वाले है कि एयु बैंक क्रेडिट कार्ड (AU Bank Credit Card) क्या है और इसका आवेदन कैसे करें (AU Bank Credit Card in Hindi). साथ में हम यह भी जानेंगे कि एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे(au bank credit card benefits)एयू बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन कैसे करें(au bank credit card benefits), एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक योग्यता (au bank credit card eligibility), एयू बैंक क्रेडिट कार्ड की विशेषतायें (au bank credit card features), au lit credit card benefits आदि.

अगर आप इन सब के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.

AU Bank Credit Card in Hindi
पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 दिखाये

एयू स्माल फाइनेंस बैंक के बारे में पूरी जानकारी

AU स्माल फाइनेंस बैंक एक स्माल फाइनेंस बैंक है. इस बैंक की स्थापना 1996 में एक व्हीकल फाइनेंस कंपनी के रूप में की गयी थी. इसका नाम पहले एयु फाइनेंसर्स इंडिया लिमिटेड था. इसके बाद 19 अप्रैल 2017 को इसका नाम एयु स्माल फाइनेंस बैंक कर दिया गया और इसे एक फाइनेंस बैंक में परिवर्तित कर दिया गया. इस बैंक की स्थापना संजय अग्रवाल ने की थी. इस बैंक का मुख्यालय जयपुर (राजस्थान) में है.

आज के समय में इस बैंक में 23 हजार से अधिक कर्मचारी कार्य करते है. इस बैंक को स्थापित करने का मुख्य लक्ष्य यही है कि निम्न और माध्यम वर्ग के लोगो को कम ब्याज दर पर लोन मिल सके जिस से वे अपने सपनो को पूरा कर सके और अपनी जरूरतें पुरी कर सके.

AU बैंक का पूरा नाम (AU Bank Full Form) AU स्माल फाइनेंस बैंक है जिसमे AU की full फॉर्म  Action & Urgency है जिसे हिंदी में कार्य और तात्कालिकता लघु वित बैंक कहा जाता है.

यह बैंक पुरे भारत में अपनी सेवाएँ प्रदान करता है. इस बैंक के चेयरमेन राज विकाश शर्मा है और इसके एमडी और सीईओ संजय अग्रवाल है. इस बैंक का वर्ष 2021के अनुसार कुल रिवेन्यु 3817 करोड़ रूपये है.

यह बैंक ज्यादातर निम्न और माध्यम वर्गीय लोगो को लोन और क्रेडिट कार्ड  की सुविधा देता है. इस बैंक के माध्यम से आप पर्सनल लोन के साथ साथ बिज़नेस लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, व्हीकल लोन और क्रेडिट कार्ड  के लिए आवेदन कर सकते है. जिसमे से हम क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे.

एयु बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है और इसका आवेदन कैसे करें (AU Bank Credit Card in Hindi)

एयू बैंक क्रेडिट कार्ड (AU Bank Credit Card) का आवेदन करने से पहले हमें यह जानना आवश्यक है कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है? क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जो कि दिखने में डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड की तरह ही होता है. इसके कुछ कुछ कार्य डेबिट कार्ड के समान ही होते है परन्तु यह डेबिट कार्ड से अलग होता है. जब भी हम डेबिट कार्ड के माध्यम से कोई ट्रांजेक्शन करते है तो उस ट्रांजेक्शन का पैसा हमारे बैंक खाते में से कटता है परन्तु क्रेडिट कार्ड में हमें एक क्रेडिट लिमिट दी हुई होती है.

ये क्रेडिट लिमिट 25 हजार रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक होती है. यह क्रेडिट लिमिट हमें हमारी आय, क्रेडिट लिमिट, प्रोफाइल और सिबिल स्कोर को देखकर दी जाती है. एयू बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने से पहले आपको इसके बारे में सभी जानकारी होनी चाहिए. इसका आवेदन करने से पहले आपको यह जानना अनिवार्य है कि इस क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है, एयू बैंक क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है, एयू बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए हमें क्या क्या दस्तावेज चाहिए आदि. अगर आप इन सब के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेते है तो आपको एयू बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या नही आएगी.

