डिजिटल मार्केटिंग के फायदे – benefits of digital marketing in Hindi

 

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे – benefits of digital marketing in Hindi

benefits of digital marketing in Hindi



#1. DIGITAL MARKETING IS NOT EXPENSIVE :-

 Friends अगर हम Offline Marketing की बात करे तो आपको अपने Product का या Company का Advertisement करने के लिए किसी भीड़ वाले इलाके में Banner लगाने पड़ते है. और जाहिर सी बात है अगर आपको अपना Banner किसी भीड़ वाले इलाके में लगाना है तो आपको पैसे भी ज्यादा देने पड़ते है. अगर News Paper की बात करे तो उसके लिए भी आपको छोटी Ads देने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ते है. और इतना सबकुछ करने के बाद भी हमें नहीं पता होता की कितने लोगो ने इसे देखा ! लेकिन हम Digital Marketing की बात करे तो अगर आपका बजट 500 रुपये है तो आप 500 रुपये के साथ ही अपनी Advertisement कर सकते हो. अगर आपका बजट 1000 रुपये है तो आप 1000 रुपये के साथ भी Advertisement कर सकते हो. साथ ही आप यह भी जान सकते हो की आपके Advertisement को कितने लोगो द्वारा देखा गया. अगर आपको अच्छा Response मिलता है तो आप अपना बजट बढ़ाकर और ज्यादा लोगो तक उस Ads को पहुंचा सकते हो ! लेकिन अगर हम Offline Marketing की बात करे तो आप Offline Marketing में यह सब नहीं कर सकते. अगर आपने एक बार पैसे Pay कर दिए तो आप बाद में कुछ भी नहीं कर सकते. चाहे उस Banner को कोई देखे या ना देखे. इससे खर्चा भी बढ़ता है और आपका बिजनेस बिलकुल भी Grow नहीं होता. लेकिन Digital Marketing इससे बिलकुल उल्टा है आपको खर्चा भी कम आता है और आपका Product ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच पाता है !

#2. TARGET AUDIENCE :-

दोस्तों अगर हम बात करे Digital Marketing के दूसरे Benefit की तो वह है Target Audience. अगर मान लीजिये आपके पास कोई Product है और वह सिर्फ Female के लिए है. और अगर आप चाहते है की आपकी जो Ads है वह ज्यादा से ज्यादा Females तक पहुंचे तो आप ऐसा कर सकते है Digital Marketing के माध्यम से. और साथ ही आप वहा पर Age भी Fix कर सकते यानि आपका जो Ad है वह कितने Age वाली महिलाओ तक पहुंचे ! दोस्तों Target Audience Digital Marketing में तो Possible है लेकिन अगर हम बात करे Offline Marketing की चाहे वह Hordings के जरिये हो या News Paper के जरिये हो. तो उस जगह पर हमारी Right Audience को Target करना बहुत ही मुश्किल होता है इसी लिए यह एक बहुत बड़ा Benifit है Digital Marketing का. कम पैसे और Target Audience|

#3. TRACK PERFORMANCE :– 

दोस्तों आप Digital Marketing के माध्यम से अपने Progress को Track भी कर सकते हो. बहुत से ऐसे Advance Tool उपलब्ध है जिसकी Help से आप अपने Progress को Track भी कर सकते है. अगर मान लीजिये आपने Digital Marketing माध्यम द्वारा 10 Ads रन किए है. तो आप Tool की मदद से समझ सकते है की इन 10 Ads में से कोनसा ऐसा Ad है जिसपर Customerज्यादा Focus कर रहे है ! तो आप उस चीज को Analyse करके उसपर और ज्यादा काम कर सकते है. और उसी सेRelated अन्य Social Media Plateforms पर और ad भी चला सकते है. और साथ ही जिस ad पर लोग ज्यादा focus नहीं कर रहे है उन ad को बंद कर आप उसका Budget भी अपने दूसरे ad में डाल सकते है. यह एक बहुत ही बेहतरीन सुविधा आपको Digital Marketing की माध्यम से मिल जाती है ! इससे उल्टा अगर हम बात करे Offline Marketing की तो यहाँ पर आपके पास कोई भी ऐसा टूल मौजूद नहीं होता , आपके पास कोई Guarantee नहीं होती है , आपको कोई ऐसा Dashboard नहीं मिलता जिससे आपको पता चल सके की आपका कोनसा ad कितने लोगो द्वारा देखा जा रहा है , कितने लोग उससे प्रभावित हो रहे , किस उम्र के लोग प्रभावित हो रहे है. लेकिन Digital Marketing में आपको यह सब देखने मिलता है |

#4. LOCATION CONTROL SYSTEM :

दोस्तों Digital Marketing में Location Control System भी मौजूद है. उदाहरण के लिए अगर आपका मुंबई के Location पर कोई Digital Marketing Institute है. और आप लोगो को Digital Marketing सिखाते है. और आप अपने Institute की ad करना चाहते हो Digital Marketing द्वारा. तो जाहिर सी बात है आप चाहेंगे की आपकी ad उन लोगो तक पहुंचे जो सच में Digital Marketing सीखना चाहते है ! और आप सभी तो जानते है की आपके location से 50 से 60किलोमीटर दूर के location में आपका ad दिखे तो इतनी दूर से कोई आपसे Digital Marketing सिखने नहीं आएगा. तो आप चाहेंगे की आपके location से 8 से 10 किलोमीटर तक जितने भी लोग Digital Marketing सीखना चाहते है उन लोगो तक आपका adपहुंचे और वही आपकी Target Audience है ! तो ऐसे में आप Digital Marketing माध्यम की मदद से ऐसा कर सकते है. आप अपने location से 8 से 10किलोमीटर दूर ऐसे लोगो को Target कर सकते है जो Digital Marketing सीखना चाहते है. आपके location के आस-पास जो जो लोग इस Digital Marketing के बारे में Search कर रहे है उन लोगो तक आप अपना ad पहुंचा सकते है. वह भी बहुत कम खर्चे के साथ |

नमस्कार! मेरा नाम कालूराम पिंगोरिया है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ. मेरे इस ब्लॉग का यही उद्देश्य है कि मैं आपको ऑनलाइन मनी मेकिंग, लोन और बिज़नेस आईडिया के नए नए तरीको से आपको अवगत करवाता रहूँ |

Leave a Comment

error: Content is protected !!