नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है आज की हमारी इस शानदार पोस्ट में जिसका नाम है 2023 me Bharat Pe app se loan kaise le. दोस्तों भारत पे app से तो आप परिचित अवश्य होंगे. आज आप किसी भी दुकान, बिज़नेस, रेस्टोरेंट में चले जाये तो आपको हर जगह भारत पे app का ही QR code दिखेगा जिसको आप स्कैन करके UPI द्वारा उसकी पेमेंट कर सकते हो. पर क्या आपको पता है कि आप इस app के माध्यम से लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हो. चलिए हम इसके बारे में विस्तार से जानते है कि Bharat Pe app kya hai और 2023 me Bharat Pe app se loan kaise le.
Bharat Pe app kya hai ( What is Bharat Pe app )
Bharat Pe app एक ऐसा app है जो कि खासतौर पर दुकानदारों और व्यापारियों के लिए बनाया गया है. यह app 20 मार्च 2018 को लांच किया गया था. इस app के फाउंडर अश्नीर ग्रोवर और शाश्वत नक्रानी है. इस app का मुख्य कार्यालय दिल्ली में स्थित है. यह app NBFC द्वारा approved है और यह RBI के नियमों के अनुसार कार्य करता है.
Bharat Pe खासतौर से बिज़नेस के लिए बनाया गया है. यह app आपको एक कम्पलीट Business Solution प्रदान करता है. इस app में कई सुविधाएँ है जैसे – Pos ATM, UPI QR Code, 12% Interest, Ledger Book Transaction.
Bharat Pe app से कितना लोन मिलता है ( How much loan can I get from Bharat Pe app )
यह app आपको जरुरत पड़ने पर आपके सिबिल स्कोर के आधार पर 7 लाख रूपये तक का लोन देता है. इस लोन की अवधि 36 माह तक होती है. इस आप से लोन लेने पर इसकी ब्याज दर 22 प्रतिशत से 24 प्रतिशत वार्षिक होती है.

Bharat Pe app की विशेषतायें (Features of Bharat Pe app)
- 100 प्रतिशत सुरक्षित app है.
- खासतौर से दुकानदारों के लिए बनाया गया है.
- बिना किसी गारंटी के 7 लाख तक का लोन ले सकते है.
- हर रोज लोन की किश्त देने का आप्शन है.
- पैसे जमा रखने पर 12 प्रतिशत का ब्याज.
- ढेरों कैशबैक ऑफर.
- इसमें आपको एक UPI QR code मिलता है जिस से आप किसी भी app से पेमेंट ले सकते है.
- दुकान के लिए मिनी एटीएम मिलता है.
- 100 प्रतिशत ऑनलाइन प्रोसेस.
- हमारे देश की कंपनी है.
Bharat Pe से लोन लेने के लिए योग्यता ( Eligibility for loan in Bharat Pe app )
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष या इस से अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक का सिबिल स्कोर 700 या इस से ऊपर होना चाहिए.
- आवेदक के पास कोई दुकान या बिज़नेस होना चाहिए.
- आवेदक को लोन लेने से पहले Bharat Pe QR के माध्यम से एक महीने तक लेनदेन करना होगा.
Bharat Pe app से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज ( Important Document for Loan in Bharat Pe app )
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए जिसमे उसका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए.
- आवेदक के पास पैन कार्ड होना चाहिए.
- आवेदन के पैन कार्ड और आधार कार्ड में सभी जानकारी समान होनी चाहिए.
- आवेदक का एक बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- आवेदन के पास दुकान का कोई आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए जैसे – उद्योग आधार, जीएसटी प्रमाण पत्र,, दूकान के नाम का बिल आदि.
Bharat Pe app से लोन लेने पर ब्याज दर और चार्ज ( Charge & Interest Rate on Loan in Bharat Pe app )
- Bharat Pe से लोन लेने की ब्याज दर 22% से 33% सालाना है.
- लोन लेने पर आपको 2% प्रोसेसिंग फीस देनी होगी.
- अगर आप समय पर किश्त का भुगतान नहीं कर पाते है तो आपको उसकी late पेमेंट भी देनी होगी.
- इन सभी चार्जेज के ऊपर 18% जीएसटी भी देना होगा.