आइये अब हम जानते है कि एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे और क्या विशेषतायें है?

एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषतायें (AU Bank Credit Card Benefits & Features)

एयू बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने से पहले हमें यह जानना आवश्यक है कि एयू बैंक क्रेडिट कार्ड की ऐसी कौनसी विशेषतायें और लाभ है जिस से हमें इसका आवेदन करना चाहिए-

  • एयू बैंक क्रेडिट कार्ड की मदद से आप बिना पैसों की चिंता किये ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते है.
  • एयू बैंक क्रेडिट कार्ड की मदद से आप किसी भी प्रकार की ऑनलाइन पेमेंट आसानी से कर सकते है.
  • एयू बैंक क्रेडिट कार्ड की मदद से आप कैशलेस भुगतान कर सकते है.
  • अगर आपके पास पैसे नही है तो भी आप एयू क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट कर सकते है और अपनी जरूरतें पूरी कर सकते है.
  • जब भी आप एयू बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रेवल, फ्यूल भरवाने और पेमेंट करने के लिए करते है तो इसके बदले में आपको बहुत सारे रिवॉर्ड और डिस्काउंट मिलते है.
  • जब आपके पास क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे रिवॉर्ड इकट्ठे हो जाते है तो आप उन रिवॉर्ड का उपयोग अपनी मनपसंद शॉपिंग करने के लिए कर सकते है.
  • अगर आप का एयू बैंक क्रेडिट कार्ड कही गुम हो जाता है तो इसमें आपको कॉम्प्लीमेंट्री क्रेडिट कार्ड कवर का लाभ मिल जाता है जो आपको नुकसान होने से बचाता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको एयरपोर्ट लाउंज का लाभ भी मिल जाता है.
  • इस में क्रेडिट कार्ड के अलग अलग उपयोग पर आपको अलग अलग रिवॉर्ड और डिस्काउंट मिलते है.

एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार (au bank credit card types)

उपयोग के आधार पर क्रेडिट कार्ड कई प्रकार के होते है. एयू बैंक के 5 प्रकार के क्रेडिट कार्ड है जिनके अलग अलग लाभ और विशेषतायें है. इनकी जानकारी आपको निम्नलिखित दी गयी है-

1. एयू बैंक एलआईटी क्रेडिट कार्ड (AU Bank LIT Credit Card)

एयू बैंक अपने एयू बैंक एलआईटी क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को निम्नलिखित सुविधाएँ (au lit credit card benefits) प्रदान करता है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के जारी होने के 60 दिन के अन्दर अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 30000 रूपये खर्च करते है तो आपको इस से 2000 रूपये के वाउचर का लाभ मिलता है.
  • अगर आप अपने जरुरी बिल का भुगतान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करते है तो आपको प्रति 100 रूपये खर्च पर 10 रिवार्ड point प्राप्त होंगे.
  • अगर आप किसी किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर पर 100 रूपये खर्च करते है तो आपको इस से 4 रिवॉर्ड point प्राप्त होंगे. इसके अलावा अगर आप किसी अन्य जगह पर भुगतान करते है तो आपको प्रति 100 रूपये पर 2 रिवॉर्ड point प्राप्त होंगे.
  • अगर आप प्रति तीन माह में अपने क्रेडिट कार्ड से 50 हजार रूपये खर्च करते है तो आपको 500 बोनस रिवॉर्ड point प्राप्त होंगे और प्रति तीन माह में 1 लाख रूपये खर्च करने पर आपको 1000 बोनस रिवॉर्ड point मिलेंगे.
  • अगर आप एक साल के अन्दर अपने क्रेडिट कार्ड से 2.50 लाख रूपये खर्च करते है तो आपको 1000 रूपये का वाउचर मिलेगा.
  • अगर आप अपने जन्मदिन पर कोई भी एक ट्रांजेक्शन करते है तो आपको 1000 बोनस रिवॉर्ड point प्राप्त होगा.
  • इसके अलावा आपको देश और विदेश के 1000 से ज्यादा एयरपोर्ट लाउंज में आपको कॉम्प्लीमेंट्री लाउंज उपयोग एक्सेस का लाभ मिलेगा.
  • इसके अलावा आपको यात्रा और मनोरंजन के ढेर सारे ऑफर मिल जाते है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ईंधन भरवाते है तो आपको 1% ईंधन सरचार्ज का लाभ मिल जाता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 50 लाख रूपये का हवाई दुर्घटना कवर भी मिलता है.
  • क्रेडिट कार्ड के गुम हो जाने पर आपको क्रेडिट कार्ड देता कवर का लाभ भी मिलता है.
  • इसमें आपको 2 लाख रूपये तक का क्रेडिट शील्ड और 25000 रूपये तक की खरीद सुरक्षा मिलती है.

