डिजिटल मार्केटिंग क्या है What is Digital Marketing

 

डिजिटल मार्केटिंग क्या है [ What is Digital Marketing ]

What is Digital Marketing


Digital Marketing दो शब्दों से मिलकर बना है- Digital और Marketing.

जब हम किसी भी चीज़ की Marketing या आसान भाषा में कहें तो खरीद-बिक्री के लिए डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करते हैं उसे Digital Marketing कहा जाता है।

Digital Marketing को और भी बहुत सारे नाम से जाना जाता है जैसे – Internet Marketing इत्यादि।

 

Digital marketing को समझने से पहले हमें marketing को समझना होगा

Marketing को हिंदी में विपणन’ कहा जाता है।

Marketing, Product या Services को बढ़ावा देने और Sell का कार्य या व्यापार और विज्ञापन सहित विपणन विनिमय संबंधों का अध्ययन और प्रबंधन है, Product का निर्माण, ग्राहक को संतुष्ट करने के लिए Marketing का उपयोग किया जाता है। ग्राहक के साथ अपनी गतिविधियों का ध्यान केंद्रित करने के लिए Marketing की जाती हैं |

अब आते है हम Digital marketing पर |

आज से कुछ साल पहले लोग अपनी वस्तुओं को बेचने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीके जैसे पोस्टर,टेम्प्लेट, विज्ञापन, अखबारों द्वारा अपनी वस्तुओं की Marketing करते थे और ग्राहकों तक पहुंचाते थे। लेकिन ये सब क्रियाएं (साधन) बहुत ही कम ग्राहकों को लुभा पाती थी, इसलिए व्यापारियों ने अपनी चीजों की Marketing का तरीका बदला और आजकल हर कोई ऑनलाइन खरीदारी, पैसे भेजने हो या लेने हो, पढ़ाई से जुड़े विभिन्न प्रकार के कोर्स आदि अपने फोन या लैपटॉप से आसानी से कर सकते हैं। 

Digital marketing, यह शब्द साल 2000 के बाद ज्यादा लोकप्रिय होना शुरू हुआ। जब Internet में Search Engine marketingSocial MediaApps आदि का विकास हुआ तब से यह शब्द लोगों के लिए आम बन गया। Digital marketing वह है जिसमे हम अपने Mobiles and Computers जैसे Digital Product द्वारा अपने Product को World Wide Promote कर सकते हैं।

आसान शब्दों में, अपने Product and Service को Online के जरिये Customer को बेचना ही Digital marketing है |

 

 

 

आप को यह पोस्ट कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नमस्कार! मेरा नाम कालूराम पिंगोरिया है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ. मेरे इस ब्लॉग का यही उद्देश्य है कि मैं आपको ऑनलाइन मनी मेकिंग, लोन और बिज़नेस आईडिया के नए नए तरीको से आपको अवगत करवाता रहूँ |

Leave a Comment

error: Content is protected !!