Bharat Pe app से लोन लेने की प्रक्रिया ( Step tp Step Loan Process in Bharat Pe app )
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Bharat Pe app को सर्च करना है और फिर उसे डाऊनलोड करके इनस्टॉल करना है.
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से इसमें रजिस्टर करना है.
- उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल क्रिएट करनी है.
- इसमें आप से जो भी जानकारी मांगी जाये उसको आपको ध्यानपूर्वक भरना है.
- उसके बाद आपको लगातार एक महीने के लिए Bharat Pe QR से लेनदेन करना है. जब आप इस से लेनदेन करोगे तो आप इसमें लोन लेने के लिए योग्य हो जाओगे.
- फिर आपको लोन के विकल्प पर क्लिक करना होता है और लोन के लिए आवेदन करना होता है.
- उसके बाद आपसे जो भी डॉक्यूमेंट मांगे वो आपको अपलोड करना है.
- जब आप डॉक्यूमेंट अपलोड कर देते है तो फिर आपके सिबिल स्कोर को चेक किया जाता है.
- अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा रहता है तो फिर आपको लोन ऑफर दिया जायेगा.
- आपको लोन ऑफर को एक्सेप्ट करना है.
- लोन ऑफर को एक्सेप्ट करने के बाद 2 या 3 बिज़नेस दिनों में आपको लोन राशि transfer कर दिया जायेगा.
- ये आसन से स्टेप्स फॉलो करके आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
Bharat Pe app से लोन लेते वक़्त ध्यान रखने योग्य बातें
- अगर आप Bharat Pe app से लोन लेते है तो आपको पहले इसके जो भी टर्म एंड कंडीशन है उसको आपको ध्यान से पढना चाहिए.
- इस app में आपको लोन लेने के बाद हर रोज emi का भुगतान करना होगा. अगर आप भुगतान नही कर पाते है तो इस पर आपको पेनल्टी भी देनी होगी.
- इस app में लोन चुकाने की अवधि 36 माह तक होती है.
- अगर आप लोन नही चूका पता है तो यह आपके फ़ोन की जो जानकारी स्टोर करता है. उस में वह आपके जितने भी कांटेक्ट है उन सभी पर कॉल करता है और लोन चुकाने के बारे में कहा जाता है. इस से आपकी बेइज्जती भी होती है.
- अगर आप लोन समय पर नही चूका पाते है तो आपका सिबिल स्कोर डाउन हो जायेगा.
- अगर आप समय पर लोन नही दे पाते है तो रिकवरी एजेंट आपको बार बार कॉल करके परेशान करेंगे और आपके साथ दुर्व्यवहार भी कर सकते है.
Bharat Pe app से जुड़े कुछ प्रश्न ( Bharat Pe app se loan kaise le)
-
क्या Bharat Pe से हर व्यक्ति लोन ले सकता है?
यह app सिर्फ दुकानदारो और व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसलिए वे ही इस लोन के लिए पात्र है.
-
Bharat Pe का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Bharat Pe का कस्टमर केयर नंबर 8882555444 है.
-
Bharat Pe की ब्याज दर कितनी है?
Bharat Pe की ब्याज दर 22% से 33% वार्षिक है.
यह भी देखें
2022 me TrueBalance app se loan kaise le
2022 me KreditBee App se loan kaise le
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में हमने यह जाना कि 2023 me Bharat Pe app se loan kaise le. अगर आप एक दुकानदार है और अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते है तो आप ये लोन अवश्य ले. इस app में आपको हर रोज किश्त भुगतान की सुविधा मिलती है जो कि एक बहुत अच्छी बात है. इस app से लोन लेकर आप अपने बिज़नेस का विस्तार कर सकते है और इस app की मिनी एटीएम सुविधा से कस्टमर से एटीएम द्वारा भुगतान ले सकते है.
अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सुझाव या शिकायत है तो आप कमेंट जरुर करे. आपका कमेंट हमें इसी तरह की पोस्ट लिखने के लिए प्रेरित करता है.
Mujhe bharat pe app se loan lena h
Call or WhatsApp on 8076745973 for any BharatPe issues. My name is Vikash Rathor, I am Field Sales Executive at BharatPe.
BharatPe से संबंधित किसी भी समस्या के लिए 8076745973 पर कॉल या व्हाट्सएप करें। मेरा नाम विकाश राठौर है, मैं BharatPe में फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव हूं।