2. एयू बैंक जेनिथ क्रेडिट कार्ड (AU Bank Zenith Credit Card)

एयू बैंक अपने एयू बैंक जेनिथ क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को निम्नलिखित सुविधाएँ प्रदान करता है –

  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पहला POS ट्रांजेक्शन करते है तो आपको 1000 रूपये का वाउचर मिलता है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 लाख रूपये तक की ट्रांजेक्शन करते है तो आपको 10000 तक का बोनस रिवॉर्ड point मिलता है.
  • स्टेंडअलोन रेस्टोरेंट में प्रति 100 रूपये खर्च पर 20 रिवॉर्ड point प्राप्त होते है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कोई इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन करते है तो आपको प्रति 100 रूपये के खर्च पर 10 रिवॉर्ड point मिलते है. इसके अलावा अगर आप कोई ट्रांजेक्शन करते है तो आपको प्रति 100 रूपये के खर्च पर 5 रिवॉर्ड point मिलते है.
  • तीन माह में प्रति 2 लाख रूपये खर्च करने पर आपको 1000 रूपये के वाउचर मिलते है.
  • एक साल में न्यूनतम 8 लाख रूपये खर्च करने पर आपको एपीक्योर सदस्यता मिल जाती है.
  • इसमें आपको अंतर्राष्ट्रीय मार्कअप शुल्क देना होता है जो कि 1.99% है.
  • अगर आप अपने जन्मदिन पर एक लेनदेन पूरा करते है तो आपको 2500 बोनस रिवॉर्ड point प्राप्त होंगे.
  • इसके अलावा आपको देश और विदेश के 1000 से ज्यादा एयरपोर्ट लाउंज में आपको कॉम्प्लीमेंट्री लाउंज उपयोग एक्सेस का लाभ मिलेगा.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ईंधन भरवाते है तो आपको 1% ईंधन सरचार्ज का लाभ मिल जाता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 2 करोड़ रूपये का हवाई दुर्घटना कवर भी मिलता है.
  • क्रेडिट कार्ड के गुम हो जाने पर आपको क्रेडिट कार्ड देता कवर का लाभ भी मिलता है.
  • इसमें आपको 5 लाख रूपये तक का क्रेडिट शील्ड और 50000 रूपये तक की खरीद सुरक्षा मिलती है.

3. एयू बैंक वेट्टा क्रेडिट कार्ड (AU Bank Vetta Credit Card)

एयू बैंक अपने एयू बैंक वेट्टा क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को निम्नलिखित सुविधाएँ प्रदान करता है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के जारी होने के 60 दिन के अन्दर अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 30000 रूपये खर्च करते है तो आपको इस से 2000 रूपये के वाउचर का लाभ मिलता है.
  • अगर आप अपने जरुरी बिल का भुगतान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करते है तो आपको प्रति 100 रूपये खर्च पर 10 रिवार्ड point प्राप्त होंगे.
  • अगर आप किसी किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर पर 100 रूपये खर्च करते है तो आपको इस से 4 रिवॉर्ड point प्राप्त होंगे. इसके अलावा अगर आप किसी अन्य जगह पर भुगतान करते है तो आपको प्रति 100 रूपये पर 2 रिवॉर्ड point प्राप्त होंगे.
  • अगर आप प्रति तीन माह में अपने क्रेडिट कार्ड से 50 हजार रूपये खर्च करते है तो आपको 500 बोनस रिवॉर्ड point प्राप्त होंगे और प्रति तीन माह में 1 लाख रूपये खर्च करने पर आपको 1000 बोनस रिवॉर्ड point मिलेंगे.
  • अगर आप एक साल के अन्दर अपने क्रेडिट कार्ड से 2.50 लाख रूपये खर्च करते है तो आपको 1000 रूपये का वाउचर मिलेगा.
  • अगर आप अपने जन्मदिन पर कोई भी एक ट्रांजेक्शन करते है तो आपको 1000 बोनस रिवॉर्ड point प्राप्त होगा.
  • इसके अलावा आपको देश और विदेश के 1000 से ज्यादा एयरपोर्ट लाउंज में आपको कॉम्प्लीमेंट्री लाउंज उपयोग एक्सेस का लाभ मिलेगा.
  • इसके अलावा आपको यात्रा और मनोरंजन के ढेर सारे ऑफर मिल जाते है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ईंधन भरवाते है तो आपको 1% ईंधन सरचार्ज का लाभ मिल जाता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 50 लाख रूपये का हवाई दुर्घटना कवर भी मिलता है.
  • क्रेडिट कार्ड के गुम हो जाने पर आपको क्रेडिट कार्ड देता कवर का लाभ भी मिलता है.
  • इसमें आपको 2 लाख रूपये तक का क्रेडिट शील्ड और 25000 रूपये तक की खरीद सुरक्षा मिलती है.

4. एयू बैंक अल्टुरा क्रेडिट कार्ड (AU Bank Altura Credit Card)

एयू बैंक अपने एयू बैंक अल्टुरा क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को निम्नलिखित सुविधाएँ प्रदान करता है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के जारी होने के 60 दिन के अन्दर अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 2500 रूपये खर्च करते है तो आपको इस 5% कैशबैक का लाभ मिलता है.
  • अगर आप किसी किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर पर भुगतान करते है तो आपको 2% तक का कैशबैक मिलता है.
  • अगर आप प्रत्येक स्टेटमेंट साईकल में 10000 रूपये तक का खर्च करते है तो आपको 50 रूपये तक का अतिरिक्त कैशबेक मिलता है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ईंधन भरवाते है तो आपको 1% ईंधन सरचार्ज का लाभ मिल जाता है.
  • क्रेडिट कार्ड के गुम हो जाने पर आपको क्रेडिट कार्ड देता कवर का लाभ भी मिलता है.

5. एयू बैंक अल्टुरा प्लस क्रेडिट कार्ड (AU Bank Altura Plus Credit Card)

एयू बैंक अपने एयू बैंक अल्टुरा प्लस क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को निम्नलिखित सुविधाएँ प्रदान करता है –

  • इस क्रेडिट कार्ड के जारी होने के 60 दिन के अन्दर अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 10000 रूपये खर्च करते है तो आपको इस से 500 रूपये के वाउचर का लाभ मिलता है.
  • अगर आप किसी मर्चेंट पीओएस पर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करते है तो आपको प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 1.5% तक कैशबैक प्राप्त होता है.
  • सभी प्रकार के ऑनलाइन लेनदेन पर आपको 2 गुणा रिवॉर्ड point मिलता है.
  • एक माह में 20 हजार रूपये खर्च करने पर आपको 500 बोनस रिवॉर्ड point मिलते है.
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ईंधन भरवाते है तो आपको 1% ईंधन सरचार्ज का लाभ मिल जाता है.
  • क्रेडिट कार्ड के गुम हो जाने पर आपको क्रेडिट कार्ड देता कवर का लाभ भी मिलता है.

एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के मुख्य चार्जेज और फीस

अगर आप एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके ऊपर लगने वाले सभी चार्ज और फीस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. अगर आप एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के बिल का देरी से भुगतान करते है तो आपको उस बिल पर 1100 रूपये तक का लेट पेमेंट चार्ज देना पड़ सकता है.

इसके अलावा जब आप क्रेडिट कार्ड का आवेदन करते है तो आपको जोइनिंग फीस और ब्याज शुल्क देना होता है जिसकी जानकारी आपको निम्न दी गयी है –

कार्ड प्रकारप्रति वर्ष जोइनिंग फीसब्याज शुल्कफ्यूल सरचार्ज (400 से 5000 के लेनदेन के लिए)
एयू बैंक एलआईटी क्रेडिट कार्डलाइफटाइम फ्री3.49% प्रति माह (41.88% वार्षिक)ईंधन अधिभार छूट लागू नहीं
एयू बैंक जेनिथ क्रेडिट कार्ड7999 रूपये1.99% प्रति माह (23.88% वार्षिक)1% ईंधन अधिभार
एयू बैंक वेट्टा क्रेडिट कार्ड2999 रूपये3.49% प्रति माह (41.88% वार्षिक)अधिकतम ₹ 250 प्रति स्टेटमेंट माह
एयू बैंक अल्टुरा क्रेडिट कार्ड199 रूपये3.49% प्रति माह (41.88% वार्षिक)अधिकतम ₹ 100 प्रति स्टेटमेंट माह
एयू बैंक अल्टुरा प्लस क्रेडिट कार्ड499 रूपये3.49% प्रति माह (41.88% वार्षिक)अधिकतम ₹ 150 प्रति स्टेटमेंट माह

इसके अलावा आपको कैश एडवांस चार्ज देना होता है जो कि अमाउंट का 2.5% है.  आपको ओवरलिमिट शुल्क भी देना होता है जो कि ओवरलिमिट राशी का 2.5% है. आपको मिनिमम अमाउंट देय पर पूर्ण emi और पिछले महीने की बकाया राशी सहित कुल देय राशी का 5% चार्ज देना होगा.

एयू बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेज (AU Bank Credit Card Charges)  के बारे में अधिक जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है.

एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक योग्यता (AU Bank Credit Card Eligibility)

अगर आप एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको एयू बैंक द्वारा निम्नलिखित योग्यताओं का पूरा करना होगा-

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या इस से अधिक होना चाहिए.
  • आवेदक के पास कोई ना कोई कमाई का जरिया होना चाहिए जिस से वह समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सके.
  • आवेदक की मासिक आय 20000 रूपये या इस से अधिक होनी चाहिए.

एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (AU Bank Credit Card Document Required)

अगर आप एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • पहचान से सम्बंधित दस्तावेज (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि)
  • एड्रेस से सम्बंधित दस्तावेज (राशन कार्ड, बिजली बिल, पोस्टपेड बिल, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • बैंक पासबुक
  • आय से सम्बंधित दस्तावेज (फॉर्म 16, सैलरी स्लिप, इनकम टैक्स रिटर्न)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक पासबुक
  • इसके अलावा एयू बैंक द्वारा आपसे जो भी दस्तावेज मांगे जाये वो दस्तावेज आपको उपलब्ध करवाने होंगे.

एयू बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया (AU Bank Credit Card Apply Online)

अगर आप एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता रखते है और आपके पास सभी दस्तावेज मौजूद है तो आप एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. एयू बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आपको निम्नलिखित बताई गयी है.

एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे –

  • एयू बैंक क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा या आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है.
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Cards के आप्शन में Credit Card का आप्शन दिखाई देगा. आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट ओपन हो जाएगी.
  • जिस क्रेडिट कार्ड के लिए आप आवेदन करना चाहते है आपको उस आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा.
  • इस फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी मांगी गयी है उन सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद आपको फाइनल सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद बैंक द्वारा आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी.
  • अगर आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सही है और आप क्रेडिट कार्ड लेने के लिए पात्र है तो बैंक द्वारा आपको संपर्क किया जायेगा और क्रेडिट कार्ड की प्रक्रिया को आगे बढाया जायेगा.

एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे –

  • एयू बैंक क्रेडिट कार्ड का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपनी नजदीकी एयू बैंक शाखा में विजिट करना होगा और वहां के बैंक प्रतिनिधि से मिलना होगा.
  • बैंक प्रतिनिधि आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देगा और आपके document वेरीफाई करेगा.
  • इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड का फॉर्म प्राप्त करना होगा और उस फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी मांगी गयी है उन सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म के साथ document अटैच करने होंगे और इसे बैंक में जमा करवाना होंगा.
  • इसके बाद बैंक द्वारा आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी.
  • अगर आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी और दस्तावेज सही है तो आपके क्रेडिट कार्ड की प्रक्रिया को आगे बढाया जायेगा.

इस तरह से आप पूरी प्रक्रिया को फॉलो करके एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

अगर आपने एयू बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन कर दिया है और आप अपना एयू बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस जानना चाहते है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है.

एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कैसे करें (AU Bank Credit Card Bill Payment)

हर माह जो आप एयू बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है उसका माह के अंत में या एक निश्चित दिनांक पर बिल का भुगतान करना होता है. कई लोगो को एयू बैंक क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के बारे में पूरी जानकारी नही होती है. एयू बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के कई आप्शन देता है. आप एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते है जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी निम्नलिखित दी गयी है-

  • आप विभिन्न युपीआई app जैसे गूगल pay, फ़ोन पे, paytm और भीम app के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते है.
  • आप BBPS ( भारत बिल पेमेंट सिस्टम) के माध्यम से भी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते है.
  • आप emi के माध्यम से भी क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते है.
  • आप नेट बैंकिंग के माध्यम से भी क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते है.
  • आप Cred app के माध्यम से भी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते है.

एयू बैंक क्रेडिट कार्ड संपर्क सूत्र

अगर आपको एयू बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है या आप एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ पूछतात करना चाहते है तो आप निम्न माध्यम से एयू बैंक से संपर्क कर सकते है –

AU Bank Registered Office Address19A, Dhuleshwar Garden,
Ajmer Road, Jaipur – 302001
Rajasthan, India
AU Bank Credit Card Toll Free Number1800 1200 1500
1800 2666 677
1800 1200 1200
Email ID[email protected]
[email protected] (For Vetta and Zenith customers)
[email protected] (Reward Points related)
[email protected] (For Commercial Credit Cards customers)

एयू बैंक महत्वपूर्ण लिंक

ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करें
बैंक खाता खोलने का लिंकक्लिक करें
क्रेडिट कार्ड आवेदन लिंकक्लिक करें
क्रेडिट कार्ड आवेदन स्टेटसक्लिक करें
ऑफिसियल appक्लिक करें

FAQ

  1. एयू बैंक क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के है?

    एयू बैंक 5 प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है जिसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान की गयी है.

  2. एयू बैंक क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस कितनी है?

    एयू बैंक क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस अलग अलग क्रेडिट कार्ड के आधार पर अलग अलग है. जिसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस ब्लॉग में दी गयी है.

  3. एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

    एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गयी है.

यह भी देखें –

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने यह जाना कि एयु बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है और इसका आवेदन कैसे करें(AU Bank Credit Card in Hindi). अगर आप एयू बैंक क्रेडिट कार्ड का आवेदन करना चाहते है तो आप इस पोस्ट में दी गयी पूरी प्रक्रिया को फॉलो करके AU Bank Credit Card Online Apply कर सकते है.

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको जो भी जानकारी दी है वो सभी जानकारी हमने अपने रिसर्च के आधार पर दी है. अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी एयू बैंक शाखा में विजिट कर सकते है और पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई शिकायत या सुझाव है तो हमें अवश्य कमेंट करे. आपका कमेंट हमें इसी तरह की और पोस्ट लाने के लिए प्रेरित करता है.

आप को यह पोस्ट कैसी लगी?
+1
3
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नमस्कार! मेरा नाम कालूराम पिंगोरिया है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ. मेरे इस ब्लॉग का यही उद्देश्य है कि मैं आपको ऑनलाइन मनी मेकिंग, लोन और बिज़नेस आईडिया के नए नए तरीको से आपको अवगत करवाता रहूँ |

Leave a Comment

error: Content is protected